केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर दूसरी बार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गए हैं। इससे कुछ घंटे पहले भी शाह के आवास पर दोनों नेताओं में मीटिंग हुई थी। इससे पहले शाम को 6 बजे गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर नड्डा गए थे। एक घंटे दोनों नेताओं की बैठक हुई थी। माना जा रहा है कि दोनों नेताओं में स्पीकर को लेकर मंथन हुआ है।
Today Breaking News in Hindi: नमस्कार, आज की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की सबसे अहम खबर की बात करें तो आज से 18वीं लोकसभा का पहला संसद सत्र शुरू होने जा रहा है, जिसमें NEET विवाद पर हंगामा होने के आसार हैं। आज कांग्रेस ने अहम मीटिंग बुलाई है, जिसमें 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। झारखंड, महाराष्ट्र, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने हैं। आज पहले दिन राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे झारखंड के नेताओं से बातीचत करेंगे। T-20 वर्ल्ड कप में आज ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सुपर-8 का मैच होगा। वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर UAE के दौरे पर रवाना होंगे। इसके अलावा आज दिनभर की खबरों के ताजा अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…
आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने असम राज्य के संगठनात्मक ढांचे को भंग कर दिया है। नए पदाधिकारियों की घोषणा जल्द पार्टी करेगी। पार्टी की ओर से कहा गया है कि जब तक नए पदाधिकारियों की घोषणा नहीं हो जाती, तब तक प्रदेश सचिव, प्रदेशाध्यक्ष और प्रदेश कोषाध्यक्ष अपने पदों पर काबिज रहेंगे।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक बार फिर बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। प्रियंका ने कहा है कि 7 साल में 18 लाख कारोबार बंद होने से 54 लाख लोग बेरोजगार हो गए हैं। ये असंगठित क्षेत्र ही हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ माना जाता है। सबसे अधिक रोजगार इसी के कारण मिलते हैं। लेकिन बीजेपी की आर्थिक कुनीतियों की मार सबसे अधिक इसी सेक्टर पर रही है। जिसके कारण लाखों लोग बेरोजगार हो गए।
महाराष्ट्र की भंडारा विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक नरेंद्र भोंडेकर ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना (शिंदे गुट) में शामिल होने का ऐलान किया है। शिंदे गुट का मानना है कि विधायक भोंडेकर के पार्टी में आने से पूर्व विदर्भ में उनको खूब फायदा मिलेगा।
IPS रविदत्त गौड़ को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने खुली धमकी दी है। कोटा में डोटासरा ने कहा कि अपनी आदत से बाज आ जाओ। ओम बिरला हों या भजनलाल, कोई नहीं बचा सकेगा। डोटासरा ने कहा कि घुटनों के बल नहीं चलवा दिया तो हमारा नाम गोविंद सिंह डोटासरा नहीं।
नीता अंबानी बनारस पहुंच गई हैं। रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के लिए आई हैं। नीता ने कहा कि वे अनंत और राधिका की शादी का न्योता लेकर आई हैं। ईश्वर के चरणों में न्योता चढ़ाने आई हैं।
बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ के शरण में नीता अंबानी, वाराणसी पहुंच मंदिर में दर्शन पूजन किया #neetaambani pic.twitter.com/Q0tVbtaCsy
— Dr Raghawendra Mishra (@RaghwendraMedia) June 24, 2024
सीबीआई ने नीट परीक्षा से जुड़े 5 केस टेकओवर कर लिए हैं। ये सभी मामले बिहार, राजस्थान और गुजरात के गोधरा के हैं। दो केस अन्य जगहों पर सामने आए थे। सीबीआई ने राज्य पुलिस से भी फाइल ले ली है। बिहार का केस साजिश की धाराओं के तहत है। वहीं, गुजरात और राजस्थान के केस प्रॉक्सी कैंडिडेट यानी दूसरे की जगह पेपर देने के हैं। सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से ईडी के आरोपों पर जवाब दाखिल कर दिया गया है। दिल्ली हाई कोर्ट में जवाब दाखिल कर केजरीवाल की ओर से कहा गया है कि गोवा चुनाव में पैसा खर्च करने को लेकर ईडी के पास उनके खिलाफ सबूत नहीं है। सिर्फ और सिर्फ साजिश करके उन्हें फंसाया गया है।
अहमदाबाद की पाउडर कोटिंग फर्म में विस्फोट से दो लोगों की मौत हुई है। तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की सूचना के बाद फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं। निकोल फायर स्टेशन के अधिकारी एसएस गढ़वी ने विस्फोट की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि यह पाउडर कोटिंग फर्म में हॉट प्रोसेसिंग के दौरान विस्फोट हुआ है। ओवन पर अधिक दबाव था। घायलों को अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।
#watch | Gujarat: Two people died while three were injured due to a blast in a powder coating firm, in Ahmedabad. pic.twitter.com/5WkclhLtZq
— ANI (@ANI) June 24, 2024
दिल्ली हाई कोर्ट अरविंद केजरीवाल के जमानत आदेश पर रोक लगाने की मांग करने वाली ईडी की याचिका पर कल अपना फैसला सुनाएगी। जस्टिस सुधीर कुमार जैन दोपहर 2:30 बजे फैसला सुनाएंगे। ईडी ने केजरीवाल को जमानत देने पर रोक की मांग की है।
दिल्ली में आप ने पेड़ काटने के मामले में एलजी से इस्तीफा मांगा है। आप नेता सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि उप राज्यपाल के इशारे पर 1100 से अधिक हरे पड़ों की कटाई की गई है। उन्होंने दावा किया कि गैरकानूनी तरीके से पेड़ों को काटा गया है। एलजी को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।
रूस ने क्रीमिया पर हमले के बाद अमेरिका को जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी है। रूस ने अमेरिकी राजदूत को तलब करके समन किया है। रूस ने क्रीमिया पर मिसाइल हमले के लिए सीधे तौर पर यूएस को जिम्मेदार ठहराया है।
While Russians, who apparently treat Russian lives as more important than anyone else, lay flowers & pay respects to those killed in Crimea, Russia launched another missile attack on Ukraine in Odesa. Large fires were burning and there unconfirmed reports of killed and injured. pic.twitter.com/dw92NIVkWn
— raging545 (@raging545) June 24, 2024
नीट पेपर लीक मामले में राजस्थान में कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है। कोटा में भी जिला कलेक्ट्रेट के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया।
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पेपर लीक मामले में कहा कि सरकार इसको लेकर गंभीर है। पेपर लीक मामले में जो भी दोषी होंगे, उनको बख्शा नहीं जाएगा। ग्रेस नंबर को लेकर छात्रों की जो भी चिताएं सामने आ रही हैं, उनको ध्यान में रखकर ही फैसला लिया जाएगा। सरकार और एजेंसियों ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। जल्द ही छात्रों के हित में अच्छा फैसला लिया जाएगा।
ED ने दिल्ली HC में अपना जवाब दाखिल करते हुए अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका का विरोध किया है। ईडी ने कहा कि सीएम केजरीवाल को राहत देने की जरूरत नहीं है। ईडी ने ट्रायल कोर्ट के आदेश को अवैध बताया। राऊज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को जमानत दी थी।
उत्तर प्रदेश में प्रॉपर्टी की खातिर एक बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी। मैनपुरी में बेटे ने सोते समय पिता के सिर पर वार कर वारदात को अंजाम दिया। देवेंद्र यादव की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी मुनेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। बिछवां खंड के अंजनी गांव में हत्या हुई है। बेटे का कहना है कि उसका पिता अपने भाई के नाम प्रॉपर्टी करवाना चाहता था।
