---विज्ञापन---

देश

India-Pakistan Tension: नड्डा ने रद्द की सभी स्वास्थ्य अधिकारियों की छुट्टी

India-Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ता तनाव देखते हुए राज्य सरकार पहले ही अपने सरकारी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर चुकी है। अब केंद्र सरकार ने भी सभी कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल करने की घोषणा कर दी है।

Author Edited By : Namrata Mohanty Updated: May 10, 2025 07:54

India-Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान के बीच हालात जंग जैसे पैदा हो गए हैं। ऐसे में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को अपने सभी अधिकारियों की छुट्टियां अगले आदेश तक रद्द कर दी हैं। हेल्थ मिनिस्टर ने कहा कि स्थिति को देखते हुए, अगले आदेश तक किसी भी अधिकारी को मेडिकल लीव के अलावा किसी भी तरह की छुट्टियां नहीं दी जाएगी। इसके अलावा, पहले से स्वीकृत छुट्टी, यदि कोई हो, तो रद्द कर दी गई हैं। छुट्टी पर गए अधिकारियों को तुरंत अपनी ड्यूटी पर वापस लौटना होगा।

जम्मू हाई अलर्ट पर

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने लोगों से अपील की है कि सड़कों पर न निकलें, अफवाहों पर ध्यान न दें और बेबुनियाद या अपुष्ट खबरें न फैलाएं। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “जहां मैं हूं, वहां से अब धमाकों की आवाजें, शायद भारी तोपों की आवाजें सुनी जा सकती हैं।” ऐसे में मैं सभी से विनम्र अपील करता हूं कि घर पर ही रहें या ऐसे स्थानों पर रहें जहां आप कुछ घंटों के लिए सुरक्षित रह सकें।

---विज्ञापन---

कम्यूनिकेशन मिनिस्टरी ने भी रद्द की छुट्टियां

संचार मंत्रालय ने भी अपने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए नोटिस जारी किया है। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को मोबाइल और अन्य संसाधनों की मदद से संपर्क में रहने के लिए कहा गया है। अगर जरूरत पड़ें तो तत्काल छुट्टी वाले दिन भी बुलाया जा सकता है। इसके अलावा, कोई भी संदिग्ध मैसेज, मेल या वीडियो और नोटिफिकेशन को खोलते समय सावधानी बरतें।

एम्स भुवनेश्वर ने भी जारी किया नोटिस

एम्स भुवनेश्वर ने भी दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को स्टेशन लीव सहित सभी प्रकार की छुट्टियों को रद्द करने की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें-India Pakistan War Situation: अमेरिका चाहता है तनाव जल्द से जल्द कम हो, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन का बयान

First published on: May 10, 2025 07:02 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें