Onion Price Hike Central Government notifies Minimum Export Price of USD 800 per Metric Ton: केंद्र सरकार ने प्याज की महंगाई को रोकने के लिए इस साल 31 दिसंबर तक प्याज के निर्यात पर 800 अमेरिकी डॉलर प्रति टन का न्यूनतम निर्यात मूल्य (MEP) लगाया है। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। विदेश व्यापार महानिदेशालय ने कहा कि प्रति टन 800 अमेरिकी डॉलर एफओबी (बोर्ड पर मुफ्त) का एमईपी 31 दिसंबर 2023 तक लगाया जाता है।
दरअसल, प्याज की आपूर्ति कम होने के कारण राजधानी दिल्ली के खुदरा बाजार में कीमतें बढ़कर 65-80 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है। दिल्ली-एनसीआर में करीब 400 रिटेल स्टोर चलाने वाली मदर डेयरी इन दिनों खुदरा में 67 रुपए प्रति किलो प्याज बेच रही है। वहीं, कुछ जगहों पर 70 रुपए प्रति किलो तक प्याज के दाम पहुंच गए हैं। दुकानों और ठेलों पर 80 रुपए में भी प्याज बेची जा रही है। नवंबर के पहले सप्ताह तक प्याज की कीमत 100 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंचने की संभावना है।
Government notifies Minimum Export Price (MEP) of USD 800 per Metric Ton on onion export to maintain domestic availability. Govt to procure additional 2 lakh tons of onion for the buffer, over and above the 5 lakh tons already procured: Ministry of Consumer Affairs, Food & Public… pic.twitter.com/LMyC97mdr4
— ANI (@ANI) October 28, 2023
---विज्ञापन---
नवरात्रि खत्म होते ही बढ़े दाम
नवरात्रि के समापन के साथ ही प्याज की कीमतों में अचानक उछाल आया। इससे दुकानदारों और खरीदारों की चिंता बढ़ गई है। एक प्याज विक्रेता ने कहा कि प्याज की आमद कम है, जिसके कारण कीमतें ऊंची हैं। शुक्रवार को 350 रुपये में 5 किलोग्राम प्याज बिकी। एक दिन पहले यह 300 रुपये थी। उससे पहले यह 200 रुपये थी।
दिल्ली में ₹75/किलो तक पहुंचे प्याज के दाम
◆ नवंबर की शुरुआत में 100 रुपए किलो हो सकती हैं कीमतें
◆ बेमौसम बरसात से बुआई में देरी के चलते बढ़े दाम, सप्लाई बढ़ाकर कम किए जा रहे दाम#OnionPrice #Onion #Delhi | Onion Price in Delhi pic.twitter.com/aoqH7U9qhs
— News24 (@news24tvchannel) October 28, 2023
कनार्टक-महाराष्ट्र में भी बढ़े मूल्य
कर्नाटक और महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में भी प्याज की कीमतें बढ़ी हैं। बेंगलुरु के यशवंतपुर में कृषि उपज बाजार समिति (एपीएमसी) ने 65-70 रुपये प्रति किलोग्राम पर प्याज बेचा।
दिसंबर के अंत तक गिरेगा दाम
केंद्र सरकार लोगों को राहत देने के लिए अपना बफर स्टॉक बाजार में उतार रही है। संभावना है कि नवंबर में प्याज के दाम बढ़ेंगे। दिसंबर के अंत में इसमें नरमी आने की संभावना है।
यह भी पढ़ें:बाहर खड़ी हूं, घर के अंदर आने दो, दो साल पहले मर चुकी पत्नी का डेटिंग ऐप पर आया मैसेज, सदमे में पति