IMD Weather Forecast: उत्तर भारत और पूर्वोत्तर भारत में घनी धुंध छाने के साथ शीतलहर चलने से पाला पड़ रहा है. दक्षिण और पश्चिम भारत में मौसम शुष्क होने के सा-साथ गर्म है. हालांकि 30 दिसंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है, जो सिर्फ हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा, यानी तीनों पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पहाड़ों पर बर्फबारी होने के साथ-साथ मैदानों बारिश होने की संभावना है.
Daily Weather Briefing English (27.12.2025)
Dense to Very Dense Fog very likely at isolated places over Assam & Meghalaya, Haryana, Chandigarh & Delhi, Himachal Pradesh, Punjab and Uttar Pradesh till morning hours of 28th December.
YouTube : https://t.co/NSLWZC2zXL
Facebook… pic.twitter.com/zTfAMSStxy---विज्ञापन---— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 27, 2025
बारिश होने की अभी कोई संभावना नहीं
उत्तर भारत और पूर्वोत्तर भारत में कहीं बारिश होने की संभावना नहीं है. दिल्ली में भी इस हफ्ते घनी धुंध छाने से विजिबिलिटी जीरो रह सकती है. दिन में हल्के बादल छाए रह सकते और धूप भी निकल सकती है, वहीं रातें ज्यादा ठंडी होंगी. उत्तर प्रदेश के करीब 25 जिले घने कोहरे के साथ पाले की चपेट में हैं और ट्रेनों के साथ-साथ उड़ानें भी लेट हो रही हैं. बिहार के 32 जिलों पाला पड़ रहा है. संपूर्ण क्रांति, तेजस, राजधानी समेत कई ट्रेनों लेट हैं.
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल में माइनस पारा
कश्मीर में तापमान 0 डिग्री से नीचे पहुंच गया है. श्रीनगर में -2.6 और हिमाचल प्रदेश में -4.2 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ है. पंजाब के सभी जिले घनी धुंध और शीतलहर का कहर झेल रहे हैं. अमृतसर-जालंधर में विजिबिलिटी जीरो होने से उड़ानें प्रभावित हो रही हैं. वहीं हरियाणा के सभी जिले सूखी ठंड और पाले की चपेट में हैं. न्यू ईयर तक घनी धुंध के साथ ठिठुरन भरा पाला पड़ सकता है. कुल मिलाका आधे से ज्यादा देश में मौसम शुष्क रहेगा.
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) December 27, 2025
दिल्ली-NCR में आज कैसी है एयर क्वालिटी?
ग्रैप-4 की पाबंदियां हटने से दिल्ली की हवा फिर बिगड़ने लगी है और कई इलाकों में AQI 400 से ज्यादा है. आज सुबह 6 बजे दिल्ली का AQI 391 था, वहीं आनंद विहार में 445 और दिल्ली एयरपोर्ट पर 321AQI दर्ज किया गया. चांदनी चौक (415), जहांगीरपुरी (430), शादिपुर (443) और वजीरपुर (443) AQI रिकॉर्ड हुआ. वहीं राजधानी दिल्ली में एक बार फिर घना कोहरा छाया हुआ है. एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी जीरो होने से फ्लाइट लेट हैं.
दिल्ली-NCR में इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम?
बीते दिन दिल्ली का अधिकतम तापमान 22.2 और न्यूनम तापमान 7.8 रिकॉर्ड हुआ. मौसम विभाग ने इस हफ्ते दिल्ली में भी घना कोहरा छाने और शीतलहर चलने का अलर्ट दिया है. दिन में धूप निकल सकती है, लेकिन सुबह-शाम कोहरा और कोल्ड वेव चलने से ठिठुरन रहेगी. इस हफ्ते आसमान में बादल भी छाए रहेंगे. हालांकि बारिश होने की संभावना नहीं है, लेकिन अगर बारिश हो जाए तो हवा में जमा हुए प्रदूषक साफ होने से प्रदूषण खत्म हो जाएगा.
Realised weather during past 24 hours ending at 0830 hours IST of today, the 27th December, 2025:
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 27, 2025
❖ Dense to very Dense fog (visibility <50 m) prevailed in some/many parts of Punjab, Haryana, Chandigarh and Uttar Pradesh; in isolated pockets of Jammu division, Assam, Himachal… pic.twitter.com/S6CxXXLEy8
एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव, दूसरा एक्टिव होगा
IMD के अनुसार, पछुआ हवाओं के रूप में एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है. उत्तर-पूर्वी भारत में पछुआ हवाओं वाली जेट स्ट्रीम भी चल रही है, जिसकी स्पीड 125 समुद्री मील है. इसके अलावा 30 दिसंबर को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना भी है. इनके असर से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 30 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच बारिश और बर्फबारी होने की प्रबल संभावना है.
इन राज्यों में कोहरे और शीतलहर का अलर्ट रहेगा
27 से 31 दिसंबर के बीच अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में गरज और चमक के साथ तेज हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटा) चलने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश में 30 दिसंबर से 1 जनवरी तक, पूर्वी मध्य प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश में 29 दिसंबर को, जम्मू में 29-30 दिसंबर को, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में 29 से 31 दिसंबर के बीच, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, ओडिशा में 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक कोहरा छा सकता है.
पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में 29 से 31 दिसंबर तक की रात तक घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 29 से 30 दिसंबर के बीच शीतलहर चलने की प्रबल संभावना है.










