---विज्ञापन---

‘पनौती-ए-आजम’; PM मोदी के खिलाफ कांग्रेस का एक और पोस्टर

Congress BJP Panauti Controversy: कांग्रेस और भाजपा के बीच पनौती वाला विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ अब एक और पोस्टर जारी किया है।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Apr 25, 2024 17:49
Share :
Rahul Gandhi, PM Modi
क्या है M फैक्टर?

Congress Released New Poster Against PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ‘पनौती’ वाला बयान देने पर चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नोटिस जारी किया है। बावजूद इसके कांग्रेस ने PM मोदी के खिलाफ एक और पोस्टर जारी कर दिया, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है। पोस्टर में 1960 में बनी ऐतिहासिक ड्रामा मूवी मुगल-ए-आजम की पैरोडी है। PM मोदी को पर्दे के पीछे से झांकते हुए दिखाया गया है और बोल्ड टेक्स्ट में लिखा गया है ‘पनौती-ए-आजम’ (Panauti-e-Azam)। कांग्रेस की पंजाब इकाई ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक ऐसा ही पोस्टर शेयर किया, जिसके साथ पंजाबी में लिखा है कि अब समय आ गया है। पोस्टर में, प्रधानमंत्री मोदी जैसा दिखने वाला एक कैरिकेचर नाचते हुए दिखाई दे रहा है। बैकग्राउंड में कोविड​​​​-19, चंद्रयान-2, विश्व कप 2023 फाइनल और नोटबंदी दिखाए गए हैं।

 

---विज्ञापन---

कांग्रसे ने वर्ल्ड कप में हार के लिए PM को जिम्मेदार ठहराया

बता दें कि ICC मेन्स वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भारत की हार के बाद राहुल ने ‘PM का मतलब पनौती मोदी’ बताया था। इससे भाजपा भड़क गई। 21 नवंबर को राजस्थान के बालोतरा में रैली को संबोधित करते हुए भी राहुल गांधी ने अहमदाबाद में भारत की हार का जिक्र किया। हार को मुद्दा बनाकर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। उन्होंने उनका ‘पनौती’ कह डाला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का स्टेडियम में जाना अपशगुन साबित हुआ। वे नहीं जाते तो हम विश्व कप जीत जाते। राहुल गांधी ने विश्व कप में हार के लिए PM मोदी को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने दावा किया कि PM मोदी के आने से पहले भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही थी, लेकिन जैसे ही वे स्टेडियम पहुंचे, वैसे ही हमारी टीम की स्थिति खराब होने लगी। यह कहते हुए राहुल गांधी का वीडियो कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) पर शेयर किया है।

 

 

View this post on Instagram
www.almostthererescue.org) 5px; flex-grow: 0; margin-right: 14px; margin-left: 2px;”>

 

A post shared by Punjab Congress (@incpunjab)

राहुल गांधी का राजस्थान रैली का वीडियो भी वायरल हो रहा

वीडियो में राहुल गांधी कहते नजर आ रहे हैं कि हमारे लड़के (खिलाड़ी) विश्व कप जीत जाते, लेकिन ‘पनौती’ ने उन्हें हरा दिया। हालांकि, राहुल गांधी ने विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल तोड़ने वाली हार के बाद टीम इंडिया की सराहना की थी। इसके बाद भाजपा ने कांग्रेस की शिकायत दी, जिस पर एक्शन लेते हुए चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को नोटिस जारी किया। नोटिस में आयोग ने उन्हें भाजपा की ओर से लगाए गए आरोपों पर शनिवार शाम तक जवाब देने को कहा है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी ने राजस्थान में अपने अभियान के दौरान अन्य अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया और असत्यापित आरोप लगाए। वहीं यह पहली बार नहीं है, जब कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के खिलाफ बिना किसी हिचक के ऐसे शब्द इस्तेमाल किए हों। कांग्रेस पहले उन्हें चौकीदार चोर, मौत का सौदागर, नीच आदमी से लेकर ‘चाय वाला’ कहती आई है।

लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel

news24 Whatsapp channel

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

Edited By

rahul solanki

First published on: Nov 24, 2023 01:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें