जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इस मामले में कांग्रेस ने भारत सरकार का समर्थन करने का ऐलान किया। साथ ही कांग्रेस ने अपने नेताओं से भी आतंकी हमले पर बयानबाजी करने से बचने की सलाह दी है। अगर किसी नेता ने पार्टी लाइन से अलग बयानबाजी की तो उसके खिलाफ कांग्रेस सख्त रुख अपनाएगी।
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस ने पार्टी नेताओं की बयानबाजी पर कड़ा रुख लिया है। पार्टी हाईकमान ने कहा कि सीडब्ल्यूसी ने पहलगाम आतंकी हमले पर जो रुख लिया है। उससे अलग लाइन पार्टी के नेता न लें और बयानबाजी से बचें। इस मामले में पार्टी लाइन से हटकर बयानबाजी करने वाले नेताओं पर पार्टी कार्रवाई भी कर सकती है।
यह भी पढे़ं : 1913 KMPH रफ्तार, 50000 फीट तक उड़ान की क्षमता, पाकिस्तान को ‘बर्बाद’ कर देगा राफेल-M! जानें क्या है खासियत?
क्या बोले कांग्रेस सांसद जयराम रमेश?
पहलगाम आतंकी हमले के संबंध में पार्टी नेताओं के बयानों पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि पार्टी लाइन से हटकर जो नेता बयान दे रहे हैं, यह उनका निजी बयान है, उससे कांग्रेस का कोई लेना-देना नहीं है। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को यह क्रूर आतंकी हमला हुआ था और उसी रात कांग्रेस पार्टी ने मांग की कि एक सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए। कांग्रेस कार्य समिति ने एक प्रस्ताव पारित किया, जिसमें हमने कांग्रेस पार्टी की राय जनता के सामने रखी थी।
#WATCH | Delhi: On the statements of various Congress leaders regarding #PahalgamTerroristAttack, Congress MP Jairam Ramesh says “…What individual Congress leaders are saying is their view. The Congress party’s view is the view in the CWC resolution, the views expressed by the… pic.twitter.com/pKo0B52QTE
— ANI (@ANI) April 28, 2025
एकजुटता की जरूरत : कांग्रेस सांसद
उन्होंने आगे कहा कि सुरक्षा चूक और खुफिया विफलताएं हुई हैं। हमें एकता, एकजुटता, सामूहिक इच्छाशक्ति, सामूहिक प्रतिक्रिया और सरकार और विपक्ष के बीच निरंतर संवाद की आवश्यकता है। हम स्थिति की गंभीरता को समझते हैं और हमें एकजुट होना चाहिए।
यह भी पढे़ं : जोकर कौन है? शाहिद अफरीदी पर क्या बोल गए ओवैसी, आतंकवाद के खिलाफ विपक्ष सरकार के साथ