---विज्ञापन---

देश

पहलगाम आतंकी हमले पर नेताओं की बयानबाजी पर कांग्रेस का सख्त रुख, पार्टी लाइन से अलग गए तो होगी कार्रवाई

पूरे देश में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर आक्रोश व्याप्त है। इसे लेकर भारत और पाकिस्तान आमने-सामने आ गए हैं। इस बीच कांग्रेस ने कहा कि अगर किसी नेता ने पार्टी लाइन से अलग बयानबाजी की तो सख्त कार्रवाई होगी।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Apr 28, 2025 17:26
Rahul Gandhi, Sonia Gandhi, Mallikarjun Kharge

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इस मामले में कांग्रेस ने भारत सरकार का समर्थन करने का ऐलान किया। साथ ही कांग्रेस ने अपने नेताओं से भी आतंकी हमले पर बयानबाजी करने से बचने की सलाह दी है। अगर किसी नेता ने पार्टी लाइन से अलग बयानबाजी की तो उसके खिलाफ कांग्रेस सख्त रुख अपनाएगी।

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस ने पार्टी नेताओं की बयानबाजी पर कड़ा रुख लिया है। पार्टी हाईकमान ने कहा कि सीडब्ल्यूसी ने पहलगाम आतंकी हमले पर जो रुख लिया है। उससे अलग लाइन पार्टी के नेता न लें और बयानबाजी से बचें। इस मामले में पार्टी लाइन से हटकर बयानबाजी करने वाले नेताओं पर पार्टी कार्रवाई भी कर सकती है।

---विज्ञापन---

यह भी पढे़ं : 1913 KMPH रफ्तार, 50000 फीट तक उड़ान की क्षमता, पाकिस्तान को ‘बर्बाद’ कर देगा राफेल-M! जानें क्या है खासियत?

क्या बोले कांग्रेस सांसद जयराम रमेश?

पहलगाम आतंकी हमले के संबंध में पार्टी नेताओं के बयानों पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि पार्टी लाइन से हटकर जो नेता बयान दे रहे हैं, यह उनका निजी बयान है, उससे कांग्रेस का कोई लेना-देना नहीं है। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को यह क्रूर आतंकी हमला हुआ था और उसी रात कांग्रेस पार्टी ने मांग की कि एक सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए। कांग्रेस कार्य समिति ने एक प्रस्ताव पारित किया, जिसमें हमने कांग्रेस पार्टी की राय जनता के सामने रखी थी।

---विज्ञापन---

एकजुटता की जरूरत : कांग्रेस सांसद

उन्होंने आगे कहा कि सुरक्षा चूक और खुफिया विफलताएं हुई हैं। हमें एकता, एकजुटता, सामूहिक इच्छाशक्ति, सामूहिक प्रतिक्रिया और सरकार और विपक्ष के बीच निरंतर संवाद की आवश्यकता है। हम स्थिति की गंभीरता को समझते हैं और हमें एकजुट होना चाहिए।

यह भी पढे़ं : जोकर कौन है? शाहिद अफरीदी पर क्या बोल गए ओवैसी, आतंकवाद के खिलाफ विपक्ष सरकार के साथ

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Apr 28, 2025 05:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें