---विज्ञापन---

देश

नई नवेली दुल्हन की आपबीती, सुसाइड से पहले व्हाट्सऐप मैसेज में कहा कुछ ऐसा, फट गया पिता का कलेजा

Tamail Nadu Ridhanya Suicide: नई नवेली दुल्हन को दहेज के लिए इतना प्रताड़ित किया कि उसने जीने की बजाय मौत को गले लगाना मुनासिब समझा, लेकिन सुसाइड करने से पहले उसने अपने पिता को व्हाट्सऐप पर मैसेज किए थे, जिसमें उसने जो कुछ कहा, सुनकर पिता का कलेजा फट गया। आइए पूरा मामला जानते हैं...

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Jul 1, 2025 10:49
Tamail Nadu Ridhanya Suicide
रिधान्या और कविन की शादी का फोटो।

Newly Wedded Bride Suicide Inside Story: तमिलनाडु में नवविवाहित रिधान्या ने शादी के बाद ढाई महीने के अंदर ही सुसाइड कर लिया। रिधान्या ने दहेज प्रताड़ना से तंग आकर जान दी। वह मंदिर जाने के बहाने घर से निकली और रास्ते में जहर निगल लिया। वह कार में बेहोश मिली और मुंह से झाग निकल रहा था, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही रिधान्या के पिता की शिकायत पर उसके पति कविन कुमार, ससुर ईश्वर मूर्ति और सास चित्रा देवी को गिरफ्तार कर लिया। तीनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और सुसाइड करने के लिए उकसाने की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस को दी शिकायत में रिधान्या के पिता अन्नादुरई ने बेटी द्वारा सुसाइड करने से पहले व्हाट्सऐप पर भेजे गए 7 ऑडियो मैसेज भी दिए, जिसमें रिधान्या ने अपने दिल का दर्द बयां किया।

यह भी पढ़ें:लात-घूंसों से पीटा, घसीटकर बाहर फेंका… भुवनेश्वर नगर निगम अफसर के साथ बदसलूकी का वीडियो वायरल

---विज्ञापन---

रिधान्या ने ऑडियो मैसेज में क्या कहा था?

पुलिस को दी शिकायत में रिधान्या के पिता ने बताया कि जब तक उसके ऑडियो मैसेज देखे, तब तक वह दुनिया से जा चुकी थी। उसने ऑडियो मैसेज में सुसाइड करने के फैसले के लिए माफी मांगी थी। उसने पति और सास-ससुर पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने आरोप लगाया था। उसने कहा कि पापा, आपने दहेज की शर्त पूरी नहीं की, इसलिए वे मुझे मारते पीटते हैं। अब सहा नहीं जाता। पता नहीं गलत के खिलाफ आवाज क्यों नहीं उठा पा रही हूं। इतनी कमजोर आज तक नहीं पड़ी, अब पता नहीं क्या हो गया है मुझे। मैं आप पर बोझ नहीं बनना चाहती। कविन मेरे साथ मारपीट करता है। मुझे ऐसी जिंदगी नहीं जीना चाहती। इसलिए जा रही हूं, प्लीज मुझे माफ कर देना। पुलिस को दी शिकायत में अन्नादुरई ने कहा कि रिधान्या के मैसेज पढ़कर उनका कलेजा फट गया। रिधान्या ने 7 मैसेज में अपना दर्द बता दिया था।

यह भी पढ़ें:पटना में लव जिहाद, हिंदू बताकर 3 साल तक संबंध बनाए, इस्लाम नहीं कबूलने पर जबरन खिलाया बीफ

---विज्ञापन---

200 सोने के सिक्कों के लिए किया प्रताड़ित

अन्नादुरई के अनुसार, रिधान्या की शादी कविन के साथ 11 अप्रैल को हुई थी। शादी में 2.5 करोड़ रुपये खर्च किए थे। दहेज में 100 सोने के सिक्के दिए थे। कविन के हाथों में 70 लाख रुपये की लग्जरी वोल्वो कार कर चाबी सौंपी थी। 300 सोने के सिक्के देने का वादा किया था, लेकिन 100 ही उपलब्ध हो पाए तो 200 सिक्के कुछ दिन बाद देने का वादा किया था, लेकिन 10 दिन के अंदर ही वे रिधान्या को 200 सोने के सिक्के लिए प्रताड़ित करने लगे। रिधान्या शादी के बाद 15 दिन के अंदर ही मायके आ गई थी। वह काफी परेशान थी। सास आकर माफी मांगते हुए उसे वापस ले गई, लेकिन जब रिधान्या दोबारा मायके आई तो पूरी तरह टूटी हुई थी। मां-बाप बेटी को संभाल नहीं पाए और उसने मौत को गले लगाना मुनासिब समझा।

First published on: Jul 01, 2025 10:45 AM

संबंधित खबरें