पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच जंग के हालात बने हुए हैं। भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर भी तनाव का माहौल है। दोनों देशों की तीनों सेनाएं युद्धाभ्यास करने में जुटी हैं। इस बीच जानकारी सामने आई है कि पाकिस्तान इस सप्ताह सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण करेगा। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान मिसाइल का परीक्षण करने की तैयारी कर रहा है।
इस्लामाबाद में अरब सागर में अपने क्षेत्र में सैन्य अभ्यास बढ़ा रहा है और LOC पर एकतरफा संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है, जिसे भारत के खिलाफ उकसावे की कार्रवाई है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान 7 दिन में 50 से ज्यादा बार संघर्ष विराम कर चुका है। दूसरी ओर, पाकिस्तान के नेताओं द्वारा भारत के खिलाफ लगातार भड़काऊ बयान दिए जा रहे हैं और मुंहतोड़ जवाब की धमकियां दी जा रही हैं।
यह भी पढ़ें:‘हां आतंकियों को ट्रेनिंग देते थे’; पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के बाद बिलावल भुट्टो का कबूलनामा
25 अप्रैल को भी किया था मिसाइल टेस्टिंग
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने टिप्पणी की थी कि भारत की ओर से सैन्य घुसपैठ की तैयारी है। इसलिए पाकिस्तान भी अपनी सेनाओं को मजबूत कर रहा है। पाकिस्तान ने 25 अप्रैल को भी एक मिसाइल परीक्षण किया था, लेकिन दुनिया को उस परीक्षण के बारे में पता नहीं चला, क्योंकि भारत के साथ तनाव का माहौल बन गया था, लेकिन अब पाकिस्तानी पूरी दुनिया के सामने मिसाइल टेस्टिंग करेगा।
बता दें पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच जंग के हालात बने हुए हैं। इसलिए दोनों देशों की सेनाएं युद्धाभ्यास कर रही हैं। पाकिस्तान अपना एयर स्पेस बंद करके प्रैक्टिस कर रहा है। भारत ने भी अपना एयर स्पेस पाकिस्तान के लिए बंद कर दिया है। अरब सागर में अपने-अपने क्षेत्र में दोनों देशों की नौसेनाएं अभ्यास कर रही हैं। भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने तीनों सेनाओं को एक्शन के लिए फ्री हैंड दे दिया है।
यह भी पढ़ें:पहलगाम आतंकी हमले के 5 नए सच, जानें 8 दिन की जांच में NIA को क्या सुराग-सबूत मिले?
भारत लेना चाहता है पहलगाम का बदला
दरअसल, 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में टूरिस्टों पर आतंकी हमला हुआ था। 26 भारतीय टूरिस्टों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाने का संकल्प लिया है। भारत ने पाकिस्तान के साथ सभी संबंध खत्म करके दुश्मन देश के खिलाफ कड़े फैसले लिए हैं।