खांसी की दवा से हो रही बच्चों की मौत से हड़कंप मचा हुआ है. डॉक्टर और दवा कंपनियां आमने-सामने आ गई हैं. मध्य प्रदेश में मामले को लेकर जांच चल रही है और एक्शन लिए जा रहे हैं. इसी बीच अब राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने भी तीन राज्यों को नोटिस जारी कर दिया है और रिपोर्ट मांगी है.
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने कफ सिरप से हुई मौतों को लेकर मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश सरकारों और औषधि महानियंत्रक को नोटिस जारी किया है. मध्य प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र में कफ सिरप पीने से कई बच्चों की मौत हो गई है, जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने जांच शुरू की है. केरल और तेलंगाना जैसे राज्यों ने सार्वजनिक अलर्ट जारी कर इस सिरप पर प्रतिबंध लगा दिया है.
खबर अपडेट की जा रही है…