आरजी कर बलात्कार-हत्याकांड पीड़िता की मां का कहना है कि पुलिस ने धर्मतला में मेरी कलाई तोड़ दी। उन्होंने मेरे सिर पर वार किया। मैं नबन्ना जाना चाहती हूं। मेरी बेटी को क्यों मारा गया? जब मेरी बेटी की हत्या हुई तो पुलिस सक्रिय क्यों नहीं हुई? हमारा आंदोलन जारी रहेगा। हम आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे।
नमस्कार, आज 9 अगस्त दिन शनिवार को खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की प्रमुख खबर की बात करें तो पूरे देश में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। पीएम मोदी भी अपने आवास पर सुबह 10 बजे बच्चों और टीचरों के साथ रक्षाबंधन मनाएंगे। वहीं उत्तराखंड के उत्तरकाशी में लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
दिल्ली की संसद में अभी भी बिहार में SIR के विरोध में प्रदर्शन चल रहे हैं। INDIA ब्लॉक के नेता लगातार बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का विरोध कर रहे हैं।
दिन भर की हर छोटी-बड़ी खबर की अपडेट के लिए बने रहे न्यूज24 लाइव के साथ….
नबन्ना अभियान' रैली में बीजेपी नेता अशोक डिंडा का कहना है कि वह दिन दूर नहीं जब हमें पुलिस को भी पीटना पड़ेगा। उन्हें पूरी तरह से पीटेंगे। एक बार बीजेपी ऊपर से निर्देश दे देगी तो हम पुलिस को इतना पीटेंगे कि उन्हें ममता बनर्जी के पीछे छिपना पड़ेगा।
#watch | Kolkata | At the 'Nabanna Abhiyan' rally, BJP leader Ashok Dinda says, "... That day is not far when we will have to beat up the police as well. They will be thoroughly thrashed. Once the BJP gives instructions from the top, we will beat up the police so much that they… https://t.co/XUs3Onc6CL pic.twitter.com/XCSW8JaaVu
— ANI (@ANI) August 9, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अगस्त को कर्नाटक का दौरा करेंगे। वह सुबह करीब 11 बजे बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन पर 3 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद वह बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन को हरी झंडी दिखाएंगे और आरवी रोड (रागीगुड्डा) से इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो की सवारी करेंगे। दोपहर करीब 1 बजे प्रधानमंत्री बेंगलुरु में शहरी कनेक्टिविटी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वह एक सार्वजनिक समारोह को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री 15,610 करोड़ रुपये से अधिक की बेंगलुरु मेट्रो चरण-3 परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे।
#watch | Overnight heavy rainfall causes waterlogging in parts of Delhi. Visuals from Ghazipur border area. pic.twitter.com/18P2AuSe4p
— ANI (@ANI) August 9, 2025
बीजेपी के राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान में सैकड़ों ताबूतों के साथ जो सैटेलाइट तस्वीरें आई हैं, वो ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता का सबूत हैं। एक विकसित देश की हताशा भी दिख रही है कि लाख कोशिशों के बावजूद वो पाकिस्तान को नहीं बचा सके। उनके 11 कैंप तबाह हो गए और उनकी कई हवाई पट्टियां, जहां से आतंकी गतिविधियों को अंजाम दिया जाता था वो हमारे हमलों की जद में आ गईं।
LIVE Today Breaking News: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने लोचपा कार्यालय में अपनी बहनों से अपने कलाइयों पर राखी बंधवाई। इसके बाद उन्होंने कहा कि मेरी बहनों ने मेरा हाथ उसे समय थामा था जब मेरे सर से पिता का साया उठ गया था। उस स्थिति में मेरी बहनों ने मेरा खूब साथ दिया था।
LIVE Today Breaking News: दिल्ली के जैतपुर इलाके में हरि नगर में रात भर हुई भारी बारिश के कारण दीवार ढह गई। इसमें 8 लोग फंस गए थे। सभी को रेस्क्यू किया गया। 3-4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। अधिकारियों ने आसपास की झुग्गियों को खाली करा दिया है। एडिशनल डीसीपी दक्षिण पूर्व ऐश्वर्या शर्मा ने कहा कि हमें नहीं पता कि कितने लोग मारे गए, लेकिन हमारे अनुसार, 3-4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जो शायद बच न पाएं। हमने अब इन झुग्गियों को खाली करा दिया है ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो।
LIVE Today Breaking News: चुनाव आयोग पर आरोप लगाने के मामले में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी घोटालों में शामिल है। वे चुनाव हारते हैं। जब वे चुनाव हारते हैं, तो उन्हें किसी न किसी को दोष देना ही पड़ता है। कभी वे ईवीएम को दोष देते हैं। कभी वीवीपैट को। कभी भारत के चुनाव आयोग को। कभी वे जनता को गाली देते हैं और बिना तथ्यों के झूठे आरोप लगाते हैं। कभी औपचारिक शिकायत नहीं करते। कहा कि अगर आप कानून में उपाय चाहते हैं, श्रीमान राहुल गांधी, तो मैं आपको याद दिला दूं कि हमारा देश, भारत, कानून के शासन, भारत के संविधान द्वारा शासित है, और अपनी शिकायत दर्ज करने की कुछ प्रक्रियाएं हैं। आपको एक औपचारिक शिकायत करनी होगी।
LIVE Today Breaking News: पं. बंगाल के कोलकाता में पुलिस ने बीजेपी नेताओं पर लाठीचार्ज की है। बीजेपी नेता आरजी कर मेडिकल कॉलेज बलात्कार और हत्या की सालगिरह पर 'नवान्न अभियान' रैली निकाल रहे थे।
LIVE Today Breaking News: आरजी कर मेडिकल कॉलेज बलात्कार और हत्या के एक साल होने पर कोलकाता में बीजेपी 'नबन्ना अभियान' रैली निकाल रही है। इस दौरान बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि ममता जाने वाली हैं, पूरे पं. बंगाल से जाएंगीं।
LIVE Today Breaking News: वरिष्ठ राजनैतिक पत्रकार रवि त्रिपाठी ने 9 अगस्त को बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। बताया जा रहा है कि 8 अगस्त को पुनौरा धाम में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आशीर्वाद मिला था। अब त्रिपाठी बिहार के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के नेतृत्व में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
LIVE Today Breaking News: 'नवान्न अभियान' रैली में बीजेपी विधायक अग्निमित्र पॉल ने कहा कि ममता बनर्जी पवित्र हैं। एक साल हो गया है और 'अभय' को न्याय नहीं मिला है। यह रैली ममता बनर्जी के खिलाफ है। उन्होंने सारे सबूत मिटा दिए। हम उनके इस्तीफे की मांग करते हैं।"
LIVE Today Breaking News: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में पेड़ को राखी बांधकर रक्षाबंधन त्योहार मनाया। इसके बाद महिलाओं और स्कूली बच्चियों ने शिवराज सिंह को राखी बांधी।
LIVE Today Breaking News: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने स्कूली बच्चों के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। इसके अलावा राजनाथ सिंह ने ब्रह्मकुमारी संगठन के सदस्यों के साथ भी त्यौहार मनाया।
LIVE Today Breaking News: झारखंड में दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा डिवीजन के अंतर्गत सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल क्षेत्र में 2 मालगाड़ियां पटरी से उतर गईं। रेलवे ने ट्रैक को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया है।
LIVE Today Breaking News: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने दंतेवाड़ा में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। इस मौके पर कहा कि जो माताएं और बहनें पहले नक्सली थीं और मुख्यधारा में शामिल हो गई हैं। मैं, जिला पंचायत अध्यक्ष केदार कश्यप, हमारे बस्तर कमिश्नर, बस्तर आईजी, दंतेवाड़ा कलेक्टर, दंतेवाड़ा एसपी और अन्य सभी वरिष्ठ अधिकारी आज रक्षाबंधन पर उनसे मिलने गए थे। इसके पीछे कारण यह है कि अगर कोई बहन वापस आना चाहती है, तो पूरा समाज उसे अपना माने और हम सब मिलकर उसकी सुरक्षा और आजीविका सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे।"
LIVE Today Breaking News: कांग्रेस विधायक सुखपाल खैहरा के बेहद करीबी और पूर्व पीएसओ जोगा सिंह नशा तस्करी केस में गिरफ्तार हुआ है। 2015 के ड्रग्स केस में सुखपाल खैहरा का भी नाम आया था। वह हाईकोर्ट से जमानत लेकर बाहर आ गया था। जोगा सिंह का भी नाम सामने आया था, जो पिछले 10 साल से फरार चलने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया।
LIVE Today Breaking News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अनोखे अंदाज में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। सीएम नीतीश कुमार ने पटना में पेड़ों को राखी बांधी। साथ ही सीएम ने एक पौधा भी लगाया। इस दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे।
LIVE Today Breaking News: योगगुरु रामदेव ने उत्तरकाशी के धराली और हर्षिल में राहत सामग्री भेजी है। उन्होंने कहा कि हम इस आपदा से प्रभावित परिवारों को दैनिक जरूरतों की सामग्री भेज रहे हैं। वहां अभी भी भारी बारिश हो रही है। कुछ लोगों के पास सिर ढकने के लिए भी कुछ नहीं है, जिनके लिए हम तिरपाल भी भेज रहे हैं। वहां अभी सड़कें बंद हैं, इसलिए उत्तरकाशी तक ट्रक से सामग्री जाएगी, और फिर आगे छोटे हेलीकॉप्टरों के जरिए, क्योंकि मौसम के कारण बड़े हेलीकॉप्टरों से सामग्री भेजना मुश्किल है।
LIVE Today Breaking News: राष्ट्रपति द्रौपद्री मुर्मू ने देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं हैं। राष्ट्रपति मुर्मू ने इस त्योहार को भाई-बहन के बंधन और विरासत का प्रतीक बताया।
LIVE Today Breaking News: पं. बंगाल ने टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनां दीं हैं। बनर्जी ने कहा कि यह पवित्र धागा प्रेम, विश्वास और परिवारों व समुदायों को जोड़ने वाले बंधन का एक शाश्वत प्रतीक है।
LIVE Today Breaking News: पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने रक्षाबंधन के अवसर पर बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी को राखी बांधी। साथ ही देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं। कहा कि यह अटूट रिश्तों की डोर है। हमारी यह परंपरा राजा बलि के समय से चली आ रही है। नकवी मेरे भाई हैं। मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हूं।
LIVE Today Breaking News: महाराष्ट्र कांग्रेस ने अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर भारत छोड़ो आंदोलन की 83वीं वर्षगांठ मनाने के लिए मुंबई में एक मार्च निकाला। इसमें कई नेता शामिल रहे।
LIVE Today Breaking News: पश्चिम बंगाल के हावड़ा में आरजीकर रेप की पहली बरसी पर हावड़ा में नवान्न अभियान विरोध मार्च होना है। इससे के लिए पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है।
LIVE Today Breaking News: उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा के बाद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अभी तक 700 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। आपदा में बहे 250 लोगों की तलाश की जा रही है। 8 सेना के जवान अभी भी लापता हैं।
LIVE Today Breaking News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 3 दिन के गुजरात दौरे पर हैं। रक्षाबंधन पर गृह मंत्री अमित शाह हनुमान मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। शाह 10 अगस्त तक गुजरात दौरे पर रहेंगे।
LIVE Today Breaking News:
दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि NH-44 और सिंघु बॉर्डर के माध्यम से करनाल, पानीपत, सोनीपत और चंडीगढ़ जाने वाले यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों पर विचार करने की सलाह दी जाती है। त्योहार पर भीड़भाड़ से बचने के लिए पुलिस ने एक्स प्लेटफॉर्म पर सलाह दी है।
LIVE Today Breaking News:
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में एक कार 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। पुलिस हादसे की वजह की जांच कर रही है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हादसा पर दुख जताया है।