बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन 26 और 27 दिसंबर को दो दिवसीय दौरे पर असम जाएंगे. यह दौरा पूरी तरह चुनावी तैयारियों पर केंद्रित माना जा रहा है. नितिन नवीन असम स्टेट एग्जीक्यूटिव
कमेटी की अहम बैठक में शामिल होंगे, जहां संगठनात्मक समीक्षा, आगामी कार्यक्रमों और चुनावी रणनीति पर विस्तार से चर्चा होगी.
हाल ही में बीजेपी ने वरिष्ठ नेता बैजयंत पांडा को सूबे के चुनावी मामलों का जिम्मा सौंपा है. ऐसे में नितिन नवीन का यह दौरा जमीनी स्तर पर संगठन को और मजबूत करने की दिशा में अहम माना जा रहा है.
असम में मार्च – अप्रैल में विधानसभा चुनाव होना है . बीजेपी इस बार असम में जीत की हैट्रिक बनाने के लिए मैदान में उतरेगी .
अगर 2021 के असम विधानसभा चुनाव की बात करें तो 126 सीटों पर तीन चरणों में मतदान हुआ था. बीजेपी लगातार दूसरी बार सत्ता में आई थी. पार्टी को 33.21 प्रतिशत वोट मिले थे और 126 में से 60
सीटों पर जीत हासिल हुई थी. गठबंधन सहयोगी असम गण परिषद (एजीपी) को 9 और यूपीपीएल को 6 सीटें मिली थीं.
वहीं कांग्रेस को 29 सीटें, एआईयूडीएफ को 16, बीपीएफ को 4 सीटें मिली थीं. बीजेपी के प्रदर्शन ने यह साफ किया था कि राज्य में उसका संगठनात्मक आधार मजबूत है.
अब एक बार फिर चुनावी तैयारियों के मद्देनज़र नितिन नवीन का असम दौरा यह संकेत देता है कि बीजेपी राज्य में अपनी पकड़ बनाए रखने और उसे और मजबूत करने की रणनीति पर तेजी से काम कर
रही है.










