भारत के कई राज्यों में 2025 का आखिरी सूर्यास्त हो चुका है. भगवान जगन्नाथ के शहर पुरी और पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में 2025 में लोगों ने साल का आखिरी सूर्यास्त देखा. अब नए साल 2026 के दस्तक की तैयारी शुरू हो चुकी हैं.
इस बीच न्यूजीलैंड में रात्रि 12 बजे का वक्त हो गया है और नए साल की शुरुआत हो चुकी है. न्यूजीलैंड दुनिया का वह देश है, जहां टाइमजोन के हिसाब से सबसे पहले किसी दिन की शुरुआत होती है. वहीं अमेरिका के हाउलैंड आइलैंड और बेकर आइलैंड में सबसे आखिर में दिन शुरू होता है.
वहीं, उत्तर प्रदेशे के अयोध्या में सरयू घाट पर 2025 का अंतिम सूर्यास्त देखा गया.
मिली जानकारी के अनुसार, इससे पहले पैसिफिक आइलैंड में स्थित किरिबाती दुनिया का पहला देश बन गया जहां 2026 का स्वागत किया गया. लाइन आइलैंड्स द्वीप में 12 बजते ही दुनिया भर में नए साल के जश्न की आधिकारिक शुरुआत हुई थी. वहीं अगले कुछ घंटों में कई देश नए साल का स्वागत करेंगे. इसकी शुरुआत ओशिनिया के कुछ हिस्सों से होगी. उसके बाद पूर्वी एशिया, दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया, मध्य पूर्व, यूरोप, अफ्रीका और अमेरिका में नए साल का जश्न मनाया जाएगा.










