---विज्ञापन---

‘मैं अब भारतीय हूं…’, पाकिस्तान में जन्मे ईसाई को मिली CAA के तहत नागरिकता

CAA Registration: गोवा में सीएए के तहत सेबस्टियन परेरा को भारतीय नागरिकता मिल गई। सीएम प्रमोद सावंत ने स्वयं उनको नागरिकता प्रमाण पत्र दिया। इसके बाद उन्होंने कहा मैं भारतीय नागरिक बनकर बहुत खुश हूं।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Dec 11, 2024 15:06
Share :
Citizenship Amendment Act
Citizenship Amendment Act

Citizenship Amendment Act: उत्तरी गोवा के डेमेलो वड्डो में रहने वाले शेन सेबस्टियन परेरा ने गोवा में सीएए के तहत नागरिकता हासिल की। पाकिस्तान के कराची में 4 अगस्त 1981 को जन्मे परेरा जन्म के कुछ समय बाद ही भारत आ गए थे। उन्हें भारत आए 43 हो गए थे। ऐसे में अब उन्हें नागरिकता मिल पाई है। उन्होंने यहीं पर अपनी शिक्षा पूरी की। 2012 में उन्होंने गोवा में भारतीय नागरिक ग्लोरिया फर्नांडिस से शादी कर ली।

नागरिकता मिलने के बाद परेरा ने कहा मैं खुश हूं कि मुझे अब भारतीय नागरिकता मिल गई है। मंगलवार को सचिवालय में परेरा को सीएम प्रमोद सावंत ने नागरिकता प्रमाण पत्र दिया। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार परेरा को भारतीय नागरिकता प्राप्त करने के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ा। वे भारत में रहते हुए भी हर साल अपना वीजा रिन्यू करवाते थे। 2019 में सीएए की जानकारी मिलने पर उन्होंने आवेदन किया।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः Noida में लंबा जाम, DND पर लगी वाहनों की कतार; नोएडा पुलिस ने जारी की 4 दिन की ट्रैफिक एडवाइजरी

तीन महीने में मंजूर हुआ आवेदन

परेरा ने बताया कि उन्होंने यह आवेदन एक पाकिस्तानी नागरिक को जोसेफ परेरा को नागरिकता मिलने के बाद किया। उन्होंने बताया कि उनका आवेदन तीन महीने में ही मंजूर हो गया। वहीं सीएम प्रमोद सावंत ने बताया मैं शेन को बधाई देता हूं। वे कानून के तहत नागरिकता पाने वाले गोवा के दूसरे निवासी हैं। कई और आवेदन प्रक्रिया में हैं। यह कानून पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में फंसे हिंदुओं, ईसाइयों, जैनो, सिखों और बौद्धों को नागरिकता दिलाने में मदद करेगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः नहीं चाहिए अमेरिकी मदद, अपने दम पर इस प्रोजेक्ट को पूरा करेगा Adani Group

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Dec 11, 2024 03:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें