New Covid variant XEC: देश में कोरोना वायरस का खतरा फिर मंडराने लगा है, दरअसल, हाल ही में कोविड 19 का नया वेरिएंट XEC मिला है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये वेरिएंट सबसे पहले जर्मनी में मिला, फिर ये धीरे-धीरे पूरे यूरोप में फैल रहा है। कैलिफोर्निया के स्क्रिप्स रिसर्च ट्रांसलेशनल इंस्टीट्यूट के डॉ. एरिक टोपोल के अनुसार ये घातक वेरिएंट है और लोगों को इससे बचाव करने की जरूरत है।
लोगों को सलाह है कि वह मास्क लगाकर रहें और बुखार होने पर डॉक्टर से परामर्श करें। फिलहाल इस नए वेरिएंट का इंडिया में कोई मरीज सामने नहीं आया है। लेकिन हेल्थ मिनिस्ट्री इस पर नजर बनाए हुए है। जर्मनी समेत जिन देशों में ये फैला है वहां इसके मरीजों की निगरानी की जा रही है। इतना ही नहीं इन देशों से इंडिया आ रही उड़ानों का ब्यौरा एकत्रित किए जाने पर विचार हो रहा है।
All the symptoms of new XEC #Covid variant and how to protect yourself https://t.co/MIx2HcEMD9 The XEC Covid variant has spread rapidly across the globe and health experts are now predicting it will become the dominant strain – here’s everything you need to know about it
— Dr. Aliya Shah (@aliya_Hshah) September 15, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: क्या आप भी पीरियड में लेती हैं ये दवा? लीवर को पहुंचा रही नुकसान; सरकार ने जारी की चेतावनी
इन देशों में नए वेरिएंट के मरीजों की हुई पहचान
दुनियाभर के डॉक्टर इस नए वेरिएंट की निगरानी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि XEC का इससे पहले सामने आए वेरिएंट से मिलान कर उसकी जांच की जा रही है। फिलहाल इससे किसी के मरने की सूचना नहीं है। जानकारी के अनुसार नीदरलैंड, स्पेन, डेनमार्क, बर्लिन और इजरायल आदि देशों में इस नए वेरिएंट के मरीजों की पहचान की गई है।
अस्पतालों में कोविड प्रोटोकॉल लागू
इस नए वेरिएंट के बाद यूके के कुछ अस्पतालों में कोविड प्रोटोकॉल लागू कर दिए गए हैं। आंकड़ों के अनुसार यहां हर हफ्ते कोविड के मरीजों में 4.3% का इजाफा हो रहा है। बीते अगस्त में यूके में कोविड से 102 लोगों की मौत हुई है। जानकारी के अनुसार वर्तमान में इंग्लैंड के अलग-अलग अस्पतालों में कोविड 19 के कुल 1465 मरीज भर्ती हैं। इस नए वेरिएंट में तेज बुखार, लगातार खांसी, गंध या स्वाद की क्षमता में कमी आना, सांस लेने में परेशानी, थकान, शरीर और सिर में दर्द आने जैसे लक्षण हैं।
ये भी पढ़ें: नींद में हार्ट अटैक की असली वजह और शुरुआती संकेत क्या? विकास सेठी के निधन से उठे सवाल