Odisha Train Accident: ओडिसा में हुए भीषण रेल हादसे के बाद शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थिति की जानकारी लेने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं। बता दें कि बालासोर में हुए रेल हादसे में अब तक 261 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 900 से ज्यादा लोग घायल हैं।
पीएम मोदी ने इस हाईलेवल मीटिंग में राहत कार्यों समेत अन्य पहलुओं के बारे में विस्तार से जानकारी है। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री बालासोर में ट्रेन हादसा स्थल और कटक के उस अस्पताल का भी दौरा करेंगे, जहां घायलों का इलाज चल रहा है। दक्षिण पूर्व रेलवे के ताजा अनुमानों के अनुसार, दो एक्सप्रेस ट्रेनों बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी से हुई टक्कर के बाद मरने वालों की संख्या 261 पहुंच गई है।
900 से ज्यादा घायलों का चल रहा इलाज
दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से कहा गया है कि लगभग 650 घायल यात्रियों को गोपालपुर, खंटापारा, बालासोर, भद्रक और सोरो के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक करीब 900 लोग घायल हुए हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
बताया गया है कि एनडीआरएफ की सात टीमें, पांच ओडिशा आपदा रैपिड एक्शन फोर्स (ओडीआरएएफ) यूनिटें, 24 अग्निशमन सेवाएं और आपातकालीन इकाइयां बचाव कार्यों में लगी हुई हैं। इसके साथ ही भारतीय वायु सेना ने मृतकों और घायलों को निकालने के लिए Mi-17 हेलीकॉप्टर तैनात किए है।
पीएम राहत कोष से दी जाएगा अनुग्रह राशि
पूर्वी कमान के अनुसार, IAF स्थानीय प्रशासन और भारतीय रेलवे के दलों के साथ सामंजस्य के साथ बचाव कार्यों में जुटी है। बता दें कि शुक्रवार को हादसे के बाद ही पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की थी। प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान के अनुसार, मृतकों के परिजनों को अनुग्रह राशि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दी की जाएगी।
ओडिशा में डेरा डाले हैं रेल मंत्री
रेलवे प्रवक्ता अमिताभ शर्मा के मुताबिक, हादसा शुक्रवार शाम करीब सात बजे हुआ। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मौके पर पहुंचे हैं और बचाव अभियान का जायजा लिया है। उन्होंने घटना की विस्तृत उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। वैष्णव ने शनिवार को कहा कि रेल सुरक्षा आयुक्त भी एक स्वतंत्र जांच करेंगे।