---विज्ञापन---

देश

‘आतंकियों से लेंगे बदला, मददगार को भी नहीं छोड़ेंगे’, Pahalgam Attack पर LG मनोज सिन्हा ने दिए सख्त निर्देश

पूरे देश में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है। इसे लेकर जम्मू कश्मीर के एलजी ने मुख्य सचिव और डीजीपी को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आतंकियों के साथ उसके मदद को भी नहीं छोड़ेंगे।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Apr 23, 2025 20:47

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सरकार काफी सख्त है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घटनास्थल का हवाई निरीक्षण किया और घायलों से मुलाकात की। कश्मीर में अमित शाह की हुई बैठक के बाद उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हाईलेवल बैठक की और प्रमुख सचिव-डीजीपी को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आतंकियों से बदला लेंगे और मददगार को भी नहीं छोड़ेंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने बुधवार को सुरक्षा व्यवस्था पर समीक्षा बैठक की। एलजी ने प्रमुख सचिव और डीएसजी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि पूरी ताकत के साथ आतंकियों को जवाब देना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार हमारे नागरिकों की हत्या का बदला लेने और यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है कि आतंकवाद के ऐसे कायराना कृत्य फिर न हों।

---विज्ञापन---

उपराज्यपाल ने कहा कि गृह मंत्री ने निर्देश दिए हैं कि आतंकियों के खिलाफ सबसे सख्त कार्रवाई के लिए पूरी ताकत का इस्तेमाल किया जाना चाहिए और आतंकवाद के पारिस्थितिकी तंत्र को पूरी तरह से खत्म किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सबसे जघन्य आतंकी हमले में जो निर्दोष लोगों की जान गई है, उसकी भरपाई कोई नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि नागरिकों की हत्या का बदला लेंगे। आतंकवादी संगठनों और आतंकवादियों को सहायता देने वालों को पूरी तरह से नष्ट करेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देश को भी नीचे तक पहुंचा दिया गया है कि इस जघन्य आतंकी हमले पर सरकार हर तरह से तैयार है। उपराज्यपाल ने आगे कहा कि आतंकवाद के अभिशाप से दृढ़ संकल्प के साथ लड़ा जाएगा। पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए सभी साधन और उपाय किए जाने चाहिए।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Apr 23, 2025 07:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें