---विज्ञापन---

देश

टोल टैक्स पर फास्टैग के बिना UPI से होगी पेमेंट, इस जगह से होगी शुरुआत

गाड़ियों में फास्टैग न होने पर कैश देने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि उसके लिए NHAI ने एक नया तरीका खोज लिया है। यात्री टोल टैक्स के लिए UPI का इस्तेमाल कर सकेंगे। आज से यह सुविधा खेड़कीदौला टोल पर शुरू हो रही है।

Author Edited By : Shabnaz Updated: Mar 12, 2025 10:42
NHAI Toll Tax Latest Update

UPI Toll Tax Payment Service: यात्रियों के लिए NHAI ने एक राहत की खबर दी है। सड़कों पर लाखों यात्री रोज सफर करते हैं, जिसमें से बहुत सी गाड़ियों में फास्टैग नहीं लगा होता है, जिसके चलते उनको कैश देना पड़ता है। इन्हीं लोगों के लिए अब UPI सर्विस शुरू करने का प्लान बनाया गया है। इसकी शुरुआत आज से हरियाणा में मानेसर के पास खेड़कीदौला टोल से की जाएगी। टोल प्लाजा पर इसके लिए QR कोड लगाए जाएंगे। जानिए इससे क्या फायदे होंगे और देशभर के टोल प्लाजा पर इस सर्विस को कब से शुरू किया जाएगा?

आज से नई शुरुआत

NHAI ने टोल टैक्स के लिए टोल प्लाजा पर QR कोड की शुरुआत आज ले कर दी है। हालांकि, इसकी शुरुआत देश में केवल एक ही टोल प्लाजा खेड़कीदौला टोल से की जा रही है। यहां पर कैश में दोगुना चार्ज देने वाले UPI के जरिए पेमेंट कर सकते हैं। यानी यात्रियों को अब कैश के साथ-साथ UPI पेमेंट का भी ऑप्शन मिल जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक, आज से इसकी शुरुआत को ट्रायल मोड भी कहा जा सकता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: SwaRail App को कैसे बनाया जाए बेहतर… रेलवे को ऐसे भेजें अपना फीडबैक

नकद या UPI क्या बेहतर?

हरियाणा के इस टोल पर यूपीआई पेमेंट को ट्रायल के तौर पर शुरू किया गया है। जिससे ये देखा जाएगा कि क्या इससे पेमेंट करने में नकद से ज्यादा समय लग रहा है या कम। हालांकि, इसको लेकर कहा जा रहा है कि यूपीआई से पेमेंट करने से नकद के मुकाबले कम ही वक्त लगेगा। इस स्टडी से ये साफ हो जाएगा कि यह समय कितना कम होगा।

---विज्ञापन---

देश में कब तक होगा शुरू?

यूपीआई से पेमेंट करने का सिस्टम इसका फीडबैक मिलने के बाद ही देशभर में लागू किया जाएगा। सभी टोल प्लाजा पर QR कोड दिए जाएंगे, जिसपर उस टोल को चलाने वाली कंपनी का नाम लिखा होगा। इससे समय की बचत के अलावा नकद में टोल देने वाले सिस्टम में आए बड़े फर्जीवाड़े को भी रोकने में मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ें: होली पर चढ़ा राजनीतिक रंग, बाजारों में मिल रहा मोदी मुखौटा और KGF पिचकारी

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Mar 12, 2025 10:42 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें