दिल्ली शराब घोटाला मामले में आरोपी दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज की। सिसोदिया ने सीबीआई और ED, दोनों जांच एजेंसियों की ओर से दर्ज केस में जमानत की मांग की थी। जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा ने जमानत याचिका खारिज फैसला सुनाया। दिल्ली हाई कोर्ट ने 14 मई को सिसोदिया की जमानत याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।
Today Latest News in Hindi: आज देश में एक दिन का राजकीय शोक रहा। आज पूरा दिन राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहा, क्योंकि ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई है। उनके निधन पर दुख जताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने देश में आज 21 मई को एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। आज PM मोदी ने वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में जनसभा की। बिहार के पूर्वी चंपारण और सिवान में भी उनकी रैली हुई। राहुल गांधी की झारखंड के जमशेदपुर में रैली हुई। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच आज अहमदाबाद में क्वालिफाइंग राउंड का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इसके अलावा आज दिनभर की खबरों के लिए बने रहें News24 के साथ…
पीएम नरेंद्र मोदी यूपी के वाराणसी में पहुंचे हैं। यहां वे नारी शक्ति सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
#watch | Prime Minister Narendra Modi greets the public present at the 'Nari Shakti Samvad' programme in Uttar Pradesh's Varanasi.Chief Minister Yogi Adityanath also present at the programme. pic.twitter.com/esJJAW5374
— ANI (@ANI) May 21, 2024
पीएम नरेंद्र मोदी यूपी के वाराणसी में पहुंचे हैं। यहां वे नारी शक्ति सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
#watch | Prime Minister Narendra Modi greets the public present at the 'Nari Shakti Samvad' programme in Uttar Pradesh's Varanasi.Chief Minister Yogi Adityanath also present at the programme. pic.twitter.com/esJJAW5374
— ANI (@ANI) May 21, 2024
पुणे कार हादसे में मारे गए एमपी के जबलपुर निवासी अश्विनी कोष्टा की मां ने कहा कि आरोपी के माता-पिता ने जिस तरह से अपने बच्चे को पाला है, उसके लिए उन्हें सजा मिलनी चाहिए। कानून को भी इस पर कार्रवाई करनी चाहिए ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो। बता दें कि 19 मई को तेज रफ्तार पोर्शे कार ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। आरोपी को किशोर न्याय बोर्ड ने जमानत दे दी है और उसके पिता को आज हिरासत में लिया गया।
#watch | Pune car accident case | Jabalpur, Madhya Pradesh: Mamata Koshta, mother of Ashwini Koshta, who was killed in the accident, says, "...The parents (of the accused) should be punished for the way they have brought up their child. Law should also take action so that such an… pic.twitter.com/A60nkvGSpQ
— ANI (@ANI) May 21, 2024
दिल्ली शराब नीति मामले में जेल में बंद मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट थोड़ी देर में फैसला सुनाएगा। बता दें कि दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया 26 फरवरी 2023 को अरेस्ट हुए थे।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हरियाणा जो संपन्न राज्य के रूप में जाना जाता था, वो आज कर्ज़ में डूब रहा है। तरक्की का रास्ता भाजपा सरकार भूल गई है, मुझे समझ नहीं आता कि प्रधानमंत्री मोदी अपनी सरकार के कामों के बारे में बात करके वोट मांगने की बजाय कांग्रेस को गाली क्यों देते रहते हैं?
#watch | Chandigarh: Congress president Mallikarjun Kharge says, "...Despite being a prosperous state there is unemployment & inflation here. The people feel that the government here has a lot of resources...But despite all this, Haryana which is known as a prosperous state is in… pic.twitter.com/ofBfmMXELN
— ANI (@ANI) May 21, 2024
माता वैष्णो देवी जाने वाले भक्तों को अब प्रसाद के रूप में मां के भवन से पौधा मिलेगा, जिसे भक्त घर में लाकर पौधे की देखभाल करेंगे। इसकी शुरुआत श्राइन बोर्ड जून के पहले सप्ताह से होने जा रही है। श्राइन बोर्ड का मकसद पर्यावरण सरंक्षण को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाना है ताकि हर एक घर में पौधा लगा सकें और लोग भी जागरूक हो सके।श्राइन बोर्ड ने पर्यावरण सरंक्षण को लेकर भक्तजनों को पौधा बांटने की शुरुआत जून के पहले सप्ताह से करेगा।
श्राइन बोर्ड की तरफ से निहारिका भवन में एक काउंटर स्थापित किया जा रहा है जिसमें भक्तों को विभिन्न तरह के पौधे परशाद के तौर पर मिलेंगे और भक्तजन अपनी पसंद का पौधा भी ले सकते हैं ताकि वह परशाद के तौर पर मिले पौधे को घर ले जाकर उसकी देखभाल कर सकें। श्री माता वैष्णो देवी जी श्राइन बोर्ड प्रशासन ने उत्तर भारत की हाईटेक नर्सरी तैयार की है, जिसमें अनेक पेड़-पौधे तैयार किए गए हैं।
बोर्ड प्रशासन मुख्य रूप से जम्मू कश्मीर में अधिकतम पाए जाने वाले पेड़ पौधों को प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं को देने जा रहा है। बोर्ड प्रशासन ने त्रिकूट पर्वतों में 5 लाख के करीब पेड़ पौधे लगाने का दावा भी किया है। इसके साथ ही श्राइन बोर्ड प्रशासन का यह भी दावा है कि हाईटेक नर्सरी में तैयार हो रहे पेड़ पौधों को श्री माता वैष्णो देवी जी के त्रिकूट पर्वतों पर लगाया जाएगा, जिससे हरियाली में चार चांद लग जाएंगे।
पंजाब में भाजपा का कुनबा बढ़ा है। आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता जगबीर सिंह बराड़ ने आज भाजपा जॉइन कर ली। उन्होंने भाजपा जॉइन करने के बाद पार्टी और PM मोदी की तारीफ की और कहा कि उन्हें पार्टी की नीतियों, प्रधानमंत्री के फैसलों ने प्रभावित किया, इसलिए भाजपा जॉइन करने का फैसला लिया।
VIDEO | Lok Sabha Elections 2024: Here's what former AAP leader Jagbir Singh Brar, who joined BJP earlier today, said on him switching sides."I am influenced by the politics of Modi ji. I want that BJP's blessings remain with Punjab, PM's blessings remain with Punjab and the… pic.twitter.com/6GfSm7qX6h
— Press Trust of India (@PTI_News) May 21, 2024
ED ने मंगलवार को सेवानिवृत्त IAS अधिकारी और उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) के पूर्व सचिव रमेश अभिषेक के ठिकानों पर रेड मारी। उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति से जुड़ा मनी लॉन्ड्रिंग केस दर्ज है। 1982 बैच के अधिकारी रहे रमेश के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो ने FIR दर्ज की थी और उसी मामले में अब ED ने एक्शन लिया है। CBI-ED ने उनकी बेटी वेनेसा पर भी मामला दर्ज किया है।
AAP सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव कुमार को दिल्ली पुलिस मुंबई लेकर गई है। मुंबई में विभव ने अपना आईफोन फॉर्मेट किया था। पुलिस विभव की मौजूदगी में आईफोन का डाटा रिकवर करेगी और पता करेगी कि वहां उसने किस-किस से संपर्क किया था?
#watch | Delhi CM Arvind Kejriwal's aide Bibhav Kumar being taken to Mumbai from Delhi airport by Delhi Police for investigation in connection with the AAP MP Swati Maliwal assault case.Delhi Police had mentioned in Tis Hazari Court that they would take Bibhav Kumar to Mumbai… pic.twitter.com/Sn7WzVNN2X
— ANI (@ANI) May 21, 2024
गाजियाबाद में थाना खोड़ा क्षेत्र के सरस्वती विहार में एक व्यक्ति का शव मिला है। गला रेत कर हत्या की गई है। मृतक का नाम जसवीर है, जो मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है। काफी लंबे समय से वह खोड़ा के सरस्वती विहार में रहता था। शव उनके घर में ही मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं जांच के लिए टीम गठित कर दी है।
ACP स्वतंत्र कुमार सिंह ने मामले की पुष्टि की। वहीं मृतक के जीजा ने बताया कि वह घर पर अकेले रहते थे। दोनों बहन की शादी कर दी थी। वह दिल्ली में रहते हैं और एक दोस्त के माध्यम से सूचना मिली कि वह घर आया था, लेकिन उसने जसवीर की लाश देखी तो पुलिस को और हमें सूचना दी। किसी के साथ झगड़े की बात सामने आ रही है, इसी कारण हत्या हुई है।
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आज भी सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली। मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपी हेमंत सोरेन ने चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत याचिका दायर की थी। सोरेन के वकील कपिल सिब्बल ने अरविंद केजरीवाल को जमानत देने का हवाला देते हुए दलील दी कि हेमंत सोरेन भी 2 जून को सरेंडर कर देंगे, लेकिन ED ने विरोध जताते हुए कहा कि सोरेन को 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था और चुनाव प्रचार राहत पाने का आधार नहीं हो सकता। सुप्रीम कोर्ट ने ED को लिखित जवाब देने का निर्देश दिया और 22 मई के लिए सुनवाई टाल दी।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महान आर्यमान सिंधिया की कंपनी हायपर ग्रोसर प्राइवेट लिमिटेड से ठगी हुई है। कंपनी के प्रोक्योरमेंट मैनेजर शिवम गुप्ता ने 12 लाख रुपये ठगे हैं। कंपनी के लिए किसानों से फल सब्जी खरीदने के नाम पर गबन हुआ है। अपनी फर्जी फर्म बनाकर सस्ते दामों में किसानों से फल सब्जी लेकर कंपनी से ज्यादा दरों में भुगतान कराने का आरोप शिवम पर है। कंपनी के मैनेजर उत्कर्ष की शिकायत पर जनकगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है।
दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को अभी जेल में दिन बिताने पड़ेंगे। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 31 मई तक बढ़ा दी है। वहीं उनकी जमानत याचिका पर आज दिल्ली हाईकोर्ट फैसला सुना सकती है। जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा आज शाम करीब 5 बजे सिसोदिया की दोनों जमानत याचिकाओं पर आदेश सुना सकती हैं।
सिसोदिया ने CBI और ED दोनों जांच एजेंसियों की ओर से दर्ज केस में जमानत की मांग हाईकोर्ट से की है। बता दें कि निचली अदालत से याचिकाएं खारिज होने के बाद मनीष सिसोदिया ने जमानत के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। हाईकोर्ट ने तीनों पक्षों को सुनने के बाद गत 14 मई को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।
छत्तीसगढ़ के जशपुर में हाइवा ने ऑटो को टक्कर मार दी। कैटरिंग कर्मचारियों से ऑटो भरा था। हादसे में 2 नाबालिग बच्चों की मौत हुई है। 5 लोगों की हालत गंभीर है। घायलों को इलाज के लिए अम्बिकापुर रेफर किया गया है। हादसे के बाद हाइवा चालक फरार हो गया। बगीचा थाने के तहसील चौक पर हादसा हुआ।
उत्तराखंड में यमुनोत्री धाम रूट पर धारा 144 लगा दी गई है। जिला मजिस्ट्रेट डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने आदेश जारी किया। आदेशानुसार श्री यमुनोत्री धाम पैदल यात्रा मार्ग पर आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत 5 से ज्यादा लोगों के इकट्ठे होने पर पाबंदी रहेगी। तीर्थयात्रियों की सुचारू रूप से, सुरक्षित और शांतिपूर्ण आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए यह फैसला लिया गया है।
Uttarakhand: Uttarkashi District Magistrate Dr Meherban Singh Bisht has issued an order under Section 144 of the Code of Criminal Procedure to ensure smooth, safe and peaceful movement of pilgrims on the Shri Yamunotri Dham foot pilgrimage route.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 21, 2024
आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट केस में दिल्ली पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। केस की जांच के लिए दिल्ली पुलिस ने SIT गठित की है, जिसकाा नेतृत्व अतिरिक्त DCP (उत्तर) अंजिता चेप्याला कर रही हैं। 13 मई को स्वाति मालीवाल से मारपीट हुई थी। 18 मई को आरोपी विभव कुमार को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस अब तक जांच करके केस के जुड़े कुछ लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। सबूत भी जुटा चुकी है।
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 22 जिलों ग्वालियर, दतिया, भिंड, निवाड़ी, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, राजगढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, दमोह, कटनी में हीट वेव का अलर्ट दिया है।
बीते दिन यानि सोमवार को निवाड़ी ज़िले का पृथ्वीपुर सबसे गर्म रहा। पृथ्वीपुर का तापमान 46.6 डिग्री दर्ज किया गया। रतलाम- 45.5 डिग्री, नौगांव- 45.5 डिग्री, दतिया- 45.2 डिग्री, खजुराहो- 44.8 डिग्री, ग्वालियर- 44.6 डिग्री और गुना- 44.5 डिग्री तक गर्म रहे। मौसम विभाग ने 21, 22 और 23 मई तक लू चलने का एलर्ट जारी किया है।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खरोरा स्थित घेवरा गांव में डबल मर्डर हुआ है। एक शख्स ने अपनी पत्नी जानकी वर्मा और 19 वर्षीय बेटी आरती वर्मा की हत्या कर दी है। टंगिया से वार करके हत्या की गई। आरोपी योगेश वर्मा नशे का आदी है। वह पत्नी और बेटी पर शक करता था। इसी महीने बड़ी बेटी की शादी हुई थी।
बेटे के काम पर जाने के बाद वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पेट्रोल पंप मालिक से लूटपाट करने वाले लुटेरों से पुलिस की मुठभेड़ हुई।मुठभेड़ में नागेश, रोहित और विकास पुलिस की गोलियां लगने से घायल हुए हैं। आरोपियों ने गत 16 मई को पेट्रोल पंप संचालक से 89 हज़ार लूटे थे। पुलिस ने आरोपियों से लूटे हुए 73 हज़ार रुपये, सोने की चेन, 3 तमंचे, एक बाइक और ज़िंदा-खोखे कारतूस बरामद किए हैं। तीनों घायल लुटेरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खुर्जा कोतवाली के रामगढ़ी मोड़ पर मुठभेड़ हुई।
आज देश में एक दिन का राजकीय शोक रहेगा। आज पूरा दिन राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा, क्योंकि ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई। उनके निधन पर दुख जताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने देश में आज 21 मई को एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। ईरान में भी 5 दिन का राजकीय शोक है। उप-राष्ट्रपति मोहम्मद मुखबेर को ईरान का अंतरिम राष्ट्रपति बनाया गया है। ईरान में अगर राष्ट्रपति की अचानक मौत हो जाती है तो संविधान के अनुसार उप-राष्ट्रपति को राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी सौंपी जाती है। वहीं अब ईरान में अगले 50 दिन के अंदर राष्ट्रपति चुनाव होंगे।