New Parliament Kangana Ranaut on Women Reservation Bill: नए संसद भवन में मंगलवार को महिला आरक्षण बिल पेश किया गया। इस बिल को ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ नाम दिया गया है। इस बिल में लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित करने का प्रावधान किया गया है। जानकारी के अनुसार, इस बिल पर चर्चा के लिए बुधवार को सुबह 11 से शाम 6 बजे तक का समय अलॉट किया गया है। इस बिल पर 7 घंटे तक चर्चा होगी।
इस बिल को लेकर महिलाओं में उत्साह है। संसद के नए भवन में देश की जानी-मानी महिलाओं को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने संसद में आमंत्रित विशेष महिला सदस्यों को मिठाइयां बांटीं।
इस अवसर पर नई संसद के बाहर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कहा- नई पार्लियामेंट का पहला सेशन महिला सशक्तीकरण को लेकर समर्पित किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये ऐतिहासिक काम किया है। वह कोई भी मुद्दा रख सकते थे, लेकिन उन्होंने महिला सशक्तीकरण को चुना। मुझे लगता है कि ये पूरे देश के लिए प्रेरणा बन जाएगा।
#WATCH | Delhi: Union Minister Anurag Thakur distributes sweets to special women invitees, at the Parliament.#WomenReservationBill pic.twitter.com/DELH57SnV9
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) September 19, 2023
कंगना रनौत ने आगे कहा- आज जो हम अमृतकाल या स्वर्णिम काल को लेकर बात करते हैं ये नया संसद भवन उसकी प्रतिकृति है। इस इमारत में भारत और भारतीयता का भव्य तरीके से प्रदर्शन किया गया है।
#WATCH | Delhi: On Women's Reservation Bill, actor Kangana Ranaut says, "The first session of the new Parliament has been dedicated to women empowerment and upliftment…PM Modi has kept women as the priority…This is fantastic…" pic.twitter.com/6ufeIvpLe8
— ANI (@ANI) September 19, 2023
संसद में महिला आरक्षण बिल पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा- ”मैं महिलाओं के लंबे संघर्ष को उसके मुकाम तक पहुंचाने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहती हूं। लोकसभा में पेश किया गया महिला आरक्षण बिल हमारे देश में महिलाओं के नेतृत्व को परिभाषित करेगा। पीएम मोदी ने महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास की घोषणा की और पूरी दुनिया ने जी20 में इसे स्वीकार किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा- कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए भी महिलाओं को आरक्षण नहीं दिया।”
उन्होंने आगे कहा- “गांधी परिवार केवल अपने परिवार की महिलाओं को सशक्त बनाता है। उन्हें गरीब या दलित महिलाओं को सशक्त बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं है। ये दुख का विषय है कि आज सोनिया गांधी जानबूझकर गायब रहीं। राहुल गांधी भी पीठ दिखाकर चले गए। ये और भी खेदजनक है कि जब स्पीकर ओम बिरला ने ये घोषणा की कि क्या ‘नारी शक्ति वंदन’ बिल का सभी राजनीतिक दल समर्थन करते हैं तो ऐसे में भाजपा और एनडीए के साथियों ने अपना समर्थन दिया, जबकि कांग्रेस पार्टी ने बिल के इंट्रोडक्शन में अपना समर्थन नहीं दिया। कांग्रेस का ये दोगलापन क्यों है।
#WATCH | Delhi: On the Women's Reservation Bill, Actress Esha Gupta says, "It's a beautiful thing that PM Modi has taken this step during the first session in the new Parliament. It's a very progressive thought…I had thought of joining politics since childhood…Let's see if… pic.twitter.com/RgKjQrN8wf
— ANI (@ANI) September 19, 2023
वहीं एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने कहा- “यह अच्छी बात है कि पीएम मोदी ने नई संसद के पहले सत्र के दौरान यह पहल की है। यह प्रगतिशील सोच है। जब ईशा से राजनीति में आने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- मैंने बचपन से ही राजनीति में आने के बारे में सोचा था। देखते हैं अगर यह बिल पास हो गया तो आप मुझे 2026 में देखेंगे।”
वहीं BJP सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा- आज गणेश चतुर्थी के अवसर पर ये बिल आया है। इस बिल का बनना ही अपने आप में एक इतिहास है। नारी शक्ति बिल के लिए मैं पूरे देश की महिलाओं को बयान देना चाहती हूं।