Nuh Violence: हरियाणा की मनोहर खट्टर सरकार अब यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार के रास्ते निकल पड़े हैं। उन्होंने हिंसा के बाद संपत्ति के नुकसान की भरपाई के लिए योगी मॉडल अपनाया है। नूंह जिले में भड़की हिंसा के बाद सीएम खट्टर बुधवार को मीडियावालों से बात की। उन्होंने कहा, ‘नूंह जिले में हुई हिंसा के जो लोग जिम्मेदार हैं, उनसे संपत्ति के नुकसान की भरपाई की जाएगी।
सीएम खट्टर ने कहा, ‘हमने एक अधिनियम पारित किया है, जिसमें यह प्रावधान है कि किसी भी नुकसान के लिए सरकार सार्वजनिक संपत्ति को हुए नुकसान के लिए मुआवजा जारी करती है, लेकिन जहां तक निजी संपत्ति का सवाल है, जिन्होंने नुकसान पहुंचाया है, वे इसकी भरपाई के लिए उत्तरदायी हैं।’
बता दें कि 2019 में सीएए और एनआरसी को लेकर यूपी के 19 जिलों में हिंसा हुई थी। तब योगी आदित्यनाथ की सरकार ने उपद्रवियों से संपत्ति के नुकसान की भरपाई की थी। उपद्रवियों के पोस्टर चौराहों पर लगाए गए थे। मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा था।
#WATCH | Haryana CM ML Khattar says, "A scheme will be launched to assess the loss of properties & assets of the people in Nuh…" pic.twitter.com/V5J88moPRe
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) August 2, 2023
जिनकी संपत्ति का नुकसान, उन्हें करना होगा दावा
अधिनियम के मुताबिक, संपत्ति को हुए नुकसान की वसूली अधिनियम, 2021 के अनुसार होगी। मुआवजा पाने के लिए संपत्ति के कानूनी मालिक द्वारा वाद दायर करना होगा। केंद्र या राज्य सरकारों के स्वामित्व वाली संपत्ति के मामले में, किसी भी क्षति के लिए मुआवजे का दावा, विशेष कार्यालय के प्रमुख या कार्यालय प्रमुख द्वारा अधिकृत किसी अधिकारी द्वारा दायर किया जाना चाहिए।
सीएम खट्टर ने कहा कि घटना के हर एक दोषी को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। साथ ही हिंसा के दौरान हुए हर नुकसान की भरपाई दंगाइयों को करनी होगी। उन्होंने कहा कि मैं किसी भी कीमत पर राज्य की शांति और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगड़ने नहीं दूंगा। नूंह कांड के एक-एक दोषी को कानून के जरिए उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा। और वहां हुए हर नुकसान की भरपाई दंगाइयों से की जाएगी और इसकी वसूली भी उन्हीं से की जाएगी।
सरकार ने केंद्र से चार और कंपनियां मांगी
सीएम खट्टर ने कहा कि केंद्रीय बलों की चार और कंपनियों की मांग की है। उन्होंने कहा कि नूंह में इंडियन रिजर्व बटालियन (आईआरबी) की एक बटालियन तैनात रहेगी। अब तक हरियाणा में केंद्रीय बलों की 20 कंपनियां तैनात की जा चुकी हैं। 14 कंपनियां अकेले नूंह जिले में तैनात हैं, दो गुरुग्राम में और एक फरीदाबाद में तैनात है।
खट्टर ने कहा कि हिंसा में अब तक दो पुलिसकर्मियों सहित छह लोगों की मौत हो गई है और 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 90 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में हथियारों के इंटरनेशनल गैंग का पर्दाफाश: मूसेवाला की हत्या से भी जुड़ा है कनेक्शन