---विज्ञापन---

देश

पतंजलि योगपीठ में दो दिवसीय निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर हुआ संपन्न, दिव्यांगजनों के आत्मबल को भी किया गया सशक्त

पतंजलि वेलनेस और उद्धार जैफरीज नागपुर के संयुक्त तत्वावधान में पतंजलि योगपीठ में 26 और 27 जुलाई को दिव्यांगजनों के लिए निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर आयोजित किया गया। इस जनसेवा शिविर में 250 से अधिक दिव्यांगों को कृत्रिम हाथ, पैर, कैलिपर, बैसाखी जैसे उपकरण वितरित किए गए। शिविर में स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने स्वयं उपस्थित होकर लाभार्थियों को प्रेरित किया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Jul 27, 2025 20:43
Baba Ramdev
बाबा रामदेव

पतंजलि वेलनेस और उद्धार जैफरीज नागपुर के संयुक्त तत्वाधान में पतंजलि योगपीठ में शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर 26 एवं 27 जुलाई को पतंजलि वेलनेस में लगाया गया। दिव्यांगजन के सशक्तिकरण को लेकर आयोजित दो दिवसीय निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आज सफलता पूर्वक समापन हुआ। इस जनसेवा शिविर में 250 से अधिक दिव्यांग लाभार्थियों को कृत्रिम हाथ, पैर, कैलिपर, बैसाखी आदि सहायक उपकरण निःशुल्क वितरित किए गए। शिविर की सफलता को देखते हुए यह तय किया गया कि शिविर को हर तीन से चार माह के अंतराल में लगाया जायेगा।

इस अवसर पर पतंजलि योगपीठ के संस्थापक स्वामी रामदेव  महाराज एवं संयुक्त महासचिव आचार्य बालकृष्ण स्वयं उपस्थित रहे। दोनों ने लाभार्थियों को उपकरण प्रदान किए और आत्मनिर्भरता की राह पर उनका उत्साहवर्धन किया।

---विज्ञापन---

दिव्यांग नहीं, दिव्य आत्माएं हैं- स्वामी रामदेव

स्वामी रामदेव ने कहा कि ये दिव्यांग नहीं, दिव्य आत्माएं हैं। इन्हें सहानुभूति नहीं, सशक्तिकरण चाहिए। आचार्य बालकृष्ण ने भी शिविर में उपस्थित होकर दिव्यांगजनों के साथ संवाद किया और कहा कि पतंजलि का उद्देश्य केवल आयुर्वेदिक स्वास्थ्य ही नहीं, अपितु प्रत्येक मानव को आत्मनिर्भर बनाना है, यही हमारी राष्ट्र सेवा है। इस सेवा यज्ञ का आयोजन भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, उद्धार सेवा समिति, अनुभवी चिकित्सकों, दक्ष टेक्नीशियनों, तथा पतंजलि सेवा विभाग के सेवाभावी कार्यकर्ताओं के सहयोग से संपन्न हुआ।

शिविर में उपकरण वितरण के अतिरिक्त लाभार्थियों के लिए नाप-जोख, फिटिंग, फिजियोथेरेपी और परामर्श की भी समुचित व्यवस्था की गई थी। यह आयोजन न केवल शारीरिक सहायता का माध्यम बना, बल्कि दिव्यांगजनों के आत्मबल को सशक्त करने वाला प्रेरणास्रोत भी सिद्ध हुआ।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : पसीने आने के बाद भी नहीं होगी चिपचिपाहट, पतंजलि का ये शावर जेल करें इस्तेमाल

पतंजलि योगपीठ की यह पहल मानव सेवा और राष्ट्र सेवा के प्रति उसकी गहन प्रतिबद्धता को दर्शाती है। शिविर में मुख्य रूप से स्वामी विदेहदेव, स्वामी पुण्य देव, बहन पूजा आदि के साथ शिविर में उद्धार टीम मैनेजमेंट के लोग मौजूद रहे। शिविर को सफल बनाने में संजय, रुचिका अग्रवाल, श्रुति, प्रधुमन, रवि, दिव्यांशु, कृष्णा, निहारिका, दिव्या, दीनदयाल आदि का सहयोग रहा।

First published on: Jul 27, 2025 08:38 PM

संबंधित खबरें