---विज्ञापन---

चेन्नई में RSS नेता के घर पर पेट्रोल बम फेंका, 24 घंटे में तमिलनाडु में ऐसी तीसरी घटना

नई दिल्ली: तमिलनाडु के चेन्नई के पास राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (RSS) के पदाधिकारी सीतारामन के आवास तांबरम पर शनिवार को पेट्रोल बम फेंका गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। आतंकी संबंधों को लेकर केंद्रीय एजेंसियों की ओर से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर देशव्यापी कार्रवाई के बाद […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Sep 25, 2022 23:18
Share :

नई दिल्ली: तमिलनाडु के चेन्नई के पास राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (RSS) के पदाधिकारी सीतारामन के आवास तांबरम पर शनिवार को पेट्रोल बम फेंका गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। आतंकी संबंधों को लेकर केंद्रीय एजेंसियों की ओर से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर देशव्यापी कार्रवाई के बाद यह तीसरी ऐसी घटना है।

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, आरएसएस के मेंबर सीतारामन ने शनिवार सुबह करीब चार बजे एक तेज आवाज सुनी। घर के बाहर निकलकर देखा तो आग लगी थी। उन्हें लगा कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है, लेकिन ऐसा नहीं था। सीतारामन ने बताया कि उन्होंने आग बुझाई और पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो सीसीटीवी फुटेज में पेट्रोल बम फेंके जाने की जानकारी हुई।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें – ईरान में ‘हिजाब क्रांति’ पर पूछे गए सवाल से ओवैसी ने किया किनारा, बोले- मुझे इससे क्या लेना-देना है?

बता दें कि कोयंबटूर के कोवईपुदुर में इसी तरह की एक घटना में अज्ञात व्यक्तियों ने आरएसएस के एक पदाधिकारी के आवास पर पेट्रोल बम फेंके थे, जिसके बाद क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। किसी के घायल होने की सूचना नहीं थी।

अभी पढ़ें – मायावती बोलीं-समाजवादी पार्टी राज्य में भाजपा को कड़ा विरोध देने में रही विफल

केरल के कन्नूर में एक आरएसएस कार्यालय पर भी इसी तरह से हमला किया गया था। कट्टरपंथी संगठन की ओर से बुलाए गए बंद के बीच बाइक पर सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने कार्यालय पर पेट्रोल बम फेंका था। मामले की जांच जारी है।

इससे पहले शुक्रवार को राज्य में हिंसा की छिटपुट घटनाएं देखी गईं थी। पुलिस, राज्य परिवहन की बसों और दुकानों पर पथराव किया गया था। इस घटना में कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए और सरकारी बसों के शीशे पूरी तरह से टूट गए।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 24, 2022 01:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें