देश में पहलगाम हमले की आग अभी तक शांत नहीं हुई है। एक तरफ लगातार पाकिस्तान से गोलीबारी की खबरें सामने आ रही हैं, तो दूसरी तरफ पीड़ितों के परिवार का दुख छलक रहा है। 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले में अपनी जान गंवाने वाले करनाल निवासी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी का बयान सामने आया है। उन्होंने इस दौरान लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो सिर्फ शांति चाहती हैं, किसी भी मुस्लिम या कश्मीरी से नफरत न की जाए। उन्होंने कहा कि जिसने ये हमला किया है, उसको सजा मिलनी चाहिए।
विनय नरवाल का था जन्मदिन
शादी के कुछ दिन बाद ही विनय नरवाल और हिमांशी हनीमून के लिए कश्मीर गए थे, जहां पर आतंकी हमले में विनय की जान चली गई। 1 मई को विनय के जन्मदिन के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जहां पर उनका पूरा परिवार मौजूद था। मीडिया से बात करते हुए हिमांशी ने लोगों को शांति का संदेश देते हुए कहा कि ‘हम केवल शांति चाहते हैं, हमें न्याय चाहिए।’
ये भी पढ़ें: Pahalgam में मारे गए लेफ्टिनेंट Vinay Narwal की पत्नी का Elvish Yadav संग खास ‘रिश्ता’, खुद किया खुलासा
हमले के बाद देशभर में कई जगहों पर मुस्लिमों को लेकर एक अलग नजरिया देखने को मिला। इस पर हिमांशी का कहना है कि ‘मुसलमानों और कश्मीरियों से नफरत न करें। बल्कि, उन लोगों को सजा दें, जिन्होंने ये हमला किया है। साथ ही उन्होंने विनय नरवाल के लिए प्रार्थना करने की अपील भी की।
पहलगाम हमले में शहीद भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नारवाल की पत्नी हिमांशी को सुनिए
जिसकी दुनिया शादी के महज़ चार दिन में ही उजड़ गई – उस बेटी की सोच के सामने सिर झुकता है
निशब्द हूँ. ईश्वर आपको हौसला और हिम्मत दे pic.twitter.com/NjmHHKlGXa
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) May 1, 2025
परिवार हुआ भावुक
हिमांशी और उनका परिवार विनय को याद करके भावुक हो गए। हिमांशी ने कहा कि ‘हम नहीं चाहते कि किसी के साथ भी ऐसा हो, जैसा हमारे साथ हुआ है। हम सिर्फ शांति चाहते हैं, आतंकियों को सजा दी जाए, जिन्होंने मासूम लोगों की जान ली है। इसके अलावा, उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि ‘हम सभी लोगों से अपील करते हैं कि वे ब्लड डोनेशन के लिए आगे आएं।’
ये भी पढ़ें: लेफ्टिनेंट विनय की अर्थी को बहन ने दिया कंधा और मुखाग्नि…CM के सीने से लग फूट-फूटकर रोई