---विज्ञापन---

देश

पहलगाम हमले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका, सुरक्षा को लेकर की ये मांग

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। याचिका में पर्यटकों की सुरक्षा की मांग की गई है। ताकि भविष्य में ऐसी घटना फिर नहीं हो।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Apr 23, 2025 11:28
Pahalgam terror attack PIL
Pahalgam terror attack PIL

पहलगाम हमले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। याचिका में पहलगाम में कल हुए आतंकी हमले का हवाला देते दूरदराज और पहाड़ी इलाकों में जाने वाले पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए केन्द्र और राज्यों को निर्देश दिये जाने की मांग की गई है। याचिका वकील विशाल तिवारी की ओर से दायर की गई है। याचिका में मांग की गई है कि आतंकी हमलों के लिहाज से ऐसे संवेदनशील इलाकों में पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किया जाए। इसके साथ ही अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश जारी किए जाने की मांग भी की गई है।

इस बीच खबर है कि सरकार इस हमले के बाद विपक्ष को भरोसे में लेगी। विपक्ष को इस हमले की जानकारी देगी। सूत्रों की मानें तो सरकार की ओर से वरिष्ठ मंत्री इस हमले को लेकर विपक्ष को ब्रीफ करेंगे। इसके अलावा सरकार सर्वदलीय बैठक भी बुला सकती है। अमित शाह फिलहाल जम्मू-कश्मीर में हैं उनके दिल्ली से लौटने के बाद सीसीएस की बैठक होगी, जिसमें इस पर फैसला लिया जा सकता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः पहलगाम अटैक में कितने आतंकी शामिल? सामने आई ये बड़ी जानकारी

बैसरण घाटी पहुंचेंगे अमित शाह

उधर हमले के विरोध में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के आगरा आगमन पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। इसके लिए आगरा एयरपोर्ट से ताजमहल तक 12 किलोमीटर के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए मंच तैयार किया गया है। उधर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह थोड़ी देर में घटनास्थल बैसरण घाटी पहुंचेंगे। जहां आतंकियों ने 26 पर्यटकों को गोली मार दी थी। इससे पहले उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम में मृतकों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की और श्रद्धांजलि दी। इस दौरान गृहमंत्री ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः हाथ में एके-47 और ग्रे कुर्ता पायजामा, पहलगाम के हमलावर की पहली फोटो आई सामने

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Apr 23, 2025 11:05 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें