NIA Raid On 19 Loction in South India: भारत सरकार देश के अंदर पनप रहे जिहादी छात्र संगठनों के खिलाफ एक्शन मोड में है। नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने देश के अंदर चल रहे कई जिहादी छात्र संगठनों का पर्दाफाश किया है। इसी सिलसिले में NIA ने आज दक्षिण भारत के 19 ठिकानों पर छापा मारा है, जो अभी भी जारी है। वहीं छापेमारी के दौरान एक युवक को हिरासत में लिया गया है।
#NIARaid :
देशभर में 19 ठिकानों पर NIA की छापेमारी, आतंकी समूह से रेड का कनेक्शन#terrorists #lashkaretaiba #LeT #security #jagoindiajago #jijnews pic.twitter.com/JIoGQZCiqe---विज्ञापन---— Jago India Jago News (जागो इंडिया जागो) (@jago_indiajago) December 18, 2023
हिरासत में लिया गया युवक संदिग्ध छात्र
छापेमारी के दौरान NIA ने महाराष्ट्र के अमरावती जिले के अचलपुर से एक कॉलेज से जिस युवक को दबोचा है, वह संदिग्ध छात्र बताया जा रहा है, जिससे एजेंसी पूछताछ कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, हिरासत में लिया गया युवक व्हाट्सऐप समेत सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर ग्रुप के जरिए जिहादी छात्र संगठनों के संपर्क में था।
यह भी पढ़ें: बेंगलुरु के आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर NIA की रेड
अचलपुर पहुंची NIA टीम
खुफिया जानकारी के मुताबिक, छात्र के आतंकी गतिविधियों में शामिल होने की आशंका के चलते NIA टीम अचलपुर के अकबरी चौक बियाबानी गली में सुबह 4 बजे पहुंची। NIA ने स्थानीय ATS और जिला पुलिस की टीम के साथ मिलकर इलाके की तलाशी ली और संदिग्ध छात्र को हिरासत में लिया।
NIA की टीम 15 गाड़ियों के काफिले के साथ बियाबानी गली में छापेमारी के लिए पहुंची। मालूम हो कि गत 13 दिसंबर को भी NIA ने बेंगलुरु के 5 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की थी। NIA की यह रेड आतंकी साजिश के मामलों से जुड़ी थी।