---विज्ञापन---

देश

दक्षिण भारत में 19 ठिकानों पर NIA की रेड, सोशल मीडिया पर जिहादी छात्र संगठनों से कनेक्शन को लेकर कार्रवाई

NIA Raid On 19 Loction in South India: NIA ने देश के अंदर चल रहे जिहादी संगठनों का पर्दाफाश करते हुए दक्षिण भारत के 19 ठिकानों पर रेड की है। 

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Dec 18, 2023 13:01

NIA Raid On 19 Loction in South India: भारत सरकार देश के अंदर पनप रहे जिहादी छात्र संगठनों के खिलाफ एक्शन मोड में है। नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने देश के अंदर चल रहे कई जिहादी छात्र संगठनों का पर्दाफाश किया है। इसी सिलसिले में NIA ने आज दक्षिण भारत के 19 ठिकानों पर छापा मारा है, जो अभी भी जारी है। वहीं छापेमारी के दौरान एक युवक को हिरासत में लिया गया है।

---विज्ञापन---

हिरासत में लिया गया युवक संदिग्ध छात्र 

छापेमारी के दौरान NIA ने महाराष्ट्र के अमरावती जिले के अचलपुर से एक कॉलेज से जिस युवक को दबोचा है, वह संदिग्ध छात्र बताया जा रहा है, जिससे एजेंसी पूछताछ कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, हिरासत में लिया गया युवक व्हाट्सऐप समेत सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर ग्रुप के जरिए जिहादी छात्र संगठनों के संपर्क में था।

यह भी पढ़ें: बेंगलुरु के आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर NIA की रेड

अचलपुर पहुंची NIA टीम 

खुफिया जानकारी के मुताबिक, छात्र के आतंकी गतिविधियों में शामिल होने की आशंका के चलते NIA टीम अचलपुर के अकबरी चौक बियाबानी गली में सुबह 4 बजे पहुंची। NIA ने स्थानीय ATS और जिला पुलिस की टीम के साथ मिलकर इलाके की तलाशी ली और संदिग्ध छात्र को हिरासत में लिया।

NIA की टीम 15 गाड़ियों के काफिले के साथ बियाबानी गली में छापेमारी के लिए पहुंची। मालूम हो कि गत 13 दिसंबर को भी NIA ने बेंगलुरु के 5 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की थी। NIA की यह रेड आतंकी साजिश के मामलों से जुड़ी थी।

First published on: Dec 18, 2023 12:01 PM

NIA
संबंधित खबरें