---विज्ञापन---

देश

‘प्रलय के पैगंबर’ की भविष्यवाणी हुई सच! जानें भारत से क्या है ‘नए नास्त्रेदमस’ का कनेक्शन

16वीं सदी के नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियों से भी वाकिफ हैं, लेकिन 'नए नास्त्रेदमस' की एक भविष्यवाणी सच हो गई है, जो हाल ही में की गई थी और जो कहा गया था, वह घटनाक्रम हो चुका है। आइए इस बारे में जानते हैं...

Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Mar 15, 2025 08:58
New Nostradamus Craig Hamilton Parker
New Nostradamus Craig Hamilton Parker

New Nostradamus Prediction: देश-दुनिया और धरती को लेकर भविष्यकर्ताओं ने कई भविष्यवाणियां की हुई हैं, जो एक-एक करक सच साबित होती जा रही हैं। 16वीं सदी के नास्त्रेदमस के बाद एक और ‘नए नास्त्रेदमस’ दुनिया में मशहूर हैं, जिनके द्वारा की गई एक भविष्यवाणी सच हो गई है। इनका नाम से क्रेग हैमिल्टन है, जो प्रलय के पैगंबर नाम से भी जाने जाते हैं। क्रेग ब्रिटिश मनोवैज्ञानिक और अध्यात्मवादी विषयों के एक्सपर्ट हैं। क्रेग भविष्यवाणियां करते हुए नाड़ी ज्योतिष पद्धति का इस्तेमाल करते हैं और इस पद्धति की जड़ें भारत से जुड़ी हैं। क्रेग ने हाल ही में एक भविष्यवाणी की है, जो सच साबित हो गई।

---विज्ञापन---

समुद्र में जहाज के साथ हादसा होने की भविष्यवाणी

क्रेग ने भविष्यवाणी की थी कि नॉर्थ सी (North Sea) में एक मालवाहक जहाज विशालकाय तेल टैंकर से टकराएगा और समुद्र में तेल ही तेल फैल जाएगा, जो जानलेवा साबित हो सकता है। गत 4 मार्च को एक YouTube वीडियो में उन्होंने यह भविष्यवाणी की थी और 7 दिन बाद 11 मार्च को MV सोलोंग मालवाहक जहाज तेल टैंकर MV स्टेना इमैकुलेट से टकरा गया, जो 18000 टन जेट ईंधन ले जाने वाला अमेरिकी तेल टैंकर था। वीडियो में हैमिल्टन-पार्कर ने कहा था कि उन्होंने एक जहाज या किसी चीज को संकट में देखा और उन्हें लगा कि जल्द ही समुद्र जहाज हादसे का शिकार होने वाला है।

हालांकि उन्होंने स्पष्ट नहीं था कि यह तेल टैंकर है या यात्रियों का जहाज, लेकिन समुद्र में जहाज के साथ हादसा हो सकता है, जिससे प्रदूषण फैलेगा। यह सच साबित हो गया और 11 मार्चको जब स्टेना इमैक्युलेट तेल टैंकर ने हंबर नदी पर किलिंगहोल्म बंदरगाह पर जगह खाली होने का इंतज़ार करते हुए लंगर डाले, तब यह छोटे MV सोलोंग जहाज से टकरा गया, जिससे भयंकर अग्निकांड और विस्फोट हुआ। विस्फोट इतना भयानक था कि अंतरिक्ष से भी धुंआ देखा जा सकता था। बचाव दल ने सोलोंग से 13 चालक दल के सदस्यों को बचाने में कामयाबी हासिल की, जबकि एक क्रू मेंबर की मौत हो गई। स्टेना इमैक्युलेट के सभी 13 क्रू मेंबर्स को बचा लिया गया था।

---विज्ञापन---

नए नेस्त्रादमस का चौंकाने वाला दावा

बता दें कि हैमिल्टन-पार्कर अपनी पत्नी जेन के साथ मिलकर भविष्यवाणियां करते हैं। उन्होंने पहले COVID-19 महामारी, ब्रेक्सिट, महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मौत और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या के प्रयास की भविष्यवाणी की थी, जो सच साबित हुई हैं। हैमिल्टन-पार्कर दावा करते हैं कि उन्होंने 20 साल की उम्र में भारतीय उपमहाद्वीप का दौरा किया था, जहां उन्होंने प्राचीन भारतीय भविष्यवाणी पद्धतियां सीखीं।

इसके बाद उन्होंने भविष्यवाणियां करनी शुरू कर दीं। उन्होंने 16वीं सदी के महान भविष्यकर्ता नास्त्रेदमस के नाम पर अपना सरनेम रखा, जो फ्रांसीसी ज्योतिषी और चिकित्सक थे। उन्होंने एडोल्फ हिटलर के सत्ता में आने, 11 सितंबर 2001 को अमेरिका में आतंकी हमले और साल 2020 में COVID-19 महामारी फैलने जैसी भविष्यवाणी की थीं।

First published on: Mar 15, 2025 08:39 AM

संबंधित खबरें