oil ministry Approved 25 Lakh Free LPG connections: चालू वित्त वर्ष के दौरान लाखों महिलाओं के लिए राहत भरी खबर है. केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के तहत गरीब महिलाओं को 25 लाख अतिरिक्त मुफ्त एलपीजी कनेक्शन जारी करने को मंजूरी दे दी है. पेट्रोलियम मंत्रालय ने सोमवार को जारी किए बयान में कहा, सरकार के नए फैसले के बाद पीएमयूवाई कनेक्शनों की कुल संख्या बढ़कर 10.58 करोड़ हो जाएगी. इसके लिए सरकार ने 676 करोड़ रुपये के खर्च को मंजूरी दी है.
Empowering 25 lakhs more families: PM Ujjwala Yojana Expands its Reach!
Continuing its mission to provide clean cooking fuel across the nation, the PM Ujjwala Yojana is welcoming 25 lakh new beneficiaries. With an expenditure of ₹676 crore, this expansion grows the Ujjwala… pic.twitter.com/aArYyJ3xq8---विज्ञापन---— Ministry of Petroleum and Natural Gas #MoPNG (@PetroleumMin) September 22, 2025
प्रति कनेक्शन सरकार का कितना खर्च
सरकार को एक कनेक्शन के लिए 2,050 रुपये चुकाने होते हैं. इसके हिसाब से 25 लाख जमा-मुक्त कनेक्शन के लिए सरकार के 512 करोड़ खर्च हुए. इसके अलावा 14.2 किलोग्राम के घरेलू एलपीजी सिलेंडर पर 300 रुपये की सब्सिडी के लिए 160 करोड़ रुपये और परियोजना प्रबंधन एवं अन्य खर्चों के लिए 3.5 करोड़ रुपये शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Bihar Elections: बिहार में BJP को झटका देंगी सोनिया, महागठबंधन की सीटों का ऐसे होगा बंटवारा
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत क्या मिलता
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत, लाभार्थियों को बिना किसी जमा राशि के एलपीजी कनेक्शन मिलता है, जिसमें सिलेंडर, प्रेशर रेगुलेटर, ‘सुरक्षा’ नली, घरेलू गैस उपभोक्ता कार्ड पुस्तिका और स्थापना शुल्क की सुरक्षा राशि शामिल होती है. पहला रिफिल और चूल्हा भी निःशुल्क होता है. लाभार्थियों को एलपीजी कनेक्शन, पहले रिफिल या चूल्हे के लिए कोई भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि ये लागत केंद्र सरकार और तेल कंपनियों द्वारा वहन की जाती है.
यह भी पढ़ें: त्योहारों से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा ऑपरेशन, एक साथ 2003 जगहों पर छापा, 20 हजार हिरासत में