एमपी सरकार रक्षा बंधन पर लाड़ली बहनों को उपहार देगी। 10 अगस्त को सभी लाड़ली बहनों के खाते में सिंगल क्लिक से 1250 रुपये और रक्षाबंधन के उपहार के रूप में 250 रुपये अतिरिक्त भेजे जाएंगे।
नमस्कार, 3 अगस्त की खबरों में आपका स्वागत है। फिलीपींस की धरती भूकंप के जोरदार झटकों से दहल गई। एयर इंडिया के बाद तुर्की एयरलाइंस ने ईरान के लिए अपनी सभी फ्लाइट्स निलंबित कर दी। अयोध्या में सपा नेता के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज किया गया। दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में एक प्राइवेट स्कूल में बम होने का ईमेल आया था। भरतनाट्यम डांसर यामिनी कृष्णमूर्ति का 84 साल की उम्र में निधन हो गया।
मध्य प्रदेश के नीमच जिले के रामपुरा गांधीसागर मार्ग पर सड़क हादसा हुआ। एक घोड़े को बचाने के चक्कर में बस पलट गई, जिसमें कई यात्री घायल हो गए। यात्रियों से भरी बस जा रही थी कि सड़क पर अचानक से एक घोड़ा आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में गाड़ी असंतुलित होकर पलट गई। हादसे में सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और 5 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
भरतनाट्यम डांसर यामिनी कृष्णमूर्ति का 84 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने शनिवार को अपोलो अस्पताल में अंतिम सांस ली। कृष्णमूर्ति के मैनेजर और सचिव गणेश ने उनके निधन की पुष्टि की। प्रशंसक सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कृष्णमूर्ति को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
अयोध्या गैंगरेप मामले में योगी सरकार ने पीड़िता को 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया। इसी के तहत स्थानीय विधायक अमित सिंह चौहान ने पीड़िता के घर पहुंचकर परिजनों को 5 लाख रुपये का चेक सौंपा।
आगरा पुलिस ने शनिवार को अखिल भारतीय हिंदू महासभा के दो सदस्यों को सावन के पवित्र महीने में ताजमहल में कथित तौर पर 'गंगाजल' चढ़ाने के आरोप में गिरफ्तार किया। इस संगठन के दो सदस्य विनेश और श्याम ने टिकट खरीदकर ताजमहल के अंदर एंट्री की और मुख्य मकबरे के अंदर तहखाने के दरवाजे पर जल डाला। दक्षिणपंथी संगठनों का दावा है कि ताजमहल कोई मकबरा नहीं बल्कि एक शिव मंदिर है।
40 साल बाद भोपाल से गैस त्रासदी का जहरीला कचरा हटेगा। इसे लेकर भोपाल सांसद और गैस पीड़ित आलोक शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार से वैज्ञानिक पद्धति से कचरा निष्पादन के लिए 126 करोड़ मिले। बजट सत्र के दौरान आलोक शर्मा निष्पादन के लिए मांग उठाई थी। केंद्र सरकार ने मांग को मंजूर करते हुए राज्य सरकार को राशि दी। एक माह के अंदर जहरीले कचरे का निष्पादन होगा। आलोक शर्मा ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा था।
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जयपुर में मदन राठौड़ प्रदेश अध्यक्ष बनाने पर केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया। सबका साथ, सबका विकास थीम को आगे बढ़ने का काम मदन को सौंपा गया है। मदन राठौड़ इस थीम को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। सबको साथ लेकर आगे बढ़ने का काम बहुत मुश्किल काम है और बहुत सारे लोग फेल भी हुए हैं। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि आप इस काम को पूरी लगन और अच्छी तरीके से निभाएंगे।
बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल रविवार को अयोध्या जाएगा। राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद और नरेंद्र कश्यप दोपहर 12 बजे अयोध्या पहुंचेंगे और गैंगरेप पीड़िता एवं परिवार से मुलाकात करेंगे।
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में डॉक्टर और अकाउंटेंट को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। विजिलेंस टीम ने नोट गिनने के लिए 4 मशीनें मंगवाई हैं। सहारनपुर विजिलेंस टीम ने जाल बिछाकर कार्रवाई की तो पुवारंका सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र के प्रभारी और एक एक अकांउटटेंट को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। टीम 92 हजार 450 रुपये लेकर मेरठ से सहारनपुर पहुंची थी। विजिलेंस टीम को डॉक्टर के कमरे से 21 लाख 16 हजार 830 रुपये बरामद हुए हैं।
