---विज्ञापन---

दिल्ली कोचिंग हादसे से लेकर मंत्री के बेटे-बहू के एक्सीडेंट तक, देखें 30 जुलाई की बड़ी खबरें

दिल्ली में कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के विरोध में स्टूडेंट्स रातभर धरने पर बैठे रहे। मुंबई के धारावी में झगड़ा सुलझाने गए युवक की हत्या कर दी गई है। 30 जुलाई की खबरों के लिए न्यूज 24 का लाइव ब्लॉक देखते रहिए।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Jul 31, 2024 00:21
Share :
Breaking News LIVE Updates
देखें आज देश दुनिया की खबरें...

नमस्कार, 30 जुलाई की खबरों में आपका स्वागत है। दिल्ली में राउ IAS कोचिंग सेंटर में हुए हादसे का मामला गरमाता जा रहा है। बीती रात भी दिल्ली में कोचिंग लेने वाले स्टूडेंट्स रातभर धरने पर बैठे रहे। मुंबई के धारावी में झगड़ा सुलझाने गए युवक की हत्या कर दी गई है। लोकसभा में जातिगत जनगणना को लेकर राहुल गांधी और अनुराग ठाकुर आमने-सामने आ गए। यूपी के मंत्री के बेटे-बहू का एक्सीडेंट हो गया।

---विज्ञापन---

19:08 (IST) 30 Jul 2024
मंत्री नंदगोपाल ‘नंदी’ के बेटे-बहू का भीषण एक्सीडेंट, डिवाइडर से टकराकर पलटी मर्सिडीज

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में मंत्री नंदगोपाल नंदी के बेटे और बहू सड़क हादसे में घायल हो गए। डिवाइडर से टकराने से उनकी मर्सिडीज पलट गई। बैलून खुलने से मंत्री के बेटे अभिषेक और बहू कीर्तिका को हल्की चोटें लगीं। यूपीडा की टीम ने दोनों को मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां से उन्हें लखनऊ पीजीआई रेफर कर दिया गया। दोनों दिल्ली से लखनऊ जा रहे थे। कन्नौज के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे के कट पर यह हादसा हुआ।

18:16 (IST) 30 Jul 2024
'पेपर लीक के आरोपियों को जितनी सजा दी जाए, उतना कम है', NEET पर क्या बोले राजा भैया?

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने कहा कि पेपर लीक करने वालों को जितनी कड़ी सजा दी जाए उतना कम है, यह (पेपर लीक) देश और प्रदेश के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। आपको बता दें कि पिछले दिनों नीट यूजी का पेपर लीक हुआ था। इस मामले की जांच सीबीआई की कर रही है।

16:27 (IST) 30 Jul 2024
दिल्ली कोचिंग हादसे को लेकर स्टूड्टेंस की भूख हड़ताल, सड़कों पर कर रहे पढ़ाई

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के कोचिंग सेंटरों के छात्रों का भूख हड़ताल शुरू हो चुका है। तीन स्टूडेंट्स की मौत के बाद इंसाफ की लड़ाई सड़कों पर आ गई। यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राएं अब सड़कों पर बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं।

15:30 (IST) 30 Jul 2024
मोदी सरकार पर क्या बोले सौरभ भारद्वाज?

दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज मुख्यत: 2 बातें कही जा रही हैं। अरविंद केजरीवाल की तबीयत खराब है और जेल प्रशासन केंद्र सरकार के दबाव में अरविंद केजरीवाल की हत्या करना चाहता है। जिस तरीके से स्कूलों पर रेगुलेशन होते हैं। वैसे ही रेगुलेशन केंद्र सरकार को कोचिंग इंस्टिट्यूट के लिए बनाने चाहिए।

14:38 (IST) 30 Jul 2024
UP में भीषण गर्मी से 27 बच्चे बेहोश

उत्तर प्रदेश के एटा जिले के केंद्रीय विद्यालय में आज भीषण गर्मी से 20 से ज्यादा बच्चे बेहोश हो गए। आनन फानन में बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया। स्कूल में ही बच्चों को ORS का घोल पिलाकर प्राथमिक उपचार दे दिया गया था। बच्चों की हालत अभी खतरे से बाहर है, लेकिन बच्चों का कहना है कि उनसे आज प्रेयर मीट के बाद 2-2 बार PT कराई गई। इस बीच पानी तक नहीं पीने दिया गया। स्कूल के कई कमरों में पंखे भी नहीं लगे हैं, जिस वजह से उन्हें गर्मी में पढ़ाई करनी पड़ती है।

13:35 (IST) 30 Jul 2024
UP पुलिस का एक्शन शुरू

UP पुलिस का एक्शन शुरू हो गया है। अवैध कोचिंग सेंटर, जो बेसमेंट में चलाए जा रहे हैं, उन पर कार्रवाई की जा रही है। दिल्ली कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के बाद नोएडा पुलिस एक्शन में आई और नोएडा में आकाश इंस्टिट्यूट और FEET JEE के बेसमेंट को सील कर दिया गया। नोएडा के इन नामचीन इंस्टिट्यूट्स में लगातार फायर विभाग की टीम और जिला प्रशासन की टीम चेकिंग कर रही थी। शिक्षा विभाग के अधिकारियों का चेकिंग अभियान भी चल रहा है।

12:45 (IST) 30 Jul 2024
पशु तस्करी मामले मे टीएमसी नेता को जमानत

पशु तस्करी मामले मे आरोपी TMC नेता अनुब्रता मंडल को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है। सुप्रीम कोर्ट ने जमानत देते हुए शर्त लगाई है कि अनुब्रता मंडल को पासपोर्ट जमा करना होगा। वे देश छोड़कर नहीं जाएंगे। गवाहों को प्रभावित नहीं करेंगे और निचली अदालत मे चल रही सुनवाई को अनावश्यक टालने की मांग नहीं करेंगे।

