News24 Left Behind Zee News in BARC Rating : News24 चैनल पर दर्शकों का भरोसा लगातार बढ़ता जा रहा है। यही कारण है कि News24 ने Zee News समेत कई चैनल को पीछे छोड़ दिया है। पिछले दो हफ्ते की बार्क की रेटिंग बताती है कि न्यूज चैनल देखने के मामले में News24 देखने की दर, सभी न्यूज चैनलों की तुलना में सबसे ज्यादा रही। News24 की ओर से दिखाए जा रही चुनावी कवरेज समेत सभी प्रोग्राम को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
बार्क ने न्यूज चैनल के 16वें और 17वें हफ्ते के आंकड़े जारी किए हैं। बात GRP की करें तो यह 16वें हफ्ते में बढ़कर 5.9 और 17वें हफ्ते में 6.9 हो गई। इस प्रकार इसमें 16 फीसदी का इजाफा हुआ। वहीं इस दौरान Zee News की GRP 16वें हफ्ते 7.0 थी जो 17वें हफ्ते गिरकर 6.8 पर आ गई। इस प्रकार इसमें 3 फीसदी की गिरावट आई और यह News24 से नीचे चला गया। News24 ने सिर्फ Zee News को ही नहीं, बल्कि Good News Today और News Nation को भी पीछे छोड़ दिया है। वहीं News24 अब ABP News के करीब पहुंच गया है। 17वें हफ्ते में ABP News की GRP 7.2 रही जो News24 से मात्र 0.3 ही ज्यादा है।
ग्रोथ दर में भी मारी बाजी
मार्केट शेयर की ग्रोथ दर की बात करें तो यहां भी News24 ने बाजी मारी है। 16वें हफ्ते यह दर 4.8 फीसदी थी जो 17वें हफ्ते बढ़कर 5.8 फीसदी हो गई। इस प्रकार इसमें 21 फीसदी की ग्रोथ हुई। वहीं Zee News की ग्रोथ मात्र 1 फीसदी ही रही। बात अगर Good News Today की करें तो इसकी ग्रोथ शून्य रही। जो हालत इसकी 16वें हफ्ते में थी, वही 17वें हफ्ते में भी रही। News24 के आंकड़ों की यह छलांग बताती है कि दर्शकों News24 को काफी पसंद कर रहे हैं और इसमें भरोसा लगातार बढ़ रहा है। चुनावी माहौल में दर्शकों को News24 के सभी प्रोग्राम पसंद आ रहे हैं। यही कारण है कि News24 कई दूसरे न्यूज चैनल को लगातार पीछे छोड़ रहा है।
यह भी पढ़ें : चुनावी कवरेज में News24 ने लगाई ऊंची छलांग, इलेक्शन प्रोग्राम्स को दर्शकों ने किया पसंद