---विज्ञापन---

देश

फिजिक्स के लिए अमेरिका के तीन साइंटिस्ट को मिला नोबल पुरस्कार, स्वीडन की एकेडमी ने किया ऐलान

इस साल फिजिक्स नोबेल पुरस्कार 3 अमेरिकी वैज्ञानिक जॉन क्लार्क, मिशेल डेवोरेट, जॉन मार्टिनिस को मिला है. स्वीडन की रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज ने मंगलवार को इसकी घोषणा की.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Versha Singh Updated: Oct 7, 2025 17:29

इस साल फिजिक्स नोबेल पुरस्कार 3 अमेरिकी वैज्ञानिक जॉन क्लार्क, मिशेल डेवोरेट, जॉन मार्टिनिस को मिला है. स्वीडन की रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज ने मंगलवार को इसकी घोषणा की.

यह पुरस्कार इलेक्ट्रिक सर्किट में बड़े पैमाने पर मैक्रोस्कोपिक क्वांटम टनलिंग और ऊर्जा के स्तरों की खोज के लिए मिला है.

---विज्ञापन---

क्वांटम टनलिंग वह प्रक्रिया है जिसमें कोई कण किसी बाधा (बैरियर) को कूदकर नहीं बल्कि उसके ‘आर-पार’ होकर निकल जाता है, जबकि सामान्य फिजिक्स के हिसाब से यह असंभव होना चाहिए.

---विज्ञापन---

आम जिंदगी में हम देखते हैं कि कोई गेंद दीवार से टकराकर वापस आ जाती है. लेकिन क्वांटम की दुनिया में छोटे कण कभी-कभी दीवार को पार कर दूसरी तरफ चले जाते हैं. इसे क्वांटम टनलिंग कहते हैं.

नोबल पुरस्कार 2025 शेड्यूल

पुरुस्कार तारीख समय
मेडिसिन6 अक्टूबरदोपहर 3:00 बजे
फिजिक्स 7 अक्टूबरदोपहर 3:15 बजे
केमिस्ट्री8 अक्टूबरदोपहर 3:15 बजे
लिटरेचर9 अक्टूबरशाम 4:30 बजे
पीस10 अक्टूबरदोपहर 2:30 बजे
इकोनॉमी13 अक्टूबरदोपहर 3:15 बजे

यह भी पढ़ें- PM मोदी की कैबिनेट बैठक में रेल यात्रियों को बड़ा तोहफा, दिवाली और छठ पर चलेंगी 12000 स्पेशल ट्रेनें

विजेताओं को मिलेगी इतनी प्राइज मनी

नोबेल पुरस्‍कार समिति की तरफ से मंगलवार को कहा गया, ‘इस साल भौतिकी के नोबेल पुरस्‍कार ने क्वांटम क्रिप्‍टाग्राफी, क्वांटम कंप्यूटर और क्वांटम सेंसर सहित क्वांटम टेक्‍नोलॉजी की अगली पीढ़ी को विकास के मौके प्रदान किए हैं.’ तीनों ही विजेता अमेरिका के रहने वाले हैं. फिजिक्‍स का नोबेल पुरस्कार रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज द्वारा प्रदान किया जाता है और इसमें कुल 11 मिलियन स्वीडिश क्राउन या 1.2 मिलियन डॉलर की प्राइज मनी शामिल होती है, जो अक्सर कई विजेताओं के बीच बांटी जाती है.

First published on: Oct 07, 2025 04:30 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.