11:46 (IST) 30 Jul 2024
ट्रेन में बम होने की धमकी मिली

पंजाब में आज जम्मू से जोधपुर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन को रोककर पूरी ट्रेन खंगाली गई, क्योंकि इस ट्रेन में बम होने की धमकी मिली थी। स्टेशन मास्टर को फोन करके किसी ने ट्रेन में बम होने का संदेश दिया। इस फोन के बाद फिरोजपुर के कासू बेगू स्टेशन पर ट्रेन को रोककर तलाशी ली गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

11:41 (IST) 30 Jul 2024
कोचिंग सेंटर हादसा पहुंचा दिल्ली हाइ्रकोर्ट

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में IAS कोचिंग सेंटर में हुआ हादसा दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गया है। 3 छात्रों की पानी मे डूबकर हुई मौत से जुडी याचिका पर कल सुनवाई होगी। वकील रुद्र विक्रम सिंह के जरिए दायर याचिका में हादसे की उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई है। वकील की ओर से जल्द सुनवाई की मांग की गई है। इस पर हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस मनमोहन ने कल सुनवाई करने का भरोसा दिया।

10:52 (IST) 30 Jul 2024
दिल्ली में AAP का विरोध प्रदर्शन शुरू

दिल्ली में संसद भवन परिसर में आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन चल रहा है। आप नेता और सांसद राउ IAS कोचिंग सेंटर में हुए हादसे का विरोध जता रहे हैं। उन्होंने एलजी को बर्खास्त करने की मांग की है और उनका कहना है कि एलजी हादसे की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए खुद अपने पद से इस्तीफा क्यों नहीं दे देते?‌

09:57 (IST) 30 Jul 2024
पश्चिम बंगाल में ED की बड़ी छापेमारी

पश्चिम बंगाल में आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) की बड़ी छापेमारी चल रही है। राशन घोटाले की जांच करने के लिए ED पश्चिम बंगाल पहुंची। पूर्व खाद्य मंत्री ज्योति प्रिया मलिक के ठिकाने खंगाले जा रहे हैं। उनके करीबियों और सहयोगी कारोबारियों के घरों पर में छापा मारने ED की टीम पहुंची है।

08:52 (IST) 30 Jul 2024
पुंछ में LOC पर मंडराए पाकिस्तानी लड़ाकू विमान

जम्मू कश्मीर में पुंछ जिले में आज पाकिस्तानी विमान देखे गए। जिले में LOC के ऊपर पाकिस्तान के लड़ाकू विमान देखकर लोगों ने सेना को बताया। मामले की जानकारी मिलते ही सेना की टुकड़ियां मौके पर पहुंची और पुलिस के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया। सुबह करीब साढ़े 8 बजे की घटना है।

08:33 (IST) 30 Jul 2024
झारखंड में दूसरा रेल हादसा

झारखंड में जहां हावड़ा मुंबई एक्सप्रेस पटरी से उतरकर मालगाड़ी से टकरा गई, वहीं दूसरी और प्रदेश में एक और ट्रेन हादसा हुआ है। आसनसोल डिवीजन में मधुपुर रेलवे स्टेशन के पास सियालदह बलिया एक्सप्रेस ट्रेन की S7 बोगी का बूस्टिंग स्प्रिंग टूट गया। जिसे ट्रेन झटके खाते हुए रुक गई। इससे पैसेंजरों में भी हड़कंप मच गया, लेकिन स्प्रिंग को ठीक करने के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया।

07:37 (IST) 30 Jul 2024
राजस्थान में छत गिरने से 4 मजदूरों की मौत

राजस्थान के राजसमंद जिले के नाथद्वारा में बीती रात एक कम्युनिटी सेंटर की छत गिर गई। हादसे में मलबे के नीचे दबने से 4 मजदूरों की मौत हो गई और 9 मजदूरों को रेस्क्यू किया गया, लेकिन उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। करीब 5 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मजदूरों को SDRF ने मलबे के नीचे से निकाला। हादसे की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर भंवर लाल और SP मनीष त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। शवों को नाथद्वारा के लालबाग स्थित जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा गया है।

06:56 (IST) 30 Jul 2024
मुंबई के धारावी में युवक की हत्या

महाराष्ट्र के मुंबई शहर में धारावी इलाके में बीती रात एक युवक की हत्या कर दी है। 26 साल के अरविंद वैश्य की धारदार हथियार से काट दिया गया। वह 2 गुटों का झगड़ा सुलझाने गया था, लेकिन उस पर जानलेवा हमला कर दिया गया। रात में ही एक्शन लेते हुए पुलिस ने 2 हत्यारोपियों को दबोच लिया।

06:15 (IST) 30 Jul 2024
दिल्ली IAS कोचिंग सेंटर हादसे का विरोध

दिल्ली में ओल्ड राजिंदर नगर स्थित राउ IAS कोचिंग सेंटर में हुए हादसे का मामला गरमाता जा रहा है। बीती रात स्टूडेंट्स धरने पर बैठे रहे। दिल्ली के मुखर्जी नगर में विरोध प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स से मिलने मॉडल टाउन के SDM राजीव सिन्हा पहुंचे। उन्होंने स्टूडेंट्स को समझाया, लेकिन वे नहीं माने। छात्रों ने कहा कि न्याय मिलने तक वे धरना देते रहेंगे। उनकी समस्याओं की अनदेखी करने का परिणाम हादसा है।

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Jul 30, 2024 06:11 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें