---विज्ञापन---

Video: हाथियों के झुंड के आगे कार-बाइक रोककर लेने लगे सेल्फी, आगे जो हुआ देखकर सहम जाएंगे आप

नई दिल्ली: हाथियों के झुंड के आगे कार रोककर सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे कुछ लोगों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो क्लिप को देखकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। क्लिप को आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Aug 7, 2022 17:17
Share :

नई दिल्ली: हाथियों के झुंड के आगे कार रोककर सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे कुछ लोगों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो क्लिप को देखकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। क्लिप को आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो क्लिप को करीब 65 हजार बार देखा गया है।

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि जंगली हाथियों का झुंड सड़क पार कर रहा होता है। इसी दौरान दूसरी ओर से कार और बाइक सवार वहां पहुंचते हैं। हाथियों के झुंड को देखने के बाद वे कार और बाइक रोककर सेल्फी लेने लगते हैं। इस दौरान दो लड़के सड़क पर आते हैं और हाथियों के आगे खड़े होकर सेल्फी क्लिक करने लगते हैं।

---विज्ञापन---

हाथियों ने लोगों को दौड़ाने की कोशिश की

सेल्फी लेने के दौरान युवक के पीछे खड़े हाथी उन्हें दौड़ाने की कोशिश करते हैं लेकिन सड़क पर खड़ा युवक वहां से जाने के बजाए सेल्फी लेने में मशगूल रहता था। इतने में हाथी रूक जाते हैं लेकिन एक बार फिर वे लोगों की भीड़ की ओर दौड़ पड़ते हैं लेकिन फिर दोबारा वे जंगल की ओर उतर जाते हैं।

IAS साहू ने वीडियो शेयर कर लिखा….

वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू ने लिखा कि वन्यजीवों के साथ सेल्फी का क्रेज जानलेवा हो सकता है। ये लोग (सेल्फी लेने वाले) भाग्यशाली थे कि अपने व्यवहार की जगह इन लोगों को क्षमा कर दिया। नहीं तो हाथियों को लोगों को सबक सिखाने में ज्यादा समय नहीं लगता।

उधर, वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। कई लोगों ने सेल्फी लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और जुर्माना लगाए जाने की मांग की है। कई लोगों ने लिखा कि ऐसी घटनाओं को कम करने के लिए वन विभाग की ओर से एनिमल कोरिडोर बनाए जाने चाहिए।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Aug 07, 2022 05:17 PM
संबंधित खबरें