भारत सरकार और भारतीय सेना ने आखिरकार पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले ही लिया। 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के 15वें 7 मई की सुबह करीब 2 बजे भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर एयर स्टाइक की। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घुसकर 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया। पाकिस्तान और PoK में कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है। भारतीय सेना ने बहावलपुर में हाफिज सईद के ठिकाने समेत करीब 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया। 23 अप्रैल 2025 की सुबह ही पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई थी। पढ़ें पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर की इनसाइड स्टोरी…
यह भी पढ़ें:Operation Sindoor Live: ‘भारतीय सेना पर गर्व, जय हिंद’; ऑपरेशन सिंदूर पर राहुल गांधी की प्रतिक्रिया
पहलगाम हमले के बदले का संकल्प
22 अप्रैल 2025 दिन मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम शहर की बैसरन घाटी में आतंकी हमला हुआ। 4 आतंकियों ने बैसरन घाटी में एन्जॉय करके भारतीय टूरिस्टों को निशाना बनाया। नाम और धर्म पूछकर 26 भारतीय टूरिस्टों की गोलियां मारकर हत्या कर दी। आतंकी हमले का पता लगते ही प्रधानमंत्री मोदी ने ऐलान किया कि पाकिस्तान से पहलगाम का बदला लेंगे। पाकिस्तान को सबक सिखाएंगे और आतंकवाद को कुचलकर रख देंगे। फिर भारत-पाकिस्तान में तनाव बढ़ गया।
ताबड़तोड़ फैसले लेकर कमर तोड़ी
23 अप्रैल की सुबह से 5 मई तक भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े फैसले लिए। पहले सिंधु जल सिंध खत्म करके दुश्मन का पानी बंद किया। वीजा रद्द करके पाकिस्तानियों को अपने देश से निकाल दिया। अटारी बॉर्डर बंद करके जमीनी रिश्ते खत्म किए। एयर स्पेस बंद करके हवाई रिश्ते खत्म किए। समुद्री क्षेत्र बंद करके पानी का रास्ता बंद किया। पाकिस्तान के साथ व्यापारिक रिश्ते खत्म करते हुए आयात-निर्यात पर पाबंदी लगा दी। दुनियाभर के देशों से बात करके समर्थन जुटाया।
बैठकों का दौर, मॉक ड्रिल का आदेश
2 और 5 मई के बीच नई दिल्ली में ताबड़तोड़ बैठकों का दौरा चला। प्रधानमंत्री मोदी ने मॉक ड्रिल का आदेश दिया। वायुसेना, सेना और नौसेना को आतंकवाद को कुचलने का आदेश दिया। पाकिस्तान और आतंकी ठिकानों के खिलाफ कार्रवाई करने का फ्री हैंड दिया। आदेश दिया कि कार्रवाई का दिन, समय और तरीका वे खुद तय करें। 4 और 5 मई को प्रधानमंत्री मोदी ने वायुसेना प्रमुख, सेना प्रमुख, नौसेना प्रमुख और NSA अजीत डोभाल के साथ मिलकर एक्शन प्लान बनाया।
6 मई को मॉक ड्रिल की तैयारी शुरू
गृह मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी करके नागरिक स्तर पर मॉक ड्रिल करने का आदेश दिया। देशभर के करीब 244 जिलों में शहर, कस्बा और ग्रामीण स्तर पर सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल, प्रैक्टिस और रिहर्सल करने की तैयारी शुरू की गई। केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने देशभर के गृह सचिव की बैठक बुलाई और निर्देश दिए कि लोगों को युद्ध के दौरान हमले से बचने के तरीके सिखाए जाएं। इस बैठक के बाद NSA अजीत डोभाल प्रधानमंत्री मोदी से मिलने आए, करीब 40 मिनट बैठक चली।
यह भी पढ़ें:Operation Sindoor: POK-पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक के बाद भारत में एयरपोर्ट बंद, एयरलाइंस ने रद्द की फ्लाइट्स
7 मई की अलसुबह एयर स्ट्राइक
इधर पूरा देश मॉक ड्रिल की तैयारी में जुट गया और मीडिया भी बिजी हो गया। इस बीच 7 मई को अलसुबह करीब 2 बजे भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में एयर स्टाइक कर ली। लड़ाकू विमानों ने बहावलपुर में हाफिज सईद के ठिकाने समेत करीब 9 आतंकी ठिकानों मरकज सुभान अल्लाह बहावलपुर, मरकज तैयबा मुरीदके, सरजाल तहरा कलां, महमूना जोया फैसिलिटी सियालकोट, मरकज अहले हदीथ बरनाला भिंबेर, मरकज अब्बास कोटली, मस्कर रहील शाहिद कोटली, शावनी नल्लाह कैम मुजफ्फराबाद, मरकज सईदना बिलाल को ध्वस्त कर दिया।
हाई अलर्ट, एयरपोर्ट, फ्लाइट्स बंद
एयर स्ट्राइक के बाद भारत सरकार ने आदेश जारी करके देशभर में हाई अलर्ट का ऐलान कर दिया। उत्तर भारत के एयरपोर्ट बंद करने को कहा। आदेश जारी हुए कि जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़, राजकोट के एयरपोर्ट से विमान उड़ान नहीं भरेंगे। एयर इंडिया समेत सभी एयरलाइंस ने एडवाइजरी जारी करके फ्लाइट्स कैंसिल कर दी। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, गुजरात और राजस्थान में एयरपोर्ट और फ्लाइट्स बंद हैं।
यह भी पढ़ें:1965-71 की जंग से पहले हुई मॉक ड्रिल में क्या-क्या हुआ था? ताजा हुईं दोनों युद्धों की यादें
पंजाब, जम्मू कश्मीर में स्कूल बंद
एयर स्ट्राइक के बाद पंजाब और जम्मू कश्मीर में स्कूल, कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर, फाजिल्का और फिरोजपुर जिलों में सुरक्षा कारणों से सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। जम्मू कश्मीर में भी स्कूल बंद करने के आदेश हो चुके हैं और यूनिवर्सिटी के एग्जाम पोस्टपोन कर दिए गए हैं।