पीएम मोदी की आपातकाल को लेकर की गई टिप्पणी पर रॉबर्ट वाड्रा ने पलटवार किया है। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति ने कहा कि संसद के पहले दिन की शुरुआत सकारात्मक ढंग से होनी चाहिए। आपातकाल के बहाने गांधी परिवार पर निशाना साधना गलत है। पीएम मोदी को लेकर मुझे उम्मीद थी कि वे इन बातों से उबर जाएंगे। पीएम को सकारात्मक बातें करनी चाहिए।
जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में आज फिर एक आतंकी ढेर हुआ है। वह पाकिस्तानी की तरफ से भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था, लेकिन BSF जवानों ने उसे मार गिराया। तलाशी अभियान के दौरान शव बरामद हो गया। हथिययार भी बरामद किए गए हैं।
चंडीगढ़ के एलांते मॉल में टॉय ट्रेन पलटने से 11 साल के बच्चे की मौत हो गई है। बच्चे को सेक्टर-32 के सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां इलाज के दौरान रविवार सुबह उसकी मौत हो गई। मृतक बच्चे की पहचान नवांशहर निवासी शहबाज के रूप में हुई। पुलिस ने टॉय ट्रेन को जब्त कर लिया है। जतिंदर पाल की शिकायत पर इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने टॉय ट्रेन ऑपरेटर बापू धाम निवासी सौरभ के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या और लापरवाही का मामला दर्ज किया है। DSP राम गोपाल ने बताया कि चंडीगढ़ पुलिस ने टॉय ट्रेन चालक को गिरफ्तार कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई, लेकिन राहत नहीं मिली। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई 26 जून के लिए टाल दी है। केजरीवाल की याचिका पर जस्टिस मनोज मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेंच ने सुनवाई। 44वें नंबर पर सुनवाई हुई तो सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की कि 2 दिन में हाईकोर्ट का फैसला आने वाला है, तब तक रुक जाते। इसकके बाद सुनवाई टाल दी गई। हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करने की बात कही है।
मध्य प्रदेश में 3 हत्याएं हुई हैं। दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र के बांसा तारखेडा गांव में तीनों हत्याएं हुईं। दमोह SP श्रुत कीर्ति सोमवंशी भी वारदात स्थल पर पहुंचीं। बताया जा रहा है कि दमोह सागर स्टेट हाईवे पर रमेश विश्वकर्मा, विक्की विश्वकर्मा और उमेश विश्वकर्मा की हत्या हुई है। 2 को गोलियां मारी गईं और एक की गला काटकर हत्या की गई। बाकी लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संसद में बतौर सांसद शपथ ग्रहण की। प्रोटेम स्पीकर के बाद उन्हें शपथ दिलाई गई। प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभ सीट से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की। गत 9 जून को उन्होंने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी, आज संसद में बतौर सांसद शपथ लेकर उदाहरण पेश किया।
#watch | Prime Minister Narendra Modi takes oath as a member of the 18th Lok Sabha. pic.twitter.com/3tjFrbOCJ0
— ANI (@ANI) June 24, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संसद सत्र शुरू होने से पहले देश को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने जहां भाजपा पर भरोसा जताने और तीसरी बार देशसेवा का मौका देने के लिए जनता का आभार जताया, वहीं आपातकाल के दिनों को भी याद किया। उन्होंने कहा कि कल 25 जून है और 25 जून को भारत के लोकतंत्र पर लगे उस धब्बे के 50 साल पूरे हो जाएंगे, जिसे भारत की नई पीढ़ी कभी नहीं भूलेगी। भारत के संविधान को, संविधान के हर हिस्से को पूरी तरह से खारिज कर दिया गया था। टुकड़े-टुकड़े करके देश को जेलखाने में बदल दिया गया था। लोकतंत्र को पूरी तरह कुचल दिया गया।
