---विज्ञापन---

त्रिपुरा में कांग्रेस और माकपा की संसदीय टीम पर हमला, चुनाव बाद हिंसा की जांच करने पहुंचा था दल

Parliamentary Team Attacked: भाजपा शासित त्रिपुरा में चुनाव के बाद हुई हिंसा की जांच करने पहुंची कांग्रेस और माकपा की संसदीय टीम पर हमला हुआ है। टीम यहां शुक्रवार को जांच के अलावा हिंसा के प्रभावित लोगों से बात करने पहुंची थी। बता दें कि कांग्रेस-माकपा संसदीय टीम त्रिपुरा के दो दिवसीय दौरे पर है। […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Mar 11, 2023 12:52
Share :
CPI(M) Tripura, Nehalchandra Nagar Bazar, Parliamentary Team, Tripura, Tripura post poll violence

Parliamentary Team Attacked: भाजपा शासित त्रिपुरा में चुनाव के बाद हुई हिंसा की जांच करने पहुंची कांग्रेस और माकपा की संसदीय टीम पर हमला हुआ है। टीम यहां शुक्रवार को जांच के अलावा हिंसा के प्रभावित लोगों से बात करने पहुंची थी। बता दें कि कांग्रेस-माकपा संसदीय टीम त्रिपुरा के दो दिवसीय दौरे पर है।

सीपीआई (एम) त्रिपुरा के राज्य सचिव और पूर्व मंत्री जितेंद्र चौधरी ने कहा कि शुक्रवार शाम बीसलगढ़ के नेहलचंद्र नगर बाजार में हुए हमले के कारण संसदीय दल को आज निर्धारित अपने अन्य कार्यक्रमों को स्थगित करने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

---विज्ञापन---

हमले में तीन गाड़ियों को किया गया क्षतिग्रस्त

कांग्रेस और माकपा के सूत्रों ने कहा कि जब संसदीय दल के सदस्य सिपाहीजला जिले के हिंसा प्रभावित विशालगढ़ गए तो सत्ताधारी भाजपा समर्थित कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया और तीन वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। माकपा ने एक बयान में कहा, “सांसद और उनके साथ गए कांग्रेस और माकपा नेता तुरंत वहां से चले गए और बड़े हमले से बच गए।”

उधर, पुलिस के एक बयान में कहा गया है कि स्थानीय विधायकों और नेताओं के साथ सांसदों को विशालगढ़ के नेहल चंद्र नगर में एक अनिर्धारित दौरे के दौरान नारेबाजी का सामना करना पड़ा। साथ में गई पुलिस एस्कॉर्ट टीम ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और प्रतिनिधिमंडल को सुरक्षित बचा लिया। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर थे। किसी भी व्यक्ति के घायल होने की सूचना नहीं है। 2-3 वाहनों को नुकसान की सूचना दी गई है। एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। छापेमारी जारी है।

जयराम रमेश बोले- भाजपा के गुंडों ने किया हमला

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने घटना की निंदा की। रमेश ने ट्वीट किया, “कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल पर आज त्रिपुरा के विशालगढ़ और मोहनपुर में भाजपा के गुंडों ने हमला किया। प्रतिनिधिमंडल के साथ गई पुलिस ने कुछ नहीं किया।

कांग्रेस और माकपा नेताओं ने कहा कि संसदीय दल, जिसमें चार लोकसभा सांसद और तीन राज्यसभा सांसद शामिल हैं, को तीन समूहों में विभाजित किया गया है, जो तीन जिलों – पश्चिम त्रिपुरा, सिपाहीजाला और गोमती में हिंसा प्रभावित गांवों और शहरी क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। पार्टियों के स्थानीय विधायक पीआर नटराजन, रंजीता रंजन, एए रहीम, अब्दुल खालिक, बिकाश रंजन भट्टाचार्य, विनय विश्वम और एलाराम करीम सहित संसदीय टीमों के साथ थे।

HISTORY

Written By

Om Pratap

First published on: Mar 11, 2023 12:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें