‘Only Chai-Biscuit, No Samosa’ Says JDU MP Sunil Kumar Pintu: ‘बैठक बिना समोसे के सिर्फ चाय और बिस्कुट पर खत्म हो गई’ यह कहना है जनता दल यूनाइटेड (JDU) के सांसद सुनील कुमार पिंटू का दिल्ली में हुई I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक को लेकर। सांसद ने तो यह भी कहा कि कांग्रेस के पास समोसे का इंतजाम करने के लिए भी पैसे नहीं हैं। बैठक में किसी गंभीर मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई। सिर्फ चाय और बिस्कुट पर ही मीटिंग को खत्म कर दिया गया। JDU सांसद की इस शिकायत पर भाजपा के नेता अमित मालवीय ने प्रतिक्रिया देते हुए खूब चुटकी ली।
सिर्फ चाय-बिस्कुट पर बैठक खत्म
I.N.D.I.A गठबंधन की चौथी बैठक में शामिल हुए JDU सांसद सुनील कुमार पिंटू मीटिंग खत्म होने के बाद कांग्रेस से नाराज दिखाई दिए। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि पार्टी के पास बैठक में समोसे खिलाने के लिए भी पैसे नहीं हैं। गठबंधन की पहले जितनी भी बैठकें हुई हैं, उन सभी में चाय और समोसे शामिल होते थे, लेकिन इस बार जो बैठक हुई, वह सिर्फ चाय और बिस्कुट तक ही सीमित रही। कांग्रेस ने कुछ समय पहले ही बताया था कि उनके पास फंड की कमी है। उन्होंने इस बैठक को बेनतीजा बताया और कहा कि इस बैठक में कई दलों के बड़े नेता शामिल हुए थे, लेकिन किसी भी गंभीर मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई।
यह भी पढ़ें: I.N.D.I.A गठबंधन की चौथी बैठक के बाद भी नीतीश कुमार के हाथ खाली
भाजपा नेता ली बयान पर चुटकी
JDU सांसद सुनील कुमार पिंटू के इस बयान पर भाजपा नेता अमित मालवीय ने प्रतिक्रिया देते हुए चुटकी ली। मालवीय ने कहा कि नीतीश कुमार के सांसद निराश हैं, क्योंकि उन्हें I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक में चाय के साथ समोसा नहीं मिला। I.N.D.I.A गठबंधन जब तक नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं करती, तब तक किसी गंभीर मुद्दे पर चर्चा नहीं होगी और ऐसी शिकायतें जारी रहेंगी।