---विज्ञापन---

देश

Adolescence सीरीज इंडियन पैरेंट्स को क्यों आ रही पसंद? फिल्म मेकर भी हैं हैरान

नेटफ्लिक्स की नई ब्रिटिश क्राइम ड्रामा सीरीज Adolescence भारत में चर्चा का विषय बनी हुई है। जानें कि यह सीरीज भारतीय माता-पिता को इतनी क्यों पसंद आ रही है और इसमें दिखाए गए इंसेल कल्चर और साइबर बुलिंग के खतरों को कैसे उजागर किया गया है।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Mar 24, 2025 23:26

नेटफ्लिक्स की नई सीरीज Adolescence लोगों को खूब पसंद आ रही है। इसे जैक थॉर्न और स्टीफन ग्राहम ने बनाया है और फिलिप बरेंटिनी ने निर्देशित किया है। यह ब्रिटिश क्राइम ड्रामा 13 मार्च 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई, जिसके बाद से ही यह दुनिया भर में चर्चा का विषय बनी हुई है। भारत में भी इसे जमकर पसंद किया जा रहा है, लेकिन सवाल यह है कि भारतीय माता-पिता को यह सीरीज इतनी अधिक क्यों पसंद आ रही है?

इस सीरीज में कुल चार एपिसोड हैं, जिन्हें वन-शॉट फॉर्मेट में फिल्माया गया है। यह सीरीज अपनी दमदार कहानी, शानदार तकनीक और बेहतरीन एक्टिंग के कारण न केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में सराही जा रही है। यह कहानी एक 13 साल के लड़के पर आधारित है, जिस पर अपने स्कूल की एक लड़की की हत्या का आरोप है और वह सीसीटीवी में कैद हो जाता है। इस क्राइम की जांच से एपिसोड की शुरुआत होती है, जिसमें माता-पिता के रवैये, पुरुषों के अधिक क्रोध और बच्चों के दिमाग पर पड़ने वाले इंटरनेट के खतरनाक प्रभाव को उजागर किया गया है।

---विज्ञापन---

भारतीय माता-पिता को क्यों पसंद आ रही है यह सीरीज?

भारत में बच्चे काफी हद तक मोबाइल पर निर्भर हो चुके हैं। ऐसे में यह सीरीज भारतीय माता-पिता के लिए एक सटीक चेतावनी साबित हो रही है। आज के बच्चे गेमिंग, सोशल मीडिया और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म का उपयोग बगैर किसी निगरानी के कर रहे हैं, जिससे उनके मानसिक और शारीरिक विकास पर असर पड़ रहा है।

भारतीय माता-पिता यह महसूस करते हैं कि उनके बच्चे मोबाइल में खो जाते हैं, जिसके कारण उनकी आंखों और मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। हालांकि, अधिकतर माता-पिता के पास बच्चों को इससे दूर करने का कोई समाधान नहीं है। इस वेब सीरीज में इन्हीं महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया गया है। खासतौर पर भारतीय माता-पिता के लिए यह एक चेतावनी है कि बच्चों का पालन-पोषण केवल उनकी पढ़ाई और नंबर तक सीमित नहीं है, बल्कि उन्हें इंटरनेट के खतरों से भी बचाना जरूरी है।

---विज्ञापन---

Adolescence सीरीज की कहानी

Adolescence एक 13 साल के छात्र जेमी मिलर की कहानी है, जिस पर उसकी सहपाठी केटी लियोनार्ड की हत्या का आरोप है। इस घटना के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया जाता है। जब पुलिस जांच शुरू करती है, तो एक खतरनाक और माता-पिता की आंखें खोल देने वाली सच्चाई सामने आती है।

जांच में खुलासा होता है कि जेमी सोशल मीडिया पर इंसेल कल्चर से जुड़े साइबर बुलिंग का शिकार हुआ है। केटी ने सोशल मीडिया पर जेमी को इंसेल कहकर उसका मजाक उड़ाया था, जिससे जेमी बेहद आक्रोशित था। इस सीरीज में जेमी की मानसिकता, सामाजिक दबाव और उसके टूटे हुए परिवार की स्थिति को दर्शाया गया है।

क्या है इंसेल (Incel)?

इंसेल (Incel) शब्द “इनवॉलंटरी सेलिबेट” (Involuntary Celibate) का संक्षिप्त रूप है। यह उन लोगों के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जो चाहते हुए भी खुद को रोमांटिक या यौन संबंध बनाने में असमर्थ मानते हैं। इस समुदाय से जुड़े लोग अक्सर महिलाओं को दोष देते हैं और उन्हें एक वस्तु के रूप में देखते हैं। वे महिलाओं का अपमान करते हैं और कई बार हिंसक विचारधाराओं को बढ़ावा देते हैं।

Adolescence सीरीज इसी तरह के संवेदनशील मुद्दों को उठाती है और माता-पिता के लिए यह एक महत्वपूर्ण संदेश देती है कि बच्चों को इंटरनेट की खतरनाक दुनिया से बचाना बेहद जरूरी है।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Mar 24, 2025 11:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें