पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर से नियंत्रण रेखा पर कई भारतीय ठिकानों पर गोलीबारी की, जिसके बाद भारत ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी की। यह गोलीबारी 1-2 मई 2025 की रात के दौरान की गई। इस दौरान पाकिस्तानी सेना ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, नौशेरा और अखनूर क्षेत्रों के सामने Loc के पार चौकियों से बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की है। इस गोलीबारी का भारतीय सेना के जवानों ने भी जवाब दिया। आपको बता दें कि यह गोलीबारी का लगातार 5वां दिन था।
बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान
22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन बढ़ती जा रही है। तभी से भारत और पाकिस्तान की सेना के बीच समय-समय पर गोलीबारी की घटनाएं सामने आ रही हैं। पाकिस्तान लगातार सीजफायर वायलेशन कर रहा है। इसी बीच पाकिस्तानी सेना ने 1-2 मई 2025 की रात को कुपवाड़ा और बारामूला जिलों के साथ-साथ अखनूर सेक्टर के इलाकों में गोलीबारी की। इस गोलीबारी का भारतीय सेना ने प्रभावी तरीके से जवाब दिया।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान एयर स्पेस बंद होने से भारत पर क्या असर? एयर इंडिया को कितने नुकसान का डर
During the night of 01-02 May 2025, Pakistan Army posts resorted to unprovoked small arms firing from posts across the Line of Control opposite Kupwara, Baramulla, Poonch, Naushera, and Akhnoor areas of the Union Territory of Jammu & Kashmir. Indian Army troops responded in a… pic.twitter.com/LegDm1xXXq
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) May 2, 2025
पहले भी हो चुकी है फायरिंग
सुरक्षा बलों ने 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादी हमला हुआ। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे। इसके बाद कश्मीर घाटी में आतंकवाद विरोधी अभियान तेज कर दिया गया है। इसके बाद भारतीय सेना ने 26-27 अप्रैल की रात को नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी का जवाब दिया था। इस दौरान टुटमारी गली और रामपुर सेक्टर के सामने के इलाकों को निशाना बनाया गया था। वहीं, 28-29 अप्रैल की रात को भी पाकिस्तानी सेना की तरफ से गोलीबारी की गई, जिसके जवाब में भारतीय सेना ने अपनी तरफ से जवाबी गोलीबारी की थी। आपको बता दें कि सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवास पर बैठक हुई। इस बैठक में सभी सुरक्षा बलों को कड़ी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में बढ़ गई हलचल! एक महीने के लिए 4 घंटे तक बंद किया 2 बड़े शहरों का एयरस्पेस