---विज्ञापन---

देश

भारत-पाकिस्तान सेना के बीच Loc पर फिर फायरिंग, लगातार सीजफायर वायलेशन से बाज नहीं आ रहा पाक

पाकिस्तानी सेना ने 1-2 मई 2025 की रात को नियंत्रण रेखा (Loc) के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की, जिसमें कुपवाड़ा और बारामूला जिलों के साथ-साथ अखनूर सेक्टर के इलाकों को निशाना बनाया गया। यह गोलीबारी का लगातार 5वां दिन था।

Author Edited By : Shabnaz Updated: May 2, 2025 07:41
Pakistan Army and Indian Army firing

पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर से नियंत्रण रेखा पर कई भारतीय ठिकानों पर गोलीबारी की, जिसके बाद भारत ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी की। यह गोलीबारी 1-2 मई 2025 की रात के दौरान की गई। इस दौरान पाकिस्तानी सेना ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, नौशेरा और अखनूर क्षेत्रों के सामने Loc के पार चौकियों से बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की है। इस गोलीबारी का भारतीय सेना के जवानों ने भी जवाब दिया। आपको बता दें कि यह गोलीबारी का लगातार 5वां दिन था।

बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान

22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन बढ़ती जा रही है। तभी से भारत और पाकिस्तान की सेना के बीच समय-समय पर गोलीबारी की घटनाएं सामने आ रही हैं। पाकिस्तान लगातार सीजफायर वायलेशन कर रहा है। इसी बीच पाकिस्तानी सेना ने 1-2 मई 2025 की रात को कुपवाड़ा और बारामूला जिलों के साथ-साथ अखनूर सेक्टर के इलाकों में गोलीबारी की। इस गोलीबारी का भारतीय सेना ने प्रभावी तरीके से जवाब दिया।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान एयर स्पेस बंद होने से भारत पर क्या असर? एयर इंडिया को कितने नुकसान का डर

पहले भी हो चुकी है फायरिंग

सुरक्षा बलों ने 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादी हमला हुआ। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे। इसके बाद कश्मीर घाटी में आतंकवाद विरोधी अभियान तेज कर दिया गया है। इसके बाद भारतीय सेना ने 26-27 अप्रैल की रात को नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी का जवाब दिया था। इस दौरान टुटमारी गली और रामपुर सेक्टर के सामने के इलाकों को निशाना बनाया गया था। वहीं, 28-29 अप्रैल की रात को भी पाकिस्तानी सेना की तरफ से गोलीबारी की गई, जिसके जवाब में भारतीय सेना ने अपनी तरफ से जवाबी गोलीबारी की थी। आपको बता दें कि सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवास पर बैठक हुई। इस बैठक में सभी सुरक्षा बलों को कड़ी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में बढ़ गई हलचल! एक महीने के लिए 4 घंटे तक बंद किया 2 बड़े शहरों का एयरस्पेस

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: May 02, 2025 07:21 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें