India-Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान के बीच हालात जंग जैसे पैदा हो गए हैं। ऐसे में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को अपने सभी अधिकारियों की छुट्टियां अगले आदेश तक रद्द कर दी हैं। हेल्थ मिनिस्टर ने कहा कि स्थिति को देखते हुए, अगले आदेश तक किसी भी अधिकारी को मेडिकल लीव के अलावा किसी भी तरह की छुट्टियां नहीं दी जाएगी। इसके अलावा, पहले से स्वीकृत छुट्टी, यदि कोई हो, तो रद्द कर दी गई हैं। छुट्टी पर गए अधिकारियों को तुरंत अपनी ड्यूटी पर वापस लौटना होगा।
जम्मू हाई अलर्ट पर
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने लोगों से अपील की है कि सड़कों पर न निकलें, अफवाहों पर ध्यान न दें और बेबुनियाद या अपुष्ट खबरें न फैलाएं। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “जहां मैं हूं, वहां से अब धमाकों की आवाजें, शायद भारी तोपों की आवाजें सुनी जा सकती हैं।” ऐसे में मैं सभी से विनम्र अपील करता हूं कि घर पर ही रहें या ऐसे स्थानों पर रहें जहां आप कुछ घंटों के लिए सुरक्षित रह सकें।
Ministry of Health and Family Welfare issues circular; says, “In view of the impending situation, no leave of any kind, including station leave, is to be granted to any officer except on medical grounds, till further orders. Further, the already sanctioned leave, if any, stands…
— ANI (@ANI) May 9, 2025
---विज्ञापन---
कम्यूनिकेशन मिनिस्टरी ने भी रद्द की छुट्टियां
संचार मंत्रालय ने भी अपने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए नोटिस जारी किया है। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को मोबाइल और अन्य संसाधनों की मदद से संपर्क में रहने के लिए कहा गया है। अगर जरूरत पड़ें तो तत्काल छुट्टी वाले दिन भी बुलाया जा सकता है। इसके अलावा, कोई भी संदिग्ध मैसेज, मेल या वीडियो और नोटिफिकेशन को खोलते समय सावधानी बरतें।
AIIMS Bhubaneswar announced cancellation of all kinds of leave, including vacation and station leave in view of emerging circumstances. pic.twitter.com/4ydoFagWY5
— ANI (@ANI) May 10, 2025
एम्स भुवनेश्वर ने भी जारी किया नोटिस
एम्स भुवनेश्वर ने भी दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को स्टेशन लीव सहित सभी प्रकार की छुट्टियों को रद्द करने की घोषणा की है।