Operation Sindoor: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला भारत ने ले लिया है। आतंकियों की कायराना हरकत से सारा देश गुस्से में था। भारत ने पाकिस्तान और पीओके में मौजूद 9 ठिकानों पर देर रात अटैक किया। यह हमला रात 2 बजे हुआ, जब देशवासी सो रहे थे। भारतीयों को सुबह उठते ही गुड न्यूज मिल गई थी। केंद्र सरकार ने इस ऑपरेशन को Operation Sindoor का नाम दिया है। एयर अटैक के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं। इन वीडियोज में वहां के पस्त हालातों को साफ-साफ देखा जा सकता है।
बहावलपुर का वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में पाकिस्तान के बहावलपुर के हालातों को देखा जा सकता है। यहां अस्पतालों में भारी अफरा-तफरी मची हुई है। बहावलपुर पंजाब में इंटरनेट बंद होने की संभावनाएं भी जताई गई हैं। वीडियो में एंबुलेंस और लोगों की भीड़ देखी जा सकती हैं।
जय हिन्द की सेना. भारत माता की जय.🇮🇳 #OperationSindooor pic.twitter.com/0VrWavXmal
— Awanish Sharan 🇮🇳 (@AwanishSharan) May 7, 2025
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें- ‘मोदी जी ने बता दिया’, ऑपरेशन सिंदूर पर बोले J&K के पूर्व डिप्टी CM, भारतीय सेना को दी बधाई
पाकिस्तानी सेना कहां सोई थी?
एक्स पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जो एक पाकिस्तानी बंदे का है। इस वीडियो में शख्स यह कहता नजर आ रहा है कि पाकिस्तान-इंडिया के बीच जंग शुरू हो गई है। वीडियो में शख्स खुद को बहावलपुर का बता रहा है। शख्स की माने तो भारत ने मौलाना मसूद अजहर के 4 मदरसों पर मिसाइलें दागी गई हैं। वीडियो में शख्स पाकिस्तानी सरकार से सवाल कर रहा है कि आखिर उनकी सेना कहां सोई थी, जब भारत अटैक कर रहा था।
परेशान हुए पाकिस्तानी नागरिक#IndiaPakistanWar #IndiaPakistan #IndiaPakistanTensions pic.twitter.com/LHQ1tBCBSd
— Namrata Mohanty (@namrata0105_m) May 7, 2025
देखिये ऑपरेशन सिंदूर के बाद की पहली सुबह
◆ भारत ने रात में आतंकियों के कैम्प पर की थी सर्जिकल स्ट्राइक #OperationSindoor #BreakingNews | #JaiHind | Operation Sindoor pic.twitter.com/P6LD4t877N
— News24 (@news24tvchannel) May 7, 2025
हमले का वीडियो वायरल
बहावलपुर में हमले का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। एक्स पर शेयर इस वीडियो में धमाके की जोरदार आवाज सुनाई दे रही है। वीडियो में आग और धुंआ भी देखा गया और लोग इधर-उधर भागते हुए नजर आ रहे हैं। एक अन्य वीडियो जो गाड़ी से शूट किया गया है, इसमें देखा जा सकता है कि बहावलपुर में हुआ हमला कितना धमाकेदार था।
न्याय मिला — ऑपरेशन सिंदूर 🇮🇳#OperationSindooor pic.twitter.com/eWUQNmImOu
— Geeta Patel (@geetappoo) May 7, 2025
आतंक पर भारत की एयर स्ट्राइक की पहली तस्वीर
◆ पहलगाम हमले के बाद भारत ने आतंकवाद के खिलाफ “ऑपरेशन सिंदूर” लॉन्च किया
◆ भारतीय वायु सेना ने आतंक पर बड़ी चोट की #OperationSindoor #BreakingNews | #JaiHind | Operation Sindoor | Kotli pic.twitter.com/cyE46pmTeH
— News24 (@news24tvchannel) May 6, 2025
लाहौर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी
सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पुष्टि की गई है कि लाहौर एयरपोर्ट पर आपातकाल घोषित कर दिया गया है। यहां के नागरिक दहशत में हैं। कई फ्लाइटें रद्द की गईं और एयरपोर्ट को 41 घंटों के लिए बंद कर दिया गया।
lahore airport in pakistan #IndiaPakistanWar #IndiaPakistan #IndiaPakistanTensions pic.twitter.com/M0vd0V7Ych
— Namrata Mohanty (@namrata0105_m) May 7, 2025
ये भी पढ़ें- हमारे आंसू नहीं रुक रहे, मोदी ने…’, ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोली पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले संतोष जगदाले की बेटी