महाराष्ट्र के नासिक के सिन्नर फाटा इलाके में जगह के विवाद को लेकर एक शख्स की हत्या हो गई है। रॉड से जानलेवा हमला करके प्रमोद वाघ नामक शख्स की हत्या हुई है। मृतक अपनी बाइक से जा रहा था, तभी योगेश पगारे और उसके साथियों ने उसे रोका। पुराने विवाद को लेकर दोनों की बहस हो गई। इस बहस के दौरान योगेश पगारे ने प्रमोद वाघ पर हमला कर दिया। घायल अवस्था में प्रमोद वाघ को अस्पताल के भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
अमेरिकी सैन्य हेलीकॉप्टर जापान के टोक्यो शहर के दक्षिण-पश्चिम में कनागावा प्रान्त में चावल के एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। स्थानीय अग्निशमन विभाग के हवाले से बताया गया कि दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ है, लेकिन हेलीकॉप्टर को नुकसान पहुंचा है।
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के घाटमपुर में एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में पलट गई। बस में 40 छात्र थे, जिनमें से 2 स्टूडेंट्स हादसे में घायल हुए हैं। अन्य छात्रों को अंदरूनी चोटें लगी हैं। ग्रामीणों ने बस में फंसे छात्रों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया है। छात्रों का उपचार जारी है। पुलिस हादसे की जांच पड़ताल कर रही है।
दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में एक प्राइवेट स्कूल में बम होने का ईमेल आया था। मामले में पुलिस 14 साल के एक बच्चे से पूछताछ कर ही है, जिसने यह बताया कि उसका स्कूल जाने का मन नहीं था। इसलिए उसने स्कूल में बम होने का ईमेल जारी कर दिया था। ईमेल में स्कूल का जिक्र इसलिए किया, ताकि ईमेल सच लगे। इस जानकारी के सामने आने ही पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को पेरिस जाने के लिए केंद्र सरकार से मंजूरी नहीं मिली है। विदेश मंत्रालय ने पेरिस जाने के लिए मंजूरी देने से उन्हें साफ इनकार कर दिया। भगवंत मान ओलंपिक गेम्स में भाग लेने वाली हॉकी टीम के जोश को बढ़ाने के लिए पेरिस जाना चाहते थे। भारत के ओलंपिक दल में पंजाब के 19 खिलाड़ी हैं, लेकिन सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा कारणों से अनुमति देने से मना कर दिया गया है।
जम्मू-कश्मीर में आज सुबह एक इमारत ढह गई। कारगिल में कबड्डी नाला इलाके के पास एक बिल्डिंग ढहने से मलबे के नीचे लोग दब गए। लोगों और NDRF की टीम ने बचाव अभियान चलाते हुए मलबे में दबे 5 लोगों को बाहर निकल लिया। वे घायल हुए हैं, इसलिए उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है।
VIDEO | Jammu and Kashmir: At least five injured after a building collapsed in Kabaddi Nullah area of Kargil in the early hours. Rescue operations underway. More details awaited. pic.twitter.com/IIxgTnALOY
— Press Trust of India (@PTI_News) August 3, 2024
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में नाबालिग से गैंगरेप मामले में योगी सरकार एक्शन मोड में आई है। नाबालिग के परिजनों को समझौता नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सपा नेता और नगर पंचायत भदरसा के चेयरमैन मोहम्मद राशिद, सपा नेता जय सिंह राणा और एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
श्रीलंका ने 21 भारतीय मछुआरे रिहा कर दिए हैं। जो आज सुबह श्रीलंका की जेल से रिहा होकर चेन्नई हवाई अड्डे पर पहुंचे। उन्हें सीमा पार जाकर मछली पकड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
#watch | Tamil Nadu: 21 fishermen released from Sri Lankan prison arrive at Chennai airport. They were arrested for alleged cross-border fishing. pic.twitter.com/OKY0zATrTb
— ANI (@ANI) August 3, 2024
फिलीपींस में शनिवार सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। मिंडानाओ द्वीप के पूर्वी तट पर 6.7 तीव्रता का भूकंप आया। अमेरिकी राष्ट्रीय सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा कि भूकंप से सुनामी आने का कोई खतरा नहीं है। GFJ के अनुसार, भूकंप का केंद्र धरती के नीचे 10 किलोमीटर (6.21 मील) की गहराई में था। भूकंप से अब तक किसी तरह का जान माल का नुकसान होने की खबर नहीं है।