जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले से पूरे देश में आक्रोश व्याप्त है। इस आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ बताया जा रहा है। टेररिस्ट अटैक पर भड़के कवि कुमार विश्वास का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा कि कुत्ता पागल हो जाए तो गोली मारी जाती है।
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कुमार विश्वास ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर अपना एक पुराना वीडियो शेयर किया। उन्होंने कहा कि एक दशक पहले कहा था, फिर दोहरा रहा हूं। आज समझो या कल, उपचार बस यही है। देश बनाएं या फिर अपने बेटों की लाशें ढोयें? इसी कश्मकश में हर जीती बाजी हारी जाती है। एक बात ये दिल्ली वाले आखिर किस दिन समझेंगे? कुत्ता पागल हो जाए तो गोली मारी जाती है।
यह भी पढ़ें : पहलगाम आतंकी हमले के बाद रेलवे ने शुरू की हेल्पलाइन, कश्मीर में फंसे यात्रियों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन; जानें शेड्यूल
एक दशक पहले कहा था, फिर दोहरा रहा हूँ। आज समझो या कल, उपचार बस यही है…😡
“देश बनाएँ या फिर अपने बेटों की लाशें ढोयें ?
इसी कश्मकश में हर जीती बाज़ी हारी जाती है।
एक बात ये दिल्ली वाले आख़िर किस दिन समझेंगे?
कुत्ता पागल हो जाए तो गोली मारी जाती है..!”#PahalgamTerroristAttack pic.twitter.com/wbaRXYqsZK---विज्ञापन---— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) April 23, 2025
बदला लिया जाएगा : कुमार विश्वास
आपको बता दें कि इससे पहले कुमार विश्वास ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कहा था कि धर्म पूछकर निरपराध पर्यटकों को गोली मारने वाले भी किसी मजहब के पैरोकार हो सकते हैं? दुनिया को, देश को जागना होगा और आतंकवादी विचार और उसके अंदर-बाहर के समर्थकों, सहानुभूति रखने वालों को बेनकाब करना होगा। जिनके परिजनों की मौत हुई है, उनके परिवारों के प्रति सहानुभूति। आतंकी भेड़ियों को चेतावनी कि कश्मीरी व भारतीय न झुके थे न झुकेंगे। बदला लिया जाएगा।
कुत्ता पागल हो जाए तो गोली मारी जाती है…🤬
हर गोली हर खून के कतरे का हिसाब होगा…धर्म पूछा और अपनी हैवानियत की जात दिखा दी😡
मत बार-बार देश का “सब्र” खोदिए,🩸
अब इन कुत्तों की “कब्र” खोदिए…🩸@DrKumarVishwas #kumarvishwas #Pahalgam #पहलगाम #PahalgamTerroristAttack pic.twitter.com/iPUT6XgIJk— Gulab Rathor 🇮🇳❤️ (@GulabRathor7) April 23, 2025
पीएम मोदी ने घटनास्थल का किया दौरा
पूरी दुनिया पहलगाम आतंकी हमले की निंदा कर रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घटनास्थल का हवाई निरीक्षण किया और अनंतनाग के अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात की।
यह भी पढ़ें : पहलगाम में आतंकी हमले के बाद दिल्ली में बढ़ाई गई सुरक्षा, टूरिस्ट प्लेस पर कड़ा पहरा