---विज्ञापन---

उत्तर 24 परगना के गैस गोदाम में लगी भीषण आग, कई मजदूर फंसे; इस वजह से हुआ हादसा

West Bengal News in Hindi: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के आमडांगा में एक गोदाम में भीषण आग लग गई।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Dec 5, 2024 17:34
Share :
West Bengal news in Hindi

West Bengal News: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के आमडांगा में एक गैस गोडाउन में भीषण आग लगने की जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि जोरदार धमाके के साथ लगी आग के कारण मौके पर अफरातफरी मच गई। गोदाम में कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि गोडाउन में पिछले एक वर्ष से अवैध रूप से गैस सिलेंडर काटने का काम चल रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग 12 के किनारे यह गैस गोदाम है, जहां सिलेंडर लीक होने के बाद आग लगी है। बताया जा रहा है कि कई सिलेंडर फटने की आवाज स्थानीय लोगों ने सुनी है।

यह भी पढ़ें:अर्जुन अवॉर्डी रेसलर के पति के साथ चेन स्नैचिंग! Divya Kakran को भारी पड़े गोलगप्पे

---विज्ञापन---

आग की जानकारी के बात पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची है। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं। पुलिस के मुताबिक कुछ मजदूर अंदर फंसे हुए हैं। पुलिस को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का आरोप है कि यहां अवैध काम होने की जानकारी कई बार पुलिस को दी गई थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। स्थानीय थाने की पुलिस आरोपियों से मिली हुई है। फिलहाल दमकल टीम का कहना है कि रेस्क्यू का काम जारी है। आग बुझने के बाद ही हादसे के असली कारणों का पता लगेगा।

कोलकाता की बस्ती में लगी थी आग

कोलकाता के उल्टाडांगा इलाके की हाटटपल्ली बस्ती में भी एक सप्ताह पहले भीषण आग लग गई थी। जिसकी वजह से 12 घर जलकर राख हो गए थे। आग रेलवे ट्रैक के पास घनी आबादी वाले इलाके में लगी थी। जिसके बाद यह झुग्गियों में फैल गई। दमकल विभाग की 6 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया था। पुलिस के मुताबिक ज्वलनशील पदार्थों की वजह से आग फैली थी। 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया था। जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई थी। जिसके बाद मौके पर दौरा करने अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें:पिता के घर में दो महीने से पत्थर फेंक रही टीचर बेटी, वीडियो वायरल… जानिए क्या है मामला?

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Dec 05, 2024 05:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें