भारत और पाकिस्तान में जंग छिड़ने के हालात बने हुए हैं। पहलागम में आतंकी हमला करके 26 भारतीयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। भारत ने पाकिस्तान से बदला लेने की ठानी और एयर स्ट्राइक कर दी। पाकिस्तान और POK में घुसकर ऑपरेशन सिंदूर चलाते हुए 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन अटैक किए। भारत की एयर स्ट्राइक में 100 से ज्यादा आतंकी ढेर हुए हैं। एयर स्ट्राइक के बाद तस्वीर सामने आई, जिसमें पाकिस्तानी सरकार के नेता, पाक सेना के जवान और अमेरिका में आतंकवादी घोषित अब्दुल राउफ एक साथ आतंकियों के जनाजे में कलमा पढ़ते नजर आए।
एयर स्ट्राइक से बौखलाया पाकिस्तान 2 दिन से LOC पर फायरिंग कर रहा है। भारत पाकिस्तान बॉर्डर से सटे भारतीय राज्यों में ड्रोन और मिसाइल अटैक कर रहा है। भारत ने भी ड्रोन और मिसाइल अटैक का मुंहतोड़ जवाब दिया। कराची तक मिसाइलें दागकर भीषण तबाही मचाई। रावलपिंडी में स्टेडियम को ध्वस्त कर दिया। भारत और पाकिस्तान में पहलगाम आतंकी हमले के बाद जिस तरह से तनाव बढ़ा है, क्या वह जंग छिड़ने की शुरुआत है? क्या भारत की एयर स्ट्राइक पर पाकिस्तान पलटवार करेगा? आइए भारत-पाकिस्तान के खराब होते रिश्तों और जंग के बने हालातों से जुड़े 4 सवाल और उनके जवाब जानते हैं…
यह भी पढ़ें:पाकिस्तान में पल रहे आतंकवाद के सबूत देखें, पाक आर्मी की पोल खोलती News24 की रिपोर्ट
क्या एयर स्ट्राइक भारत-पाक में संघर्ष भड़कने का संकेत?
2016 में उरी में आतंकी हमला करके 19 भारतीय सैनिक मारे गए, जिसका बदला सर्जिकल स्ट्राइक करके लिया गया। 2019 में पुलवामा में आतंकी हमला करके 40 जवान मार दिए गए, जिसका बदला बालाकोट में एयर स्ट्राइक करके लिया गया। अब पहलगाम में आतंकी हमला करके 26 भारतीयों की हत्या की गई तो ऑपरेशन सिंदूर चलाकर एयर स्ट्राइक करके बदला लिया। आतंकी हमलों ने दोनों देशों के बीच संघर्ष और तनाव को बढ़ावा दिया है। इसलिए भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को सबक सिखाने का प्रण लिया।
तीनों प्रतिबंधित आतंकी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी), जैश-ए-मोहम्मद और हिज़्बुल मुजाहिदीन को टारगेट किया। इतिहासकार कहते हैं कि पहलगाम हमले के बाद भारत ज्यादा आक्रामक हुआ है। LOC पार जाकर आतंकी ढांचे को खत्म किया है, जो आतंकियों को एक बड़ा संदेश है। हालांकि भारत को लगता है कि आतंकी ठिकानों और आतंकियों को ढेर करके आतंकवाद को खत्म किया जा सकता है, लेकिन यह कार्रवाई पाकिस्तान को पलटवार करने के लिए प्रोत्साहित करेगी। भारत की एयर स्ट्राइक ने दोनों देशों में संघर्ष को बढ़ाया है।
यह भी पढ़ें:शहबाज शरीफ की थू-थू करते पाकिस्तानी युवक का वीडियो वायरल, खोली सरकार के दावों की पोल
क्या हालात बड़े संघर्ष में तब्दील होंगे?
