News Bulletin: सुप्रभात, आपका दिन शुभ हो। इसी के साथ एक नजर रविवार को घटे घटनाक्रम पर डालते हैं। बीते दिन भारत को 6 विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 की टॉफी अपने नाम कर ली है। इसके बाद हार से मायूस टीम इंडिया को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ही अंदाज में हौसला दिया है कि देश आज और हमेशा आपके साथ है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंत्री स्तर की द्विपक्षीय बातचीत होनी है। इसके लिए ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री रिचर्ड रिचर्ड मारलस भारत पहुंच चुके हैं। आज विदेश मंत्री भी पहुंचने वाले हैं। इजराइली सेना और हमास आतंकियों के अंतरयुद्ध के बीच रविवार को एक और बड़ी खबर आई है कि इजराइली कार्गो (मालवाहक) शिप को ईरान के आतंकवादी संगठन ने हाईजैक कर लिया, जिसमें अलग-अलग देशों के कुल 52 लोग भी सवार बताए जा रहे हैं। हालांकि इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने इस जहाज के अपना होने की बात से इनकार किया है। दूसरी ओर इसके भारत का होने की भी जानकारी सामने आ रही है। उधर, उत्तर प्रदेश के उन्नाव में करंट लगने से एक-दूसरे को बचाने की कोशिश में चार भाई-बहनों की मौत हो गई। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिवाली की रात किए गए पुलिस इंस्पेक्टर के कत्ल के मामले में बड़ा ही चौंकाने वाला पहलू सामने आया है। पता चला है कि अवैध संबंधों से परेशान बीवी ने अपने भाई के साथ मिलकर साजिश रची थी। इसी के साथ देशभर में छठपूजा को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। पढ़ें कहां क्या हुआ…
इजराइल का नहीं तो किस देश का है हाईजैक शिप
इजराइली सेना और हमास आतंकियों के अंतरयुद्ध के बीच रविवार को एक बड़ी खबर आई है। रिपार्ट्स आ रही हैं कि इजराइली कार्गो (मालवाहक) शिप को ईरान के आतंकवादी संगठन ने हाईजैक कर लिया। इस शिप में अलग-अलग देशों के कुल 52 लोग भी सवार बताए जा रहे हैं। हालांकि दूसरी ओर इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने इस जहाज के अपना होने की बात से इनकार किया है। साथ ही कहा है कि इस जहाज पर कोई भी इजराइली नागरिक सवार नहीं है। बहरहाल, मामला बड़ा ही पेचीदा बना हुआ है, क्योंकि पिछले पिछले 27 घंटे से इस जहाज के ट्रैकिंग सिस्टम पर इसको लेकर कोई भी सूचना नहीं है। इसी के साथ X पर क्रिप्टो पंकर्ड नामक हैंडलर से जो जानकारी शेयर की गई है, वह और भी चौंकाने वाली है। बताया गया है कि गैलेक्सी लीडर नामक यह जहाज इंडियन रजिस्टर्ड है और इस पर बाहमास का फ्लैग है। इसी के साथ X पर क्रिप्टो पंकर्ड नामक हैंडलर से जो जानकारी शेयर की गई है, वह और भी चौंकाने वाली है। बताया गया है कि गैलेक्सी लीडर नामक यह जहाज इंडियन रजिस्टर्ड है और इस पर बाहमास का फ्लैग है।
USA will get it back, no problem. All of us already knew it was going to become regional war and then ww3. Not surprised whatsoever
— bilts (@beautyilt) November 19, 2023
---विज्ञापन---
अहमदाबाद के स्टेडियम में PM मोदी ने देखा क्रिकेट का महामुकाबला
अहमदाबाद: अहमदाबाद में रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 के बहुप्रीक्षित फाइनल मैच को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी इस मैच को देखने अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहुंचे। बाद में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 6 विकेट से शिकस्त दी। इस हार के बाद करोड़ों फैंस के दिल टूट गए। रोहित शर्मा, मोहम्मद सिराज, विराट कोहली समेत टीम के अन्य प्लेयर्स काफी भावुक नजर आए। हालांकि पीएम मोदी ने टीम इंडिया का हौसला बढ़ाया है। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर टीम इंडिया का हौसला बढ़ाया। उन्होंने लिखा- प्रिय टीम इंडिया। विश्व कप के दौरान आपकी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प उल्लेखनीय था। आपने बहुत अच्छे जज्बे के साथ खेला और देश को बहुत गौरव दिलाया। हम आज और हमेशा आपके साथ खड़े हैं।
Dear Team India,
Your talent and determination through the World Cup was noteworthy. You’ve played with great spirit and brought immense pride to the nation.
We stand with you today and always.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 19, 2023
Australian Deputy PM & Defence Minister Richard Marles arrived at Ahmedabad Airport; received by Gujarat CM Bhupendra Patel #ICCWorldCup2023 #INDvAUSFinal pic.twitter.com/SI6bSz0uJ5
— ANI (@ANI) November 19, 2023
UP के उन्नाव में करंट से 4 बच्चों की मौत
उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में रविवार को एक बहुत ही दर्दनाक घटना घटी है। यहां करंट से एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक नन्हा लड़का अचानक पंखे की चपेट में आ गया और इसके बाद उसे बचाने की कोशिा में उसके छोटे भाई-बहन के साथ एक बड़ी बहन की भी जान चली गई। इस घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है, वहीं स्थानीय पुलिस भी मौके का मुआयना करने के बाद आगे की छानबीन में जुटी हुई है। वाकया जिले के बारासगवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव लालमन खेड़ा का है। मिली जानकारी के अनुसार गांव का किसान वीरेंद्र कुमार पासी और उसकी पत्नी धान की कटाई के लिए खेत में गए हुए थे, पीछे से दंपति के दो बेटे और दो बेटियां करंट की चपेट में आने से मारे गए। पड़ोस की एक महिला ने घर में बच्चों को पड़े देखा तो उसने खेत में जाकर वीरेंद्र को इस बारे में जानकारी दी। इसके बाद जब वीरेंद्र और उसकी पत्नी घर वापस आए तो चारों बच्चे दम तोड़ चुके थे।
चप्पल से पकड़े गए इंस्पेक्टर के ‘हत्यारे’, पत्नी ने भाई संग मिल बनाया था मास्टरप्लान
उत्तर प्रदेश में दिवाली की रात पुलिस इंस्पेक्टर के कत्ल के मामले में बड़ा ही चौंकाने वाला पहलू सामने आया है। पता चला है कि यह कांड किसी और ने नहीं, बल्कि इंस्पेक्टर के अपने साले ने ही किया था। इतना ही नहीं, लगभग 3 महीने पहले बनाए गए इस मास्टर प्लान में उसकी खुद की बीवी भी शामिल थी। एक हफ्ते के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करके रिमांड पर ले लिया है। खास बात यह है कि इस वारदात की छानबीन में जुटी पुलिस ने लगभग 500 सीसीटीवी फुटेज खंगाली, लेकिन जब कत्ल के आरोपी साले की पहचान हुई तो सिर्फ चप्पलों की वजह से।