---विज्ञापन---

देश

एलन मस्क की राह चले OLA के सीईओ, कर्मचारियों को अब हर सप्ताह देनी होगी वर्किंग रिपोर्ट

Ola CEO Bhavish Aggarwal: ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल फिर चर्चा में हैं। उन्होंने भी दुनिया के सबसे बड़े अमीर कारोबारी और टेस्ला सीईओ एलन मस्क जैसा फरमान कर्मचारियों के लिए जारी किया है। भाविश ने अब अपने कर्मचारियों से हर सप्ताह कामकाज की रिपोर्ट सौंपने को कहा है।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Mar 4, 2025 19:26
Ola CEO Bhavish Aggarwal

Bhavish Aggarwal: ओला के संस्थापक भाविश अग्रवाल ने अब दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क जैसी नीति अपनाई है। मस्क की राह पर चलते हुए उन्होंने अपनी कंपनी के कर्मचारियों से हर सप्ताह काम की रिपोर्ट देने को कहा है। वीकली रिपोर्ट कर्मचारियों को 3-5 बुलेट पॉइंट में ईमेल के जरिए भेजनी होगी। भाविश ने अपने आदेशों में क्लीयर किया है कि हर संडे को यह रिपोर्ट सबमिट करनी होगी। बता दें कि हाल ही में एलन मस्क भी अपनी कंपनी के कर्मचारियों के लिए ऐसे आदेश जारी कर चर्चा में आए थे। अब भाविश ने अपनी कंपनी में ऐसी ही प्रणाली को लागू किया है।

यह भी पढ़ें:Himani Murder: हत्या के बाद आरोपी ने हिमानी के गहने उतारे, फाइनेंस कंपनी के पास रखे गिरवी; खुद खोले ये राज

---विज्ञापन---

अग्रवाल ने कर्मचारियों से कहा है कि वे अपनी उपलब्धियों की चर्चा साप्ताहिक रिपोर्ट में करें। बताया जा रहा है कि यह आदेश कर्मचारियों को पिछले सप्ताह ही जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि ओला कर्मचारियों से 3-5 बुलेट पॉइंट में अपनी साप्ताहिक अपडेट साझा करने की वे अपेक्षा करते हैं। वीकली रिपोर्ट सीधे भाविश अग्रवाल और संबंधित कर्मचारी के रिपोर्टिंग मैनेजर को जाएगी।

बिना अपवाद भेजें वर्किंग रिपोर्ट

अग्रवाल ने अपने कर्मचारियों से संदेश में सवाल पूछा है कि क्या चल रहा है? आज से नया शुरू कर रहे हैं, जोकि आपके साप्ताहिक अपडेट सीधे मुझे और आपके प्रबंधकों के साथ साझा करने का सरल तरीका है। सप्ताह के दौरान आपने क्या-कुछ हासिल किया है, यह बताते समय स्पष्ट भाषा और बुलेट पॉइंट्स का इस्तेमाल किया जाए? उन्होंने आगे लिखा है कि कृपया अपने मैनेजर और Kyachalrahahai@olagroup.in को 3-5 बुलेट पॉइंट के साथ संक्षिप्त अपडेट भिजवाना सुनिश्चित करें। यह ईमेल एक घंटे से कम समय में या जल्द चालू हो जाएगा।

यह भी पढ़ें:Himani Murder: ‘सिर्फ दोस्त थे, सचिन से कोई अफेयर नहीं…’; हिमानी नरवाल हत्या मामले में नया ट्विस्ट

ओला करने जा रही है छंटनी!

अपनी वर्किंग रिपोर्ट सभी कर्मचारियों से बिना अपवाद और सरल व स्पष्ट तरीके से भेजने की अपेक्षा की जाती है। नया निर्देश ऐसे समय में आया है, जब ओला में कई महत्वपूर्ण बदलाव होने जा रहे हैं। इसमें लागत कम करने और लाभ कमाने के उद्देश्य से छंटनी भी शामिल है। ओला इलेक्ट्रिक कथित तौर पर 1000 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना बना रही है। केवल 5 महीनों में ही दूसरी बार यह कंपनी छंटनी करने जा रही है।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Mar 04, 2025 07:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें