अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 20 जून को अंतरिम जमानत दे दी थी। इसके दूसरे दिन ईडी ने हाईकोर्ट जाकर आदेश पर रोक लगवा दी थी। उसने कोर्ट में फैसले को चुनौती दी थी। ईडी ने केजरीवाल के जमानत के फैसले को एकतरफा बताया था। अब सुनवाई 7 अगस्त तक के लिए टल गई है।
Today Breaking in Hindi: नमस्कार, आज की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की प्रमुख खबर की बात करें तो दिल्ली में आज अलसुबह भीषण अग्निकांड हुआ है। मयूर विहार फेज-2 में नीलम माता मंदिर के पास एक दुकान और कैफे में आग लग गई। आज दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई, जो टल गई। मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर भी सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की। नेपाल को नए प्रधानमंत्री मिल गए हैं। केपी शर्मा ओली ने पद की शपथ ग्रहण की। नेपाल में पिछले 16 साल में 13वीं बार नई सरकार बनी है। इसके अलावा आज दिनभर की ताजा खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए देखें News24 की रिपोर्ट…
मुंबई के वर्ली हिट एंड रन मामले में एक्शन लेते हुए मालाड साईं प्रसाद बार एंड रेस्टोरेंट का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। एक्साइज विभाग के अधिकारियों की ओर से जांच के बाद यह फैसला किया गया। मालाड के इसी बार से हिट एंड रन केस के आरोपी मिहिर शाह ने बियर की 4 कैन खरीदी थीं। हिट एंड रन केस में हादसास्थल पर ही महिला की मौत हो गई थी।
दिल्ली विश्वविद्यालय के डूसू ऑफिस में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा तोड़फोड़ के मामले में ABVP ने विरोध प्रदर्शन किया। वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय ने एक कमिटी गठित की, जो NSUI के खिलाफ जांच करेगी। NSUI पर दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ के कार्यालय में तोड़फोड़ करने का आरोप लगा है। प्रभु श्रीराम की मूर्ति भी टूटी थी।
22 जुलाई 2024 को कावंड़ यात्रा शुरू हो रही है। इसे लेकर एक शख्स ने भड़काऊ पोस्ट डाली तो जिला नूंह पुलिस ने ताहिर निवासी देवला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 22 जुलाई 2024 को जिला नूंह में प्रस्तावित जलाभिषेक यात्रा को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाली गई। ताहिर निवासी देवला के खिलाफ नूंह पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू पुलिस स्टेशन में उत्तराखंड के सांसद अजय टम्टा की बहन ने अपने ही पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट और एससी एसटी एक्ट के तहत FIR दर्ज कराई है। पीड़िता ने शिकायत मई के महीने में दी थी, जिस पर जांच करते हुए पुलिस ने शनिवार को एफआईआर दर्ज की है।
दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया को राहत नहीं मिली है। उनकी न्यायिक हिरासत 22 जुलाई तक राउज एवेन्यू कोर्ट ने बढ़ा दी है। VC के जरिए मनीष सिसोदिया को कोर्ट में पेश किया गया था। वहीं राउज एवेन्यू कोर्ट ने आबकारी नीति मामले में बीआरएस नेता के कविता के खिलाफ दायर सीबीआई की चार्जशीट पर संज्ञान लेने के मामले में 22 जुलाई को फैसला सुनने का ऐलान किया है।
महाराष्ट्र की सियासत गरमाई हुई है। सुबह से राजनीतिक हलचल चल रही है। एनसीपी अजीत पवार गुट के बड़े नेता छगन भुजबल, शरद पवार से मिलने उनके बंग्ले सिल्वर ओक पहुंचे हैं। बड़े फेरबदल के कयास लगाए जा रहे हैं।
बिहार के पटना जिले के गर्दनीबाग इलाके में आज सुबह दहशत फैल गई। इलाके में 2 बच्चों की लाशें मिली हैं। दोनों मृतकों की उम्र करीब 7 से 9 साल की बताई जा रही है। सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले लोगों ने लाशें देखी और पुलिस को बताया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
राजस्थान के जोधपुर में एक शख्स ने अपनी बहन की हत्या कर दी। उसने बहन को चाकू से गोदकर मार डाला। हत्या करने के बाद वह थाने पहुंचा और बोला कि मैंने बहन की हत्या कर दी है। परिजन घायल लड़की को लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतका 2 शादियां करने के बाद दोनों पतियों से तलाक लेकर मायके में रह रही थी, लेकिन भाई द्वारा उधार दिए गए 3 लाख रुपये की वापसी में बाधक बन रही थी। मकान का हिस्सा भी उसे देना पड़ता, इसलिए उसने बहन को मार दिया।
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हुआ। आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस वे पर करीब 6 बजे मिनी ट्रक और पिकअप के बीच टक्कर हो गई। हादसे में 3 लोग मारे गए हैं। 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसा सौरिख थाना क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ।
नोएडा के नामचीन गार्डन गैलेरिया मॉल में बीती रात फायरिंग हुई। गार्डन गैलेरिया मॉल में बने बार के अंदर शराब के नशे में धुत्त सिपाहियों ने सरकारी रिवॉल्वर से फायरिंग की। पुलिस ने सिपाहियों को गिरफ्तार करके थाने से ही जमानत दे दी। गाजियाबाद जिले में तैनात धीरज और मुकुल नाम के सिपाहियों ने बार में फायरिंग की। गॉर्डन गैलेरिया मॉल में बीतें दिनों नशे की हालत में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सेक्टर-38-A में गार्डन गैलेरिया मॉल है।
मध्य प्रदेश की धार भोजशाला के ASI सर्वे की रिपोर्ट तैयार हो गई है, जो आज हाईकोर्ट में पेश की जाएगी। खुदाई में 37 देवी-देवताओं की मूर्तियां मिली हैं। केंद्र और राज्य सरकार का रिपोर्ट दे दी गई है। रिपोर्ट आज हाईकोर्ट में इंदौर की खंडपीठ के समक्ष पेश की जाएगी। धार भोजशाला में करीब 98 दिन एएसआई का सर्वे चला। एएसआई ने 1700 से ज्यादा पुरावशेष खोदाई से निकाले। हाईकोर्ट ने 11 मार्च को भोजशाला में 500 मीटर के दायरे में वैज्ञानिक सर्वे करने का आदेश दिया। सर्वे 22 मार्च से शुरू होकर 27 जून तक चला। सर्वे के दौरान खोदाई के साथ फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की कराई गई। ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार (जीपीआर) और ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) की सहायता ली गई। एएसआई को पहले 4 जुलाई को सर्वे रिपोर्ट हाईकोर्ट में पेश करनी थी। रिपोर्ट तैयार नहीं हो पाने के कारण एएसआई को हाईकोर्ट ने 10 दिन का समय दिया। यह समय रविवार 14 जुलाई को पूरा हो गया।
दिल्ली के मयूर विहार फेज-2 में आज भीषण अग्निकांड हुआ है। नीलम माता मंदिर के पास यूनिफॉर्म बनाने वाली दुकान और साथ सटे कैफे में भीषण आग लग गई। आग कैफे यांक में लगी है, जिसके पास पॉकेट-बी, विरमानी अस्पताल भी है। फायर ब्रिगेड की करीब 25 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया है। अभी तक किसी तरह के जानी नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन दुकान और कैफे जलकर राख हो गए हैं।
#watch | Delhi: Fire breaks out at uniform manufacturing shop and cafe near Neelam Mata mandir Mayur Vihar Phase 2. Fire tenders are at the spot. More details awaited pic.twitter.com/X8EI5b4ODN
— ANI (@ANI) July 14, 2024