एक्सपर्ट करते हैं कि एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान का जवाबी कार्रवाई करना निश्चित है। अब दोनों देशों के लिए आगे के हालातों को संभालना चैलेंज है। पाकिसतान को संयम बरतने की सलाह दुनियाभर के देश दे रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान बहावलपुर ओर मुरीदके में अटैक से भड़का हुआ है। इसलिए जवाबी कार्रवाई हुई, जिसके पलटवार में भारत ने एक्शन लिया। दोनों तरफ से सर्जिकल और एयर स्ट्राइक युद्ध में बदल सकती है। भारत कार्रवाई करेगा तो जवाबी कार्रवाई होगी और जवाबी कार्रवाई होगी तो भारत एक्शन लेगा।
क्योंकि भारत ने सिर्फ आतंकी ठिकानों को टारगेट किया, इसलिए संभव है कि पाकिस्तान खुद को भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमलों तक ही सीमित रखे। लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के बाद जिस तरह से भारत ने पाकिस्तान के साथ सभी रिश्ते तोड़ लिए, वह साल 2002 के भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के सबसे खतरनाक हालात हैं।2016 और 2019 के आतंकी हमलों से ज्यादा खतरनाक हमला और पलटवार है।
यह भी पढ़ें:पाक रक्षा मंत्री ने TV इंटरव्यू में उड़वाई खिल्ली, भारत के 5 जेट गिराने पर दिया ये जवाब
क्या पाकिस्तान निश्चित ही जवाबी कार्रवाई करेगा?
एक्सपर्ट कहते हैं कि आज भारत वो भारत नहीं है और आज पाकिस्तान भी वो पाकिस्तान नहीं है। पहलगाम आतंकी हमले के अगले दिन ही पूरी दुनिया को भारत ने कह दिया था कि बदला लिया जाएगा। फिर एक के बाद एक फैसले लेकर भारत ने पाकिस्तान से रिश्ते तोड़ दिया। अब से पहले भारत ने ऐसे फैसले नहीं लिए। भारत के तेवर देखकर लग रहा था कि इस बार कुछ बड़ा होगा और वह हुआ।
भारत के तेवर देख पाकिस्तान भी चुप नहीं रहा और भारत की कार्रवाई का जवाब देने का ऐलान कर दिया। भारत ने एयर स्ट्राइक की तो जवाब आना निश्चित था और आगे कार्रवाई होगी तो जवाब भी निश्चित ही आएगा, क्योंकि पाकिस्तान की सरकार को जनता के बीच भी खुद को स्थापित रखना है। जनता का समर्थन नहीं मिला तो पाकिस्तान मुसीबत में फंस सकता है।
यह भी पढ़ें:पत्नी प्रेग्नेंट, 2 बच्चे, 4 छोटे भाई…कौन थे लांस नायक दिनेश? जो पाक गोलाबारी में शहीद
क्या भारत-पाकिस्तान संघर्ष की राह छोड़ेंगे?
एक्सपर्ट कहते हैं कि भारत पहलगाम आतंकी हमले के बाद संघर्ष और संयम के बीच झूल रहा है। भारत ने जब-जब एक्शन लिया है, पलटवार हुआ है। 2019 में पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के सबसे पसंदीदा देश का दर्जा कैंसिल कर दिया। भारी टैरिफ लगाकर महंगाई बढ़ा दी। ट्रांसपोर्ट सिस्टम सस्पेंड कर दिया। बालाकोट में एयर स्ट्राइक की तो पाकिस्तानी सेना ने भारतीय पायलट अभिनंदन को पकड़ लिया। हालांकि दबाव बढ़ने पर पायलट को पाकिस्तान ने छोड़ दिया, लेकिन इससे रिश्ते और बिगड़ गए।
अब पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने सिंधु जल संधि तोड़ दी। आयात निर्यात बंद कर दिया। पहले डैम बंद करके पानी रोक दिया। अब डैम खोलकर बाढ़ के हालात बना दिए। पाकिस्तानियों को अपने देश से निकाल दिया। अटारी बॉर्डर बंद कर दिया। पाकिस्तानी वीजा रद्द कर दिए। फिर एयर स्ट्राइक कर दी। इससे पाकिस्तान बौखला गया। हमला-पलटवार होता रहा तो संघर्ष की राह छोड़नी मुश्किल हो जाएगी।
यह भी पढ़ें:‘रात के 12.45 बजे थे, 1 ड्रोन आया और…’, चश्मदीद ने बताया भारत ने आतंकी ठिकानों पर कैसे कहर बरपाया?