---विज्ञापन---

हिंदू साधु-संतों से माफी मांग रहा था… पंडित धीरेंद्र शास्त्री के भाई ने वायरल वीडियो पर तोड़ी चुप्पी

Pandit Dhirendra Shashtri Brother Shaligram Garg: बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री के भाई का एक और वीडियो सामने आ गया है। इस वीडिय में उनका कहना है कि मीडिया में उनकी बातों को गलत तरीके से दिखाया गया है। आइए जानते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Dec 10, 2024 09:49
Share :
Pandit Dhirendra Shashtri Brother Shaligram Garg

Badheshwar Dham News: पंडित धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा हाल ही में अपनी भव्य सनातन यात्रा को लेकर सुर्खियों में थे। इसी बीच उनके भाई शालिग्राम गर्ग के एक वीडियो पर बवाल मच गया था। इस वीडियो में शालिग्राम गर्ग पंडित धीरेंद्र शास्त्री से अपने रिश्ते खत्म करने की बात कह रह थे। हालांकि अब उन्होंने इस मामले पर यूटर्न ले लिया है। शालिग्राम ने यूटर्न लेते हुए कहा उनके वीडियो को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।

शालीग्राम गर्ग ने क्या कहा?

शालीग्राम गर्ग ने दूसरा वीडियो जारी करते हुए कहा कि कुछ चैनल्स और सोशल मीडिया पर वीडियो को गलत तरीके से दिखाया जा रहा है। हमारा उद्देश्य ऐसा कुछ करने का नहीं था। कई बार हम सही करना चाहते हैं और उसे गलत तरीके से पेश किया जाता है। मैंने जो कुछ भी वीडियो में बोला था, उसमें मैं सभी सनातनी हिंदुओं और साधु-संतों से माफी मांगना चाहता था। लेकिन उसे गलत ढंग से दिखाया गया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- बांग्लादेश में हिंसा पर भड़कीं काजी नजरुल की नातिन सोनाली काजी, सरकार को दी ये सलाह

गलत चीजों पर यकीन न करें- शालिग्राम

शालिग्राम गर्ग ने कहा कि सनातन हिंदुओं की बालाजी सरकार और बालाजी महाराज के प्रति जो आस्था है, उसे ठेस न पहुंचे। उस वीडियो पर बिल्कुल यकीन न करें और गलत बातें समाज में ना फैलाएं। महाराज जी का जो हिंदू एकता का काम चल रहा, उसे अपना समर्थन दें। जय सियाराम, जय बागेश्वर धाम।

---विज्ञापन---

क्या था पूरा मामला?

बता दें कि कुछ दिन पहले शालिग्राम गर्ग का एक वीडियो वायरल हो रहा था। इस वीडियो में उन्होंने पंडित धीरेंद्र शास्त्री से सारे रिश्ते खत्म करने की बात कही थी। हालांकि अब वो उसे माफीनामा करार दे रहे हैं। उनका कहना है कि सभी सनातनी हिंदू साधु संतों से क्षमा मांग रहे थे, लेकिन वीडियो को मीडिया में गलत तरीके से दिखाया गया है।

यह भी पढ़ें- SM Krishna कौन? पूर्व विदेश मंत्री और कर्नाटक CM का 92 साल की उम्र में निधन

 

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Dec 10, 2024 09:49 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें