BJP Leader Pitabas Panda Shot Dead in Odisha: ओडिशा से बड़ी खबर आ रही है, यहां गंजम जिले में वरिष्ठ बीजेपी नेता और वकील पिताबास पांडा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. अभी तक की जांच में पता चला है कि बाइक सवार दो अज्ञात युवक आए और पांडा को गोली मारकर फरार हो गए हैं.
हत्यारे पुलिस गिरफ्त से बाहर, पुलिस लगा रही सुराग
पांडा पेशे से वकील थे, रात में ओडिशा के गंजम जिले के ब्रह्मपुर, में उनके घर के पास बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए रख दिया गया है. परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं. जल्द ही बदमाश पुलिस गिरफ्त में होंगे.
हत्याकांड की खबर सुनकर BJP नेता हुए एकत्रित
पुलिस के अनुसार पांडा अभी बीजेपी के सदस्य थे, पूर्व में वह कांग्रेस में भी रहे हैं. पांडा की हत्या की खबर सुनकर एमकेसीजी अस्पताल जहां उनका शव रखा गया था और उनके घर पर बड़ी संख्या में बीजेपी नेताओं की भीड़ एकत्रित हो गई. पुलिस अधिकारियों के अनुसार अभी तक की प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ऐसा लगता है कि बदमाश उनकी हत्या करने के मकसद से ही आए थे.
बदमाशों ने पास से क्यों मारी गोली? पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज
पुलिस के अनुसार बदमाशों ने काफी पास से पांडा को गोली मारी है. फिलहाल बदमाश फरार हैं. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है. इस बात का पता लगाया जा रहा है कि पांडा की वकालत करते हुए अपने काम के दौरान किसी से दुश्मनी तो नहीं थी. इसके अलावा राजनीतिक एंगल से भी पुलिस इस केस की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: BJP सांसद और विधायक पर हमला, पथराव में दोनों को आई चोटें, जान बचाकर पड़ा भागना










