---विज्ञापन---

देश

‘मुझे मेरे बेटे के साथ पाकिस्तान जाने दो…’ दिल्ली की बेटी बनी कराची की बहू

दिल्ली की सादिया अल्वी ने भारत सरकार से की अपील—अपने 5 साल के पाकिस्तानी बेटे संग लौटने की लगाई गुहार। जानिए मौजूदा हालात में क्यों फंसी हैं मुश्किल में।

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Apr 25, 2025 12:18
pakistani bahu sadia alvi
pakistani bahu sadia alvi

Pakistani Bahu Sadia Alvi/मोहित तलवार: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान के खिलाफ सख्त हो गया है। भारत सरकार ने कई ऐसे फैसले ले लिए हैं जिससे पाकिस्तान की मुसीबत बढ़ गई है। भारत में रहे रहे पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द कर दिया है, पाकिस्तानी एंबेसी को खाली करवा दिया है। अटारी बॉर्डर को बंद कर दिया है और सिंधु जल समझौते को रद्द कर दिया है। ऐसे में जो पाकिस्तानी लोग भारत में रह रहे हैं उन्हें 48 घंटों में देश छोड़कर जाना होगा। इसी बीच एक पाकिस्तानी बहू की मुसीबत बढ़ गई हैं और उसने भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…

दिल्ली की सादिया की शादी कराची में हुई थी

मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली सादिया अल्वी की शादी कराची में हुई थी। उसका पांच का बेटा अजान अल्वी है जिसके पास पाकिस्तानी पासपोर्ट है। इन दिन सादिया अल्वी भारत में है, दरअसल उसके भारतीय पासपोर्ट पर पाकिस्तानी वीजा की अवधि समाप्त हो गई है। ऐसे में उसने भारतीय प्रशासन और आम जनता से मदद की अपील की है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले का तगड़ा साइड इफेक्ट आया सामने, सर्वे से रद्द बुकिंग पर बड़ा खुलासा

पाकिस्तान लौटना चाहती है सादिया अल्वी

सादिया हाल ही में अपने छोटे बेटे अजान के साथ भारत आई थीं। उनका बेटा पाकिस्तानी नागरिक है और केवल पांच साल का है। सादिया अल्वी का कहना है कि मौजूदा हालातों के चलते वह पाकिस्तान लौटना चाहती हैं, लेकिन बच्चा अकेले अंतरराष्ट्रीय सीमा पार नहीं कर सकता। उन्होंने बताया कि उनकी सास उनके साथ हैं, लेकिन वह भी आने-जाने में असमर्थ हैं। ऐसे में सादिया के लिए अकेले इस संकट से बाहर निकलना बहुत मुश्किल हो गया है। वह चाहती हैं कि भारतीय अधिकारी उन्हें यात्रा की अनुमति दें ताकि वह अपने बेटे के साथ पाकिस्तान लौट सकें।

---विज्ञापन---

परेशान है सादिया

सादिया ने कहा कि मैं दिल्ली से हूं, लेकिन मेरा बेटा पाकिस्तानी नागरिक है। मैं मौजूदा हालात से बहुत परेशान हूं। क्या आप लोग मेरी मदद कर सकते हैं? क्योंकि पांच साल का बच्चा अकेले यात्रा नहीं कर सकता। मेरे पास कोई अन्य परिवारिक सदस्य नहीं है जो मदद कर सके। कृपया मुझे यात्रा करने की अनुमति दें ताकि मैं अपने पाकिस्तान लौट सकूं।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार का बेटियों को खास तोहफा, कन्यादान की राशि हुई डबल

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Apr 25, 2025 12:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें