News Bulletin: सुप्रभात! आज आपका दिन और दिवाली का त्यौहार शुभ हो। आज देशभर में दिवाली का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाएगा। इससे पहले शनिवार को अयोध्या में दीपोत्सव धूमधाम से मनाया गया, तो वहीं आईआईटी बॉम्बे में एक फिलिस्तीनी आतंकी पर हुए लेक्चर पर बवाल मच गया। दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप से बाहर होकर अपने देश लौट रही है। आइए! एक नजर डालते हैं बड़ी खबरों पर…
22 लाख दीयों से जगमगा उठे 51 घाट, बना नया रिकॉर्ड
राम लला की नगरी अयोध्या में शनिवार को अद्भुत नजारा देखने को मिला। भव्य दीपोत्सव के तहत सरयू नदी के तट पर अयोध्या के 51 घाटों को 24 लाख दीयों से सजाया गया। इसी के साथ निर्माणाधीन श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के द्वार भी भक्तों के लिए खोल दिए गए। दीपोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरयू आरती के साथ की। इसके बाद 22 लाख 23 हजार दीयों को रोशन किया गया। यह अपने आप में एक नया रिकॉर्ड है।
#WATCH | Uttar Pradesh: 'Deepotsav' celebrations underway in Ayodhya as firecrackers lit up the night sky.#Diwali pic.twitter.com/KfnzOmodBJ
— ANI (@ANI) November 11, 2023
---विज्ञापन---
आईआईटी बॉम्बे में बवाल
आईआईटी बॉम्बे में छात्रों का प्रदर्शन चर्चा में रहा। छात्र इजराइल के खिलाफ फिलिस्तीनी स्वतंत्रता संग्राम के बारे में बात करते समय आतंकवाद का महिमामंडन करने के लिए एक प्रोफेसर और एक गेस्ट स्पीकर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि शिक्षकों ने फिलिस्तीनी आतंकवादी जकारिया जुबैदी का महिमामंडन किया था।
The students & alumni of @iitbombay along with volunteers of @VivekVicharMnch strongly protested against the glorification of terrorists in IITB classrooms. While vehemently condemning the abuse of academic freedom to whitewash acts of terror, they demanded the permanent… pic.twitter.com/8WxOhZDo2h
— IIT B for Bharat (@IITBforBharat) November 11, 2023
पाकिस्तान की टीम आज होगी रवाना
पाकिस्तान की टीम वनडे वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद आज दो ग्रुप्स में अपने देश के लिए रवाना होगी। रिपोर्ट के अनुसार, टीम के 11 सदस्यों का पहला दल रविवार सुबह 8:55 बजे अमीरात की उड़ान EK571 के जरिए कोलकाता से रवाना होगा। जबकि दूसरे खिलाड़ी रात 8:20 बजे अमीरात की उड़ान EK573 के जरिए से कोलकाता से उड़ान भरेंगे। दुबई में उतरने के बाद खिलाड़ी और टीम के प्लेयर अपने-अपने शहरों के लिए रवाना होंगे।
England win by 93 runs in Kolkata.#ENGvPAK | #CWC23 pic.twitter.com/cvjpMdmp2N
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 11, 2023
दौसा में रेप केस पर गहलोत सरकार को भेजा जाएगा नोटिस
राजस्थान के दौसा में नाबालिग लड़की से रेप का मामला सामने आने के बाद राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने कहा कि मामले में राजस्थान सरकार को नोटिस जारी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि “हमने घटना का उचित संज्ञान लिया है और राजस्थान सरकार को नोटिस जारी करने की प्रक्रिया में हैं।”
#Xclusiv… #Tiger3 advance booking status at *national chains*… Note: [Sunday] Day 1 tickets sold…
⭐️ #PVRInox: 1.96 lacs
⭐️ #Cinepolis: 47,000
⭐️ Total: 2.43 lacs tickets sold.NOTE: Considering the pre-sales [multiplexes as well as single screens], #Tiger3 is all set to be… pic.twitter.com/6IlDI19Kj8
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 11, 2023
Tiger 3 आज होगी रिलीज
दिवाली पर एंटरटेनमेंट का भी डोज तैयार हो गया है। सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर 3’ दिवाली के मौके पर 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। रिलीज से पहले फिल्म ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। एडवांस टिकट बुकिंग की रिपोर्ट के अनुसार, टाइगर 3 ने अपनी एडवांस बिक्री के हिस्से के रूप में 2.43 लाख टिकट बेचे हैं।