Sharing my remarks at the start of the first session of the 18th Lok Sabha. May it be a productive one.https://t.co/Ufz6XDa3hZ
— Narendra Modi (@narendramodi) June 24, 2024
मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले संसत्र सत्र का आगाज हो गया है। संसद सत्र में भाग लेने से पहले कांग्रेस सांसद CPP कार्यालय में जुटे। फिर सभी एक साथ संसद पहुंचे। सभी ने एक साथ संसद में एंट्री की। इसके बाद सेशन शुरू हुआ और भर्तृहरि महताब ने प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ ली।
#watch | Delhi: BJP MP Bhartruhari Mahtab takes oath as pro-tem Speaker of the 18th Lok SabhaPresident Droupadi Murmu administers the oath pic.twitter.com/VGoL5PGEkT
— ANI (@ANI) June 24, 2024
गुजरात के अमरेली जिले के खंभा शहर के हनुमानपुर गांव में करंट लगने से 3 युवकों की मौत हो गई है। मरने वाले तीनों युवक एक ही परिवार के सदस्य हैं। तीनों को नई बिल्डिंग में स्लैब में रेत भरते समय करंट लगा। मरने वालों में 2 चचेरे भाई और एक भतीजा है। करंट लगते ही तीनों को तुरंत 108 एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तीनों की तड़प-तड़प कर मौत हो गई। मृतकों की शिनाख्त पाथुभाई जिलुभाई बोरिचा (32), मंकुभाई जिलुभाई बोरिचा (30) और भवदीपभाई बाबाभाई बोरिचा (22) के रूप में हुई।
#watch | Amreli, Gujarat: On three people being electrocuted in Hanumanpur Village, ASP Valay Vaidya says, "... Around 6:30-7 pm, 3 people, two out of which were brothers and one was their nephew, they were ferrying sand for the construction of their house, and since it was… pic.twitter.com/9FGNP7Bg5O
— ANI (@ANI) June 23, 2024
छत्तीसगढ़ के 2 वेटलिफ्टर डोपिंग केस में फंस गए हैं। उन पर 4 साल का प्रतिबंध लगा है। दोनों पर प्रतिबंधित दवाओं के सेवन करने का आरोप लगा है। वेटलिफ्टिंग फेडरेशन के नेशनल डोपिंग एजेंसी ने उनकी रिपोर्ट दी। वेटलिफ्टरों के नाम एकता बंजारे और मिथलेश सोनकर हैं। एकता बंजारे पर 50 हजार का जुर्माना लगाया गया है। प्रशिक्षक अजय लोहार पर भी वेटलिफ्टिंग संघ ने प्रतिबंध लगाया है। दोनों ही खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और राज्य स्तर के मैचों में गोल्ड मेडल जीते हैं।
प्रोटेम स्पीकर की मदद के लिए INDIA अलायंस के सांसद स्पीकर की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे। यह ऐलान किया गया है। दरअसल, कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक की पार्टियां इस बात से नाराज हैं कि मोदी सरकार ने मनमानी करते हुए परंपरा तोड़ी। कांग्रेस के 8 बार के सांसद के. सुरेश की जगह 7 बार के भाजपा सांसद भर्तृहरि मेहताब को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया।
India bloc MPs will not sit on the Speaker's chair to assist the Protem Speaker during the oath-taking ceremony of MPs.Congress and India Bloc parties are upset with the fact that, tradition has been broken, 7-time BJP MP Bhratruhari Mehtab was made the Protem Speaker instead…
— ANI (@ANI) June 24, 2024
मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल और 18वीं लोकसभा का पहला संसत्र सत्र आज से शुरू होने जा रहा है। यह सेशन 3 जुलाई तक चलेगा और 10 दिन में करीब 8 बैठकें होंगी। प्रोटेम स्पीकर नए सांसदों को शपथ दिलाएंगे। इसके बाद लोकसभा स्पीकर का चुनाव होगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण होगा, जिस पर प्रधानमंत्री मोदी जवाब देंगे। इस दौरान NEET को लेकर छिड़े विवाद पर जबरस्त हंगामा होने के आसार हैं।