---विज्ञापन---

देश

‘अगर पाकिस्तान ने ऐसा किया…’, Operation Sindoor के बाद NSA अजीत डोभाल ने दिया बड़ा संकेत

Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओजेके में 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया। इसके बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने कई देशों के अपने समकक्षों से बात की। उन्होंने कहा कि भारत तनाव नहीं बढ़ाना चाहता, लेकिन शत्रुतापूर्ण कार्रवाई का जवाब देने के लिए तैयार है।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: May 7, 2025 18:15
NSA Ajit Doval

भारतीय सेना ने 6 मई को देर रात पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (POK) में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया। इस सैन्य कार्रवाई के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने कई देशों में अपने समकक्षों से बात की। अजीत डोभाल ने वैश्विक समकक्षों को आश्वासन दिया कि भारत का लक्ष्य पाकिस्तान और पीओके में आतंकी स्थलों पर हवाई हमलों के बाद पाकिस्तान के साथ तनाव बढ़ाना नहीं चाहता है।

क्या कहा अजीत डोभाल ने?

समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले करने के कुछ घंटे बाद, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने बुधवार को कई देशों के अपने समकक्षों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि नई दिल्ली का तनाव बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन अगर इस्लामाबाद ऐसा करता है तो भारत ‘दृढ़ता से जवाब देने’ के लिए तैयार है। अजीत डोभाल की ओर से मिला यह संकेत भारत के मूड और तैयारी का संकेत दे रहा है।

---विज्ञापन---

इन देशों के NSA से की बात

अजीत डोभाल ने अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब और जापान में अपने समकक्षों को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ढांचे के खिलाफ भारत के मिसाइल हमलों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने रूस और फ्रांस से भी संपर्क स्थापित किया। एक अधिकारी ने बताया कि ‘एनएसए ने अपने समकक्षों को की गई कार्रवाई और उसके तरीके के बारे में जानकारी दी, जो बहुत ही सधा हुआ, बढ़ाने वाला नहीं और संयमित था। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत का तनाव बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन अगर पाकिस्तान तनाव बढ़ाने का फैसला करता है तो वह दृढ़ता से जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यह बातचीत भारत द्वारा 9 स्थानों पर ऑपरेशन सिंदूर चलाए जाने के तुरंत बाद हुई थी।

ऑपरेशन सिंदूर की पूरी बात बताई

डोभाल ने अमेरिकी एनएसए एवं विदेश मंत्री मार्को रुबियो, ब्रिटेन के जोनाथन पॉवेल, सऊदी अरब के मुसैद अल ऐबन, संयुक्त अरब अमीरात के एचएच शेख तहनून और जापान के मसाटाका ओकानो से बात की। अधिकारी ने कहा, ‘रूसी एनएसए सर्गेई शोइगू, सीपीसी केंद्रीय समिति के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य और पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के विदेश मंत्री वांग यी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल बोने के राजनयिक सलाहकार के साथ भी संपर्क स्थापित किया गया।’ डोभाल आने वाले दिनों में अपने समकक्षों के साथ संपर्क में रहेंगे। उन्होंने इन देशों के अधिकारियों को ऑपरेशन सिंदूर की पूरी बात बताई। यह ऑपरेशन भारतीय सशस्त्र सेना ने 6 और 7 अप्रैल की रात 1 बजकर 5 मिनट से लेकर 1 बजकर 30 मिनट के भीतर किया, जिसमें आतंकवादियों के 9 ठिकानों को टारगेट बनाया गया।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Satyadev Kumar

First published on: May 07, 2025 06:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें