Parliament Winter Session 2022: भारत-चीन सीमा तनाव, महंगाई और देश में संवैधानिक और स्वतंत्र संस्थानों के कामकाज में हस्तक्षेप- आगामी संसद शीतकालीन सत्र में कांग्रेस पार्टी इन तीनों मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी में है। शनिवार को कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने मीडिया में बयान देते हुए कहा- शीतकालीन सत्र में कांग्रेस 3 मुख्य मुद्दे उठाएगी।
In today's meeting, issues of unemployment, MSP guarantee for farmers, price rise, inflation, cyber crime, tension being created between judiciary & Centre, the weakening of the Rupee, lower exports and air pollution in north India among others were discussed: Jairam Ramesh, Cong
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) December 3, 2022
आगे महासचिव ने कहा कि यह मुद्दे होंगे भारत-चीन सीमा तनाव, महंगाई और देश में संवैधानिक और स्वतंत्र संस्थानों के कामकाज में हस्तक्षेप। आगे उन्होंने का कि आज आज कांग्रेस नेताओं की बैठक में बेरोजगारी, किसानों के लिए एमएसपी गारंटी, मूल्य वृद्धि, महंगाई, साइबर अपराध, न्यायपालिका और रुपये का कमजोर होना, उत्तर भारत में कम निर्यात और वायु प्रदूषण सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। इन सभी पर सरकार से जवाब मांगा जाएगा।
23 दिनों में 17 बैठकें होंगी
बता दें शीतकालीन सत्र में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ही नेता विपक्ष की जिम्मेदारी निभाएंगे। कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरने के साथ ही खरगे ने राज्यसभा में नेता विपक्ष के पद से अपना इस्तीफा पार्टी संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिया था। लेकिन सोनिया गांधी ने अभी तक उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया है और न ही उनके उत्तराधिकारी के बारे में अभी कोई फैसला किया है। इसीलिए यह माना जा रहा है कि शीतकालीन सत्र के दौरान खरगे कांग्रेस अध्यक्ष के साथ-साथ राज्यसभा में नेता विपक्ष की दोहरी जिम्मेदारी संभालेंगे। गौरतलब है कि संसद का शीतकालीन सत्र 7 दिसंबर 2022 से शुरू होगा और 29 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें 23 दिनों में 17 बैठकें